Nalkoop Yojana UP Me Asthayi Fasli Electrical Connection Kaise Le

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने उत्‍तर प्रदेश के किसानों के लिये Asthayi Nalkoop Yojana 2018 लागू कर दी है। इस योजना को मध्‍यप्रदेश की तर्ज पर लागू किया गया है।

Nalkoop Yojana UP Me Asthayi Fasli Electrical Connection Full Information Hindi Me
अस्थायी फसली कनेक्शन योजना उत्तरप्रदेश

इससे पहले प्रदेश के किसानों को स्‍थायी नलकूप कनेक्‍शन दिये जाते थे। जिसकी वजह से किसानों को साल भर Light Bill चुकाना पड़ता था।

लेकिन अब योगी सरकार ने राज्‍य के किसानों को Asthayi Nalkoop Yojana 2018 के तहत बड़ी राहत प्रदान की है।

अब यूपी के ऐसे किसान अपने खेतों में 1 या 2 फसल करते हैं, वह Asthayi Nalkoop Yojana UP के तहत Fasli Electrical Connection ले सकते हैं।

Asthayi Nalkoop Yojana क्‍यों लांच की गई

उत्‍तर प्रदेश में स्‍थायी Nalkoop Connection ही किसानों को प्रदान किये जाते थे। जबकि पड़ोसी राज्‍य मध्‍यप्रदेश में किसानों को Asthayi Nalkoop Connection दिये जाने की व्‍यवस्‍था थी।

इसलिये प्रदेश के किसान लंबें समय से यह मांग कर रहे थे, कि उन्‍हें भी मध्‍यप्रदेश की तरह Asthayi Nalkoop के तहत Fasli Electrical Connection दिये जायें।

अपने खेतों में 1 फसल करने वाले किसानों की इस मांग पर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से विचार किया और Asthayi Fasli Connection Yojana को अपनी मंजूदी दे दी।

Asthayi Fasli Connection Yojana 2018 लागू होते ही नई गाइडलाइन नलकूप विभाग बिजली विभाग के पास गई है। जिसके तहत किसानों को Electrical Connection को दिये जा रहे हैं।

Nalkoop Yojana Fasli Electrical Connection के उद्देश्य

  • जितनी अवधि के लिये Electrical Connections की जरूरत है, सिर्फ उतनी ही अवधि के लिये बिजली कनेक्‍शन जारी करना।
  • किसानों को सहूलियत प्रदान करना।
  • जितनी बिजली का उपयोग उतना ही Electricity Bill लिया जाना सुनिश्‍चत करना।
  • बिजली के कर्ज से मुक्ति दिलाना।
  • Asthayi Fasli Connection Yojana UP से किसानों की तरक्‍की में सहयोग करना।

Nalkoop Yojana UP के लिये पात्रता

  • Fasli Electrical Connection में किसान ही आवेदन कर सकते हैं।
  • किसान का उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • किसान का खेत उत्‍तर प्रदेश में ही होना चाहिए।

Nalkoop Yojana के तहत Fasli Electrical Connection पाने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • खसरा खतौनी की नकल

Nalkoop Yojana UP Me Asthayi Fasli Electrical Connection Kaise Le

उत्‍तर प्रदेश में Nalkoop Yojana के तहत Fasli Electrical Connection दिये जाने के दिशा निर्देश उ.प्र. शासन के द्धारा जारी कर दिये गये हैं।

लिहाजा पूरे उत्‍तर प्रदेश विशेष रूप से बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर आदि जिलों में Asthayi Fasli Connection Yojana 2018 के तहत बिजली कनेक्‍शन किसानों को दिये जा रहे हैं।

इस योजना में Online Apply करने की सुविधा नहीं है। इसलिये आपको नलकूप विभाग के माध्‍यम से अपने टयूबवेल के लिये Asthayi Fasli Electrical Connection लेना होगा।

इस योजना के तहत ऐसे जिलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जहां के किसान केवल रबी की फसल ही करते हैं, या फिर अपने खेत में 2 फसलें करते हैं।

इसलिये किसान नलकूप योजना उत्‍तर प्रदेश के तहत बिजली विभाग व नलकूप विभाग के कार्यायल में जाकर अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? जरूर बतायें। हम आपको बोरिंग योजना उत्‍तर प्रदेश, निशुल्‍क बोरिंग योजना, लघु सिंचाई योजना, निशुल्‍क बोरिंग योजना 2018 आदि की जानकारी आपको समय समय पर प्रदान करते रहेंगें। तब तक प्रतीक्षा कीजिए।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment