पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये फार्म यहां भर कर आवेदन करें

भारत में इन दिनों किसानों की सुविधा के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने Kisan Samman Nidhi योजना का दायरा और अधिक बढ़ाने के मकसद से की है।

नयी योजना के तहत पशुपालन के काम में जुटे लोगों को भी किसान का दर्जा दे दिया गया है। इसलिये मुर्गी पालन, शुकर पालन, भैंस पालन, बकरी पालन, खरगोश पालन, बत्‍तख पालन, एमू पालन जैसे कामों लगे लोगों को पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बना कर दिये जाएंगें।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पूरे देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देश भर की राष्‍ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंक सरकारों को सहयोग दे रहे हैं।

PM Kisan Credit Card Yojana 2020 के तहत क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ड बना कर दिये जा रहे हैं।

इस प्रकार के पीएम किसान क्रेडिट कार्ड उत्‍तरप्रदेश, केरल, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, बिहार, झारखंड समेत अनेक राज्‍यों में बनाये जा रहे हैं।

लगभग देश की हर राज्‍य सरकार ने पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप पीएम किसान क्रेडिट कार्ड युद्ध स्‍तर पर बनाये जाने के लिये अपने यहां मौजूद बैंकों से विशेष अभियान चलाने का आदेश भी जारी किये हैं।

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कहां करना पड़ता है?

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आप सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी तथा Original Copy लेकर बैंक में जायें। वहां आपको Kisaan Credit Card सरलीकरण फार्म दिया जाएगा। यह फार्म बहुत सरल होता है, इसे आप आसानी से भर सकते हैं।

PM Kisan Credit Card योजना के तहत आप जिस राज्‍य में रहते हैं, वहां की किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक में अथवा ग्रामीण सहकारी बैंक में Kisan Credit Card Form भर कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

देश के प्रत्‍येक जिले में मौजूद लीड बैंक का यह दायित्‍य घोषित कर दिय गया है कि वह अपने जिले के किसानों के Credit Card स्‍वयं बना कर दे अथवा अन्‍य बैंकों को कार्ड बनाने के बाध्‍य करे।

उत्‍तरप्रदेश में पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्धारा विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंको में भी बिना किसी दिक्‍कत के प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के लिये पात्र किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिसके लिये विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।

इसक अलावा छत्‍तीसगढ़ में लीड बैंक तथा कृषि विभाग जगह जगह कैंप लगा कर किसानों से PM KIsan Credit Card Yojana के तहत आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं। आप देश के किसी भी राज्‍य के निवासी हों, अपने शहर अथवा गांव की किसी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिये Apply कर सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से एक वैध खाता है, तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Also Read :

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिये कितनी Fees देनी पड़ती है?

यदि आप किसान हैं और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, तो आप किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने लिये आपको कोई Fees नहीं देनी होगी। यह एक दम Free Service है।

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड 2020 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • 1 – आधार कार्ड
  • 2 – पैनकार्ड
  • 3 – भूमि का विवरण (बी-1)
  • 4 – किसान क्रेडिट कार्ड के लिये बैंक से दिया जाने वाला सरलीकरण फार्म
  • 5 – अपना पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो

PM Kisan Credit Card Form कैसे भरें?

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आप सभी जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कॉपी तथा Original Copy लेकर बैंक में जायें। वहां आपको Kisaan Credit Card सरलीकरण फार्म दिया जाएगा। यह फार्म बहुत सरल होता है, इसे आप आसानी से भर सकते हैं।

आपको इस फार्म को साफ साफ अक्षरों में भरना है और फिर उस पर फोटो चिपकाना है। अंत में सभी दस्‍तावेजों की फोटो कॉपी स्‍वहस्‍ताक्षरित करके पिन की सहायता से संलंग्‍न कर देनी है।

अंत में बैंक प्रबंधक के समक्ष आपको अपना आवेदन पत्र जमा करना है तथा Original Documents दिखा कर आवेदन पत्र वेरीफाई करवाना है।

PM Kisan Credit Card बनने में कितना समय लगता है?

जब आप बैंक में अपना फार्म जमा कर देते हैं, तो फार्म जमा करने के बाद Credit Card बनने का प्रोसेस चालू हो जाता है। बैंक किसानों को अधिक से अधिक 14 दिन में किसान क्रेडिट कार्ड बना कर दे देते हैं।

यदि पहले से  किसान के पास Credit Card है, तो क्‍या वह Pradhanmantri Kisan Credit Card Yojana 2020 के तहत क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है?

यदि आपके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है, तो आपको दूसरा क्रेडिट कार्ड बनवाने की इजाजत नहीं है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो इसे नियम विरूद्ध माना जाएगा।

बेहतर है कि आप पहले से मौजूद kcc पर Loan की Limit बढ़वाने के लिये बैंक मैनेजर से संपर्क करें। यह 2 क्रेडिट कार्ड रखने से अधिक बेहतर है।

PM Kisan Credit Card 2020 की ब्‍याज दर कितनी है?

दोस्‍तों, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कृषि तथा उद्धानिकी, पशुपालन, मुर्गी पालन, खरगोश पालन, मछली पालन तथा गाय भैंस आदि पालन पर अलग अलग दर से ऋण दिया जाता है।

कृषि तथा उद्धानिकी के कार्य में लगे हुये किसान को भूमि के अनुसार ऋण दिया जाता है। इस ऋण की सीमा 3 लाख रूपये तक होती है। तथा लोन की इस रकम पर 7 प्रतिशत ब्‍याज बैंक द्धारा लिया जाता है।

लेकिन यदि किसान लिये हुये ऋण को 1 साल के भीतर चुका देते हैं तो उसे ब्‍याज पर 3% सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिसकी वजह से कृषि तथा उद्धानिकी के क्षेत्र के लिये ब्‍याज दर 4% ही हो जाती है।

भैंस, गाय पालन पर कितना ब्‍याज देय होता है?

यदि आप PM KIsan Credit Card योजना के तहत 2 लाख रूपये तक का लोन 1% ब्‍याज पर दिया जा रहा है। (बैंक ब्‍याज दरों में समय समय पर बदलाव करते रहते हैं, इसलिये लोन लेने से पहले बैंक में जाकर ब्‍याज दर जरूर पता कर लें)

बकरी पालन, सुअर पालन तथा मुर्गी पालन पर किसान क्रेडिट कार्ड की ब्‍याज दर कितनी है?

बकरी पालन, सुअर पालन तथा मुर्गी पालन पर किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रूपये तक का लोन 3% प्रतिशत ब्‍याज पर दिया जाता है।

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना किसानों के लिये क्‍यों जरूरी होता है?

Kisan Credit Card पर बैंक Limit बना कर देते हैं। जिस कार्ड पर जितनी लिमिट होती है, उतना पैसा किसान कभी भी क्रेडिट कार्ड के जरिये निकाल सकते हैं।

मान लीजिये कि बकरी पालन का काम करते हैं और आपके किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रूपये तक की लिमिट है, तो आप अधिकतम 3 लाख रूपये कभी निकाल सकते हैं। इस रकम को यदि आप 1 साल के भीतर जमा कर देते हैं, तो आपको सब्सिडी का लाभ भी मिल सकता है।

CSC केंद्र पर जाकर Credit Card के लिये आवेदन करने पर कितने दिन में कार्ड मिल जाता है?

यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करते हैं, तो आपको अधिकतम 14 दिन में क्रेडिट कार्ड बना कर दे दिया जाता है।

सीमांत तथा लघु किसानों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित Rules क्‍या हैं?

सीमांत तथा लघु किसानों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित Rules एक समान हैं।

SBI PM Kisan Beneficiaries क्रेडिट कार्ड pdf फार्म डाउनलोड करें

यदि आप घर बैठे प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।

यदि बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने से मना कर दे तो क्‍या करें?

यदि आप सभी जरूरी दस्‍तावेज लेकर बैंक में पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये जाते हैं और सभी दस्‍तावेज मौजूद होने के बावजूद बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड देने से मना कर रहा है, तो आप इसकी शिकायत बैंक के टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर सभी बैंक की पासबुक के पिछले हिस्‍से में प्रिंट होता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये फार्म यहां भर कर आवेदन करें यदि आप Pradhanmantri Kisan Credit Card 2020, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्‍या है? पीएम किसान Credit Card कैसे बनवायें? पीएम किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन कैसे करें? से संबंधित कोई भी अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment