Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh Me Avedan Kaise Kare | रजिस्ट्रेशन

Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh | Uttar Pradesh Kisan Uday Pump Yojana | Kisan Uday Pump Yojana UP | Kisan Uday Pump Yojana Registration Form | Online Apply for Kisan Uday Yojana |

उत्‍तर प्रदेश के किसानों के 1 बड़ी खुशखबरी है, क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश सरकार किसानों को नई योजना का तोहफा देने जा जा रही है।

इस योजना का नाम Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh है। इस योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिये पंप प्रदान किये जाएंगे।

Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh Me Avedan Kaise Kare in Hindi
किसान उदय पंपसेट योजना

किसान उदय योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार अनुदान के रूप में 5 से 7.5 BHP की क्षमता वाले एनर्जी एफिशियंट पंप देगी।

असल में इस योजना के तहत किसानों के पास पहले से मौजूद पंपों को नये एनर्जी एफिशियंट पंप से बदल रही है। जिसकी वजह से बिजली की अधिक खपत करने वाले पंपों को नए एनर्जी एफिशियंट पंपों से पूरी तरह बदल दिया जाएगा।

यह योजना वर्ष 2018 से विधिवत रूप से संचालित की जा रही है, और इस योजना के तहत निर्धारित किये जाने वाले सभी लक्ष्‍यों को 2022 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh के लाभ

  • किसान उदय योजना के तहत मिलने वाले पंपों से बिजली की खपत में भारी कमी आएगी।
  • बिजली कंपनी ही 5 सालों तक इन पंपों के रखरखाव के लिये जिम्‍मेदार होगी।
  • रखरखाव की जिम्‍मेदारी बिजली कंपनियों की होने की वजह से पंपों के मेंटेनेंस पर किसानों को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
  • सबसे पहले इस योजना का लाभ बागपत के किसानों को मिलना शुरू हुआ है। यहां योजना के सफल होने के बाद अन्‍य चयनित जिलों के किसानों को उदय योजना के तहत पंप मिलना शुरू हो जाएंगें।
  • बिजली की बचत करने के सरकार इस योजना को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा देने जा रही है।
  • ऊर्जा की बचत होने से किसानों का ऊर्जा के उपभोग पर किये जाने वाले खर्च में भारी कमी आएगी और किसान पहले से बेहतर ढंग से खेतीबाड़ी का कार्य कर पाएंगे।

Uttar Pradesh Kisan Uday Pump Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ वही किसान उठा पायेंगें जो मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के निवासी हैं।
  • आवेदक के पास सिंचाई के लिये पहले से कोई पंप नहीं होना चाहिए।
  • किसान के पास ऊर्जा की भारी खपत करने वाला पुराना पंप हो तो किसान पात्र माना जा सकता है।
  • इस योजना के तहत केवल किसान ही आवेदन कर सकते हैं।

Kisan Uday Yojana Pump Set का वितरण किन जिलों में शुरू किया गया है

किसान उदय योजना के तहत पंपसेट का वितरण निम्‍न जिलों में शुरू किया गया है। सूची को ध्‍यान से देखें।

  • अलीगढ़
  • अंबेडकरनगर
  • गाजीपुर
  • गोरखपुर
  • मथुरा
  • वाराणसी

Uttar Pradesh Kisan Uday Pump Yojana के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • उत्‍तर प्रदेश का निवास प्रमाणपत्र
  • किसान के खेत की खसरा खतौनी
  • मतदाता पहचान पत्र व कुछ अन्‍य दस्‍तावेज मांगें जाने पर उपलब्‍ध कराने होंगे

Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh Me Avedan Kaise

Kisan Uday Yojana में अभी Online आवेदन करने की व्‍यवस्‍था नहीं है। लेकिन यह व्‍यवस्‍था सरकार जल्‍दी ही करने जा रही है।

लेकिन सरकार ने इस योजना को पहले से ही उत्‍तर प्रदेश के 6 जिलों में लागू कर दिया है। जिनके बारे में आपको ऊपर बताया गया है।

यदि आप इन जिलों के निवासी हैं और आप Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh का लाभ उठाने के लिये Registration करना चाहते हैं, तो आप अपने जिले कृषि विभाग तथा सिंचाई विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

इन विभागों से आपको किसान उदय पंपसेट योजना का फार्म मिल जाएगा। जिसे भर कर आपको संबंधित विभाग में जमा करना है।

फार्म के जमा कर देने के बाद आपके द्धारा जमा किये गये आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और फिर यदि आप पात्र पाये जाते हैं तो आपको किसान उदय पंपसेट दे दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Kisan Uday Pump Yojana Uttar Pradesh Me Avedan Kaise Kare | रजिस्ट्रेशन”

Leave a comment