Affordable Rental Housing Yojana क्या है | शहरों में सस्ता किराये का घर कैसे मिलेगा – ARHC 2023

Affordable Rental Housing Yojana : भारत सरकार के द्धारा शहरों में खाली पड़े आवासों को सस्‍ते किराये पर देने के लिये एक बहुत ही शानदार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का नाम अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्‍पलेक्‍स योजना है।

यह योजना शहरों में काम करने वाले गरीब मजदूरों के लिये है, जो दूसरे शहरों में काम करने के लिये जाते हैं और किराया महंगा होने की वजह से अपने लिये सूटेबल किराये का घर नहीं ले पा रहे हैं, या फिर महंगें किराये के घर का किराया आर्थिक स्थिति अच्‍छी न होने की वजह से समय से नहीं चुका पा रहे हैं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुये यूपी सरकार ने भारत  सरकार की Affordable Rental Housing Yojana के तहत यूपी के शहरों में विभिन्‍न आवास योजनाओं के तहत बनाये गये घरों को जरूरतमंदों को सस्‍ती दर पर किराये पर देने का फैसला कर लिया है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको ARHC 2023 | Affordable Rental Housing Complex Scheme | Rental Housing Scheme | UP Rental Housing Yojana | Kiraye Par Sasta Ghar | किराये पर सस्‍ता मकान आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इसलिये इस पोस्‍ट को पूरा पढ़ें और सरकारी योजना के तहत खुद के लिये किराये पर सस्‍ता घर हासिल करें।

Affordable Rental Housing Yojana क्‍या है – ARHC 2023 in Hindi

Affordable Rental Housing Yojana Kya Hai - Kiraye Ka Sasta Ghar Kaise Talash Kare
किराये के सस्‍ते घर से संबधित सरकारी योजना

Affordable Rental Housing Yojana Kya Hai : देश के दूरदराज के इलाकों से शहरी क्षेत्रों में बेहतर रोजगार के अवसरों की तलाश में उद्धोगों में काम करने वाले मजदूर, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में काम करने वाले लोग, वाणिज्‍यक संस्‍थानों आदि में काम करने के लिये आते हैं। इन सभी सेक्‍टर में काम करने वाले लोग देश की अर्थव्‍यवस्‍था में बहुत महत्‍वपूर्णं भूमिका निभाते हैं।

जो लोग एक शहर से दूसरे शहरों में काम करने के लिये जाते हैं, उन्‍हें नये शहर में रहने के लिये Sasta Kiraye Ka Ghar तलाश करने में बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो प्रयास करने के बाद भी उन्‍हें सस्‍ता किराये का घर मिलता ही नहीं है। इसीलिये भारत सरकार ने Affordable Rental Housing Yojana शुरू की थी।

ताकि पहले से विभिन्‍न योजनाओं के तहत बनाये गये घरों को गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को सस्‍ते किराये पर दिया जा सके। अक्‍सर देखा जाता है, दूसरे शहरों से आने वाले मजदूर किराये के घर महंगें होने की वजह से झुग्‍गी झोपड़ी में रहने का विकल्‍प चुन लेते हैं, जिसकी वजह से उनका रहन सहन बहुत ही निम्‍न दर्जे का हो जाता है।

लेकिन अब Affordable Rental Housing Complex Scheme लांच होने के बाद मजदूरों को भी शहरों में Affordable Rent पर रहने के मकान मिल सकेंगें।

Key Highlights of Affordable Rental Housing Yojana

  • योजना का नाम – सस्‍ता किराये का घर योजना
  • किसने लांच की – भारत सरकार
  • कब लांच हुई – 2020
  • योजना का स्‍टेटस – Active in 2023
  • लाभार्थी वर्ग – दूसरे शहरों में सस्‍ता घर पाने की आकांक्षा रखने वाले मजदूर
  • योजना का कार्यक्षेत्र – देश के सभी राज्‍य
  • आधिकारिक वेबसाइट – arhc.mohua.gov.in

Affordable Rental Housing Complex Scheme के उद्देश्य

कल कारखानों में काम करने वाले मजदूर, छात्र, शार्ट टर्म के लिये दूसरे शहरों में काम करने के लिये जाने वाले लोगों को सस्‍ते आवास की समस्‍या का सबसे ज्‍यादा सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि यह तबका होटल या फिर अन्‍य आवासीय विकल्‍पों का किराया न दे पाने में बिफल रहते हैं तो उन्‍हें झुग्‍गी झोपड़ी / स्‍लम एरिया में निवास करने पर मजबूर होना पड़ता है।

जिसकी वजह से उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य के हितों का त्‍याग करना पड़ता है। यही कारण है कि ऐसे तबके के लोग अपने जीवन को जोखिम में डाल देते हैं। उन्‍हें मानसिक अवसाद, थकान, चिंता व मानसिक हताशा आदि का सामना करना पड़ता है। इन्‍हीं सब बातों को ध्‍यान में रख कर ही Affordable Rental Housing Yojana को लोगों के सामने प्रस्‍तुत किया गया है।

सस्‍ता किराये का घर योजना के तहत देश भर के विभिन्‍न प्रदेशों में विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत बनाये गये घरों को सुस्थिर ईको सिस्‍टम के तहत विकसित करके पात्र व्‍यक्तियों को दिया जायेगा।

ARHC Yojana के तहत प्रवासी मजदूरों व कर्मचारियों के लिये उनके कार्यस्‍थल के पास ही सस्‍ती दर पर किराये के आवास उपलब्‍ध कराये जायेंगें। ताकि उन्‍हें अपने कार्यस्‍थल तक जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सभी सस्‍ते किराये के घर आवश्‍यक नागरिक सुविधाओं से लैस होंगे तथा उन्‍हें गरिमापूर्णं तरीके से रहने का सौभाग्‍य प्रदान करेंगे।

Affordable Rental Housing Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
  • निम्‍न आय वर्ग के शहरी प्रवासी
  • शहरी प्रवासी श्रमिक
  • फुटपाथ विक्रेता, रिक्‍शा चालक व अन्‍य इसी प्रकार की सेवा प्रदाता
  • औद्धोगिक कामगार वर्ग
  • बाजार कामगार वर्ग
  • व्‍यापार संघों में काम करने वाले लोग
  • शैक्षिक तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में काम करने वाले लोग
  • टूरिज्‍म सेक्‍टर में काम करने वाले लोग
  • दीर्घकालीन पर्यटक, आगंतुक व छात्र भी पात्रों की श्रेणीं में रखे गये हैं
  • किसी अन्‍य श्रेणीं जो इस योजना के तहत परिभाषित नहीं है लेकिन योजना के मानदंडों पर खरी उतरती है, उससे जुड़े कामगार भी योजना के लिये पात्र होंगें।

ARHC Yojana के तहत किन लोगों को सस्‍ता किराये का घर देने में वरीयता दी जायेगी

ARHC Yojana के तहत भारत सरकार के द्धारा किये गये प्रावधान के अनुसार अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विधवा और कामकाजी महिलायें / दिव्‍यांग / अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कामगारों व निम्‍न आय वर्ग के व्‍यक्तियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।

वहीं दूसरी ओर सस्‍ता किराये पर घर योजना यूपी के तहत उत्‍तरप्रदेश में निवास करने वाले लोगों  को प्राथमिकता दी जा रही है। जो वयक्ति यूपी के एक शहर से दूसरे शहर में जाकर काम कर रहे हैं, वह इस योजना तहत लाभार्थी होंगें।

Affordable Rental Housing Yojana के तहत किराये की गणना किस आधार पर होगी

  • एआरएचसी योजना 2023 के तहत प्राइम लोकेशन वाले घरों का किराया अधिक होगा।
  • दूरदराज वाले इलाकों में बने मकानों का किराया कम रखा गया है।

सस्‍ता किराये का घर के लिये मुख्‍य नियम क्‍या है

  • प्रत्‍येक स्‍टेट अपने राज्‍य के लोगों को ARHC 2023  के तहत प्राथमिकता दे सकता है।
  • उत्‍तर प्रदेश में योजना के तहत पुलिस वे‍रीफिकेशन होने के बाद ही अन्‍य प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा।
  • इन किराया आवास परिसरों को एग्रीगेटर्स के साथ भागीदारी के साथ चलाया जा सकता है।

Rental Awas Yojana क्‍यों लागू की गयी है

ARHC Scheme को पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शुरू किया गया था। जिसके बाद जरूरतमंदों को नये मकान बनवा कर किराये पर दिये जाते थे। लेकिन अब जमीनों की कमी तथा विभिन्‍न योजनाओं में खाली पड़े मकानों की बड़ी संख्‍या को देखते हुये उन घरों को इस योजना में शामिल कर लिया गया है।

उत्‍तरप्रदेश में किस योजना के तहत बने हुये घर खाली पड़े हुये हैं

  • कांशीराम आवास योजना – 10520 खाली मकान
  • आश्रय आवास योजना – 7117 खाली मकान
  • बीएसयूपी – 933 खाली मकान
  • आईएचएसडीपी – 6143 खाली मकान

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्‍पलेक्‍स योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • Documents Required for Affordable Rental Housing Yojana
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक्‍ड बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  • मोबाइल नंबर आदि

FAQ – सस्‍ता किराये का घर योजना से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

Affordable Rental Housing Yojana कहां लागू है?

यह योजना देश भर के सभी राज्‍यों के शहरी इलाकों में लागू की गयी है।

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्‍पलेक्‍स योजना का संचालन कहां किया जा रहा है?

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्‍पलेक्‍स योजना का संचालन सांविधिक नगरों, अधिसूचित नगरों, अधिसूचित नियोजित क्षेत्रों, विकास क्षेत्रों, विशेष विकास क्षेत्रों व औद्धोगिक विकास क्षेत्रों में किया जा रहा है।

ARHC Yojana की अवधि कितने साल की है?

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्‍पलेक्‍स योजना के शुरू होने की तिथि से 25 वर्षों की परियोजना अवधि के लिये संचालित रहेगी।

ARHC Scheme 2023 के लिये शहरी प्रवासी किसे माना जायेगा?

एआरएचसी के लिए शहरी प्रवासियों का तात्पर्य है EWS / LIG श्रेणी का एक व्यक्ति या समूह / परिवार, जो रोजगार के अवसरों की तलाश/ शिक्षा / स्वास्थ्य संबंधी आगमन आदि के लिए अस्थायी रूप से या स्थायी रूप से अपने गांव / कस्बों से दूसरे शहरों/ कस्बों में स्थानांतरित करने का निर्णय लेते हैं। इनमें श्रमिक, शहरी गरीब पथ विक्रेता, रिक्शा चालक और अन्य सेवा प्रदाता, बाजार / व्यापार संघों, शैक्षणिक / स्वास्थ्य संस्थाओं, आथित्य क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी सहित औद्योगिक कामगार, दीर्घकालिक पर्यटक/ आगंतुक, विद्यार्थी या अन्य श्रेणी के प्रवासी शामिल हो सकते हैं।

सस्‍ता किराये का मकान योजना में नगरीय निकायों की भूमिका क्‍या होगी?

ARHC Yojana 2023 का विभिन्‍न प्रदेशों में संचालन नगरीय निकायों के द्धारा ही किया जा रहा है।

शहरों में सस्‍ता किराये का घर कैसे मिलेगा?

सस्‍ता Rental Housing Yojana के तहत समय समय पर नगरीय निकायों के द्धारा खाली पड़े मकानों की सूची समय समय पर प्रकाशित कराई जायेगी। जिसके बाद आपको नगरीय निकाय के कार्यालय में जाकर फार्म लेना होगा। फिर फार्म भर कर संबंधित नगरीय निकाय में जमा कर देना है। जिसके बाद आपका पुलिस वेरीफिकेशन किया जायेगा और सस्‍ता किराये का घर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Affordable Rental Housing Yojana Kya Hai | शहरों में सस्ता किराये का घर कैसे मिलेगा – ARHC 2023 यदि आप Kiraye Ka Sasta Makan से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (3 votes)

Spread the love

Leave a comment