Sauchalay List Kaise Check Kare 2023 | शौचालय लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

Sauchalay List Kaise Nikale | Sochalay List Kaise Dekhe 2023 | UP Sochalay List Kaise Dekhe | How to Find Sauchalay List | Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List |

पूरे देश में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच किये जाने की परंपरा के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत भारत सरकार की ओर से शौचालय निर्मांण के लिये अनुदान दिया जा रहा है।

Sauchalay Grant के रूप में दी जाने वाली इस राशि से लोगों को अपने घरों में ही शौचालय निर्मांण के लिये प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

असल में भारत के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों में भी खुले में शौच किये जाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।

इस परंपरा के चलते महिलाओं को भी खुले में शौच करने के लिये जंगल में, खेतों में तथा शहरी इलाकों में ऐसी सड़कों या मैदानों में शौच करने के लिये जाना पड़ता है, जो सुनसान होती हैं।

पूरे भारत में खुले में शौच करने गयीं महिलाओं के साथ कई बार दुष्‍कर्म होने जैसे घटनायें सामने आती हैं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में शौचालयों के निर्मांण की योजना शुरू की थी। जिसकी Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List  के बारे में आज हम आपको विस्‍तार से बताने जा रहे हैं

What is Sauchalay List : शौचालय लिस्‍ट क्‍या है

Sauchalay List Kaise Check Kare 2018 Hindi Me Full Information
शौचालय लिस्ट

एक बार जब आप अपने घर में Sauchalay बनाने के लिये आवेदन करते हैं और जब आपका शौचालय के लिये किया गया आवेदन स्‍वीकृत हो जाता है। तो आपका शौचालय पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय के डाटा में संग्रहीत कर लिया जाता है।

जिसके बाद आप Sauchalay List UP 2023 Gramin में अपने शौचालय को खोज सकते हैं। साथ ही यह पता लगा सकते हैं कि आपका शौचालय निर्मांण के लिये किया गया आवेदन पत्र किस चरण में है।

शौचालय लिस्‍ट ग्रामीण व शहरी Kaise Check Kare 2023 | शौचालय लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें

अब मैं आपको Sauchalay List Check करने का सब से Best तरीका आपको बताने जा रहा हूं। जिसके जरिये आप स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्‍वीकृत शौचालयों की राज्‍यवार, जिलावार तथा ब्‍लॉक स्‍तर की लिस्‍ट को घर बैठे ही देख सकते हैं।

शौचालय लिस्‍ट 2023 को देखने के लिये आपको सबसे पहले Ministry of Drinking Water and Sanitation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Sochalay List Kaise Dekhe
शौचालय लिस्ट उत्तर प्रदेश ऐसे चेक करें
  • आपको स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र का डाटा देखने के लिये विकल्‍प का चयन करना होगा। माना कि आप UP Sochalay List 2023 को देखना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले अपने राज्‍य का चयन करें।
  • इसके बाद आप जिस जिले की शौचालय लिस्‍ट देखना चाहते हैं, उस जिले का चयन करें। अंत में आपको ब्‍लॉक के नाम का चयन करना होगा।
  • इतना करने के बाद आप जैसे ही View Report पर क्लिक करेंगें तो आपको 1 नया पेज नजर आएगा। इस पेज पर आप शौचालय लिस्‍ट को देख सकते हैं।
Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List In Hindi
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट

इस पेज पर आपको ब्‍लॉक स्‍तर पर मौजूद सभी गांवों की सूची नजर आएगी और स्‍वीकृत शौचालयों की संख्‍या भी दिखाई पड़ेगी। इसमें से जो भी सूचना आपके काम की हो उसे आप निकाल सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “Sauchalay List Kaise Check Kare 2023 | शौचालय लिस्ट में नाम कैसे चेक करें”

  1. sir mujhe chekque krna hai h ki sochalya ki suvidha kha kon kon s gao m hai to mujhe koi web site btaiye ki m kon si web site p dekhu

    Reply
    • Itna Parishkrit data government ne ab tak jari nhi kiya hea. Ydi kiya hota to aako kisi aur site par jane ki jrurat hi nhi padti. Fir bhi mea koshish karunga ki aur jankari hasil ho sake.

      Reply
  2. कानाफूसी . Com सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये अच्छा प्रयास कर रहा है। शुभकामनाएं एंव बधाई🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    Reply

Leave a comment