Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare | Online Apply Here

Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana | Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana List 2018 | Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar in Hindi | Online Apply for Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana |

Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare in Hindi
बिहार राज्य फसल सहायता योजना

बिहार के लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के किसानों की परेशानियों को कम करने के मकसद से Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar को लागू कर दिया है।

यह योजना इतनी अच्‍छी है, इसे बिहार के किसान बहुत पसंद कर रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिये अब तक 6,43,208 से ज्‍यादा किसान आवेदन कर चुके हैं।

Bihar Rajaya Fasal Sahayta Yojana के तहत यदि किसी पंजीकृत किसान की उपज में 20 प्रतिशत की कमी आती है, तो सरकार ऐसे किसान को प्रति हेक्‍टेयर 7500 रूपये की धनराशि प्रदान करती है।

इस योजना में प्रतिवर्ष 4 प्रमुख फसलों के लिये अलग अलग पंजीकरण किये जा रहे हैं। इस समय खरीफ की फसल के लिये Fasal Bima Sahayata Yojana के तहत पंजीकरण किये जा रहे हैं।

इस योजना में खरीफ की फसल के लिये पंजीकरण अक्‍तूबर 2018 के अंतिम सप्‍ताह तक जारी रहेंगें। इसलिये आप अपना पंजीकरण समय रहते आसानी से कर सकते हैं।

Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar के लाभ

  • बिहार के किसानों को प्रीमियम रहित Bima Yojana का लाभ मिलेगा।
  • किसी किसान की उपज में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की जाती है, तो प्रति हेक्‍टेयर 7500 रूपये की धनराशि Fasal Bima Sahayata Yojana के तहत प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से लाभान्वित किसानों को अगली फसल करने के लिये प्रोत्‍साहित किया जाएगा।
  • यदि किसी किसान की उपज में क्षति 20 प्रतिशत से अधिक है, तो उसे प्रति हेक्‍टेयर 10,000 रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • साहूकारों व निजी क्षेत्र से कर्ज लिये जाने की प्रवृत्ति पर लगाम लग सकेगी।
  • कर्ज में डूबे रहने वाले किसानों को आर्थिक मजबूती का अहसास हो सकेगा।

Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिल सकता है।
  • बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।
  • प्रतिकूल मौसम जैसे बाढ़, सूखा व ओलावृष्टि के कारण खराब होने फसल के लिये ही सहायता प्रदान की जाती है।

Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड अनिवार्य से होना चाहिए।
  • भूस्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) होना अनिवार्य है।
  • स्‍व घोषणा पत्र
  • गैर रैयत किसानों को स्‍व घोषणा पत्र देना होगा।
  • आवेदक की फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक की फोटो कॉपी

Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana के दस्‍तावेज अपलोड करने के लिये जरूरी साइज

  • भू स्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र की फाइल 1 MB से अधिक न हो।
  • स्‍व घोषणा प्रमाण पत्र की फाइल 400 KB से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की फोटो फाइल 50 KB से कम होनी चाहिए।
  • मतदाता पहचान पत्र की फाइल पीडीएफ प्रारूप में 400 KB से कम होनी चाहिए।
  • Bank Passbook की फाइल पीडीएफ प्रारूप में तथा 400 KB से कम होनी चाहिए।
  • आवास / निवास प्रमाण पत्र की फाइल पीडीएफ प्रारूप में तथा 400 KB से कम होनी चाहिए।

Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare

Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Me Avedan Online किया जाना जरूरी है। इसके लिये आपको बिहार के सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Registration कराना होगा।

आप जैसे ही बिहार सरकार की वेबसाइट पर पहुचेंगें तो Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Online Form खुल जाएगा। यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।

अगले स्‍टेप में आपको विस्‍तार से फार्म ठीक प्रकार से भरना है और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करना है।

पूरा फार्म भर जाने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करना होगा।

Kharif 2018 Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar Me पंजीकरण करने की अंतिम तिथि

बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना में इस समय खरीफ 2018 के लिये पंजीकरण किया जा रहा है।

आप खरीफ 2018 में अपना पंजीकरण 31/10/2018 तक करा सकते हैं। याद रखें कि यह अंतिम तिथि है खरीफ Fasal Bima Sahayata Yojana Bihar में अपना निबंधन कराने की।

Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana List

यदि आप बिहार फसल बीमा सहायता योजना में किये गए आवेदनों की लिस्‍ट देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

आप जैसे ही ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आपको बिहार राज्‍य के सभी जिलों की सूची दिखाई पड़ेगी।

ऐसे में अब आप जिस जिले से संबंधित हैं, उस जिले के लिंक पर क्लिक करके सभी आवेदन देखे जा सकते हैं और अपने आवेदन की भी यथास्थिति ज्ञात की जा सकती है।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment