Online Jati Praman Patra कैसे बनायें | जाति प्रमाणपत्र उत्तरप्रदेश

Online Jati Praman Patra | Jati Praman Patra Online Form | UP Me Jati Praman Patra Kaise Banwaye | Jati Praman Patra Form Download | Caste Certificate Verification |

What is Caste Certificate | ( Online Jati Praman Patra ) जाति प्रमाण पत्र क्‍या है

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि भारत में सैंकड़ों जातियां हैं। इन जातियों में से कुछ जातियां आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। ऐसे ही आर्थिक रूप से कमजोर जातियों के लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से Online Jati Praman Patra बनाया जाता है।

Caste Certificate को हिंदी में जाति प्रमाण पत्र कहते हैं। इस प्रमाण पत्र से किसी भी व्‍यक्ति की यह पहचान हो जाती है, कि उसका संबंध किस जाति से है।

आप इसे सरल भाषा में जातिसूचक प्रमाण पत्र भी कह सकते हैं। इस प्रमाण पत्र की भारत के सभी राज्‍यों में उपयोगिता है और यह सभी राज्‍यों में बनाया और काम में लिया जाता है।

Online Jati Praman Patra Kis Kaam Aata hea | Importance of Caste Certificate in 2023

जाति प्रमाण पत्र बहुत काम आता है। यह 1 इतना महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज है, कि इसके बिना देश की बहुत बड़ी आबादी का काम ही नहीं चलता है।

Online Jati Praman Patra Kaise Banaye Hindi Me Puri Jankari
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने की पूरी जानकारी

देश में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ी जातियों के लिये तरह तरह की योजनायें चलाई जाती हैं। इन जातियों को शिक्षा एवं रोजगार में आरक्षण भी दिया जाता है।

साथ ही केंद्र व राज्‍य सरकारों के द्धारा चलाई जा रहीं Social Welfare योजनाओं का लाभ भी जाति प्रमाण पत्र दिखाये बगैर नहीं मिलता है।

यदि आप SC/ST अथवा पिछड़ी जातियों से संबंध रखते हैं, तो आपको Jati Praman Patra अनिवार्य रूप से बनवाना होगा।

तभी आप शिक्षा, सरकारी नौ‍करियों में आरक्षण, छात्रवृत्ति आदि का लाभ उठा सकते हैं। चूंकि दलित एवं पिछड़ी जातियों के लिये अलग से Sarkari Yojnaye चलाई जाती हैं। इसलिये जाति प्रमाण पत्र बनवाना और देना आवश्‍यक हो जाता है।

Online Jati Praman Patra Uttar Pradesh में बनवाने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड नंबर
  • नवीनतम फोटो अपलोड करने के लिये
  • राशन कार्ड की कॉपी अपलोड करने के लिये
  • स्‍वप्रमाणित घोषणा पत्र की कॉपी अपलोड करने के लिये
  • पार्षद / वार्डेन / ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करने के लिये
  • मोबाइल नंबर

Online जाति प्रमाणपत्र UP बनाने के लिये इन प्रमाण पत्रों को संलंग्‍न करना होगा

  • फोटो
  • राशनकार्ड
  • स्‍वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पार्षद, वार्डेन अथवा ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र
  • अन्‍य कोई दस्‍तावेज विकल्‍पों में से चुनना होगा।

Online Jati Praman Patra बनाने के लाभ

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने के बहुत लाभ हैं। नीचे दिये गये बिंदुओं को ध्‍यान से पढ़ें

  • Online Caste Certificate बनाने से आपको तहसीलों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • तहसील में बैठे दलालों को अतिरिक्‍त पैसा नहीं देना पड़ता है।
  • जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन एप्‍लाई करने के बाद 30 दिन के भीतर मिल जाता है।

Online Jati Praman Patra Kaise Banaye | जाति प्रमाण पत्र उत्‍तरप्रदेश

Online Jati Praman Patra के लिये Online Apply करना बहुत ही आसान है। यदि आप घर बैठे ही उत्‍तर प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना चाहते हैं।

तो सबसे पहले आपको E District पर सि‍टीजन लॉगिन के लिये खुद को रजिस्‍टर करना होगा। सिटीजन लॉगिन करने का तरीका जानने के लिये नीचे दिये गए लिंक वाली पोस्‍ट को पढ़ें।

जाति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले आप सिटीजन लॉगिन करें। उस के बाद मेनू बार में दिखाई पड़ रहे ‘’आवेदन भरें’’ विकल्‍प पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगें तो आपको एक पेज नजर आएगा। जिसको स्‍क्रॉल करके आप जाति प्रमाण पत्र चुनें और जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फार्म भरें विकल्‍प पर क्लिक करें।

Jati Praman Patra Online Form Uttar Pradesh Hindi Me
फार्म ऐसे भरें

इतना करते ही आप सीधे Jati Praman Patra Online Form पर पहुंच जाएंगें। अब आप सावधानी से इस फार्म को भरना शुरू करें।

जाति प्रमाण पत्र Form इन बिंदुओं के आधार पर भरा जाता है।

  • सबसे पहले सेवा का प्रकार चुनें।
  • प्रार्थी का नाम भरें।
  • पिता अथवा पति का नाम भरें।
  • माता का नाम भरें।
  • पता, मकान नंबर, मोहल्‍ला आदि दर्ज करें।
  • जनपद, तहसील, ग्राम आदि भरें।
  • मोबाइल नंबर डालें।
  • प्रमाण पत्र बनाने का कारण बतायें।
  • जाति उपजाति का चुनाव करें।
  • बतायें पहले कभी जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ है या नहीं।
  • शुल्‍क जमा कर दिया है तो जानकारी दें।
  • इसके बाद आधार नंबर डालें।

इतनी जानकारी भर देने के बाद आपको कुछ दस्‍तावेज संलग्‍न करने होंगें। इन्‍हें आप स्‍कैन करके अपलोड कर सकते हैं। इन दस्‍तावेजों के बारे में आपको ऊपर बताया जा चुका है।

आप Choose File के जरिये सभी दस्‍तावेज आसानी से अपलोड कर सकते हैं। जब सारे दस्‍तावेज अपलोड हो जाएं तो दर्ज करें पर क्लिक करें। इस प्रकार आप अपना जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र ऑनलाइन सफलता पूर्वक एप्‍लाई कर पायेंगें।

आवेदन करने के बाद आपको तहसील से जाति प्रमाण पत्र 30 दिनों के भी बना कर दे दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Online Jati Praman Patra कैसे बनायें | जाति प्रमाणपत्र उत्तरप्रदेश”

Leave a comment