Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana Ka Labh Kaise Le | भेड़ बकरी पालन उत्तराखंड

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana | Uttrakhand Bakri Palan Yojana | Bakri Palan Kaise Kare | Bakri Palan Loan | Bakri Palan Uttrakhand | Bakri Palan Training in Uttrakhand |

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana Ka Labh Kaise Le In Hindi
भेड़ बकरी पालन उत्तराखंड

भारत के पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में राज्‍य सरकार के द्धारा Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana चलाई जा रही है।

इस योजना को अहिल्‍याबाई होल्‍कर भेड़ / बकरी विकास योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का मकसद उत्‍तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को मजबूत बनाना है।

इस योजना के तहत बकरी पालन करने वाले पशुपालकों का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत स्‍थापित की जाने वाली Bakri Palan ईकाई की स्‍थापना के लिये 90 प्रतिशत तक अनुदान (Grant) दिया जाता है।

यह योजना बहुत अच्‍छी है। इसकी शुरूआत सन 2014-15 में हुई थी। तब से इस योजना के लाभ बहुत से पशुपालको को मिल चुका है।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदक का उत्‍तराखंड का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक अन्‍य किसी भी स्‍वरोजगार योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • बेरोजगार / महिला / निर्धन व्‍यक्ति / बीपीएल श्रेणी में आने वाले व्‍यक्ति इस योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana के नियम एवं शर्तें

  • यह योजना में सभी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • BPL तथा अनुसूचित जाति के लोगों को 19% अधिक प्राथमिकता के आधार पर चुना जाता है।
  • अनुसूचित जनजाति को लोगों को 4% अधिक प्राथमिकता के आधार पर चुना जाता है।
  • योजना का क्रियान्‍वयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति के आधार पर होता है।
  • लाभार्थी का उसी गांव का निवासी होना अनिवार्य है, जहां से वह आवेदन कर रहा है।
  • इस योजना के तहत जो भी भेड़ अथवा बकरी खरीदी जाएगी, उसको लाभार्थी पशुपालक अगले 5 साल तक बेंच नहीं सकेगा।
  • यदि योजना के अंतर्गत खरीदा गया कोई पशु मर जाता है, तो पशु चिकित्‍सा अधिकारी से मृत्‍यू प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana के तहत बकरी पालन ईकाई पर आने वाला खर्च

यदि आप 10 मादा बकरी तथा भेड़ खरीद कर यूनिट स्‍थापित करना चाहते हैं, तो योजना के तहत इनका क्रय मूल्‍य 60,000 रूपये होगा।

दवाओं तथा टीकाकरण पर व्‍यय 770 रूपये, एक नर बकरे तथा मेढ़े का मूल्‍य 8000 रूपये निर्धारित है।

योजना के तहत ईकाई के निर्मांण अथवा मरम्‍मत के लिये 20,000 रूपये निर्धारित हैं। इसके अलावा साइनबोर्ड, पशु बीमा, पशु यातायात आदि पर व्‍यय 11,000 रूपये तय है।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana के तहत बकरी पालन ईकाई स्‍थापति करने के लिये सरकार की ओर से 91,770 अनुदान पशु पालक को दिया जाता है।

जिसमें यूनिट स्‍थापित करने में पशुपालक का खर्च 8% के हिसाब से केवल 8000 रूपये ही होता है। इस लिहाज से यह योजना अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर मानी जाती है।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana के तहत भेड़ बकरी की खरीद कैसे की जाती है

अहिल्‍याबाई होल्‍कर भेड़ बकरी पालन योजना के तहत पशुओं की खरीद योजना के लाभार्थी अथवा क्रय समिति के द्धारा की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत स्‍थापित होने वाली ईकाई के लिये नर तथा मादा बकरियों की खरीद राज्‍य के अंदर अथवा जरूरी नस्‍ल की खरीद राज्‍य के बाहर से भी खरीदी जा सकती है।

ब‍करियों की खरीद से पहले उनका चिकित्‍सीय परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा पशु चिकित्‍सा अधिकारी के द्धारा पशु के पूर्णं रूप से स्‍वस्‍थ पशु होने का प्रमाण पत्र आवश्‍यक है।

पशुओं की खरीद के बाद पशु चिकित्‍सा अधिकारी के द्धारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अंतर्गत पशुओं के परिवहन के लिये प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Uttrakhand योजना में पशु बीमा अनिवार्य

यदि आप अहिल्‍याबाई होल्‍कर बकरी पालन योजना उत्‍तराखंड के तहत बकरी फार्म खोलने जा रहे हैं, तो इस योजना के अंतर्गत खरीदे गए सभी नर व मादा भेड़, बकरियों का बीमा अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

इन पशुओं का बीमा पहले से निर्धारित बीमा कंपनी से ही कराना होगा। पशुओं के बीमे की अवधि 3 वर्ष होगी।

इसके अलावा भेड़ बकरियों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाया जा रहा है, तो उनका परिवहन बीमा कराना भी बेहद जरूरी है।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana Ka Labh Kaise Le | भेड़ बकरी पालन उत्‍तराखंड

अहिल्‍याबाई होल्‍कर बकरी पालन योजना का लाभ उठाने के लिये सब से जरूरी है, कि आप पहले उत्‍तराखंड में Bakri Palan Training ले लें।

बिना Training के युनिट स्‍थापित करने से आपको लाभ के बजाये नुकसान हो सकता है। इसलिये ट्रेनिंग को अनदेखा करने की भूल कतई न करें।

Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana Me Avedan Kaise Kare | आवेदन करने का तरीका

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको अपने जिले के पशुपालन विभाग अथवा मुख्‍य पशु चिकित्‍सा अधिकारी के कार्यालय से योजना का फार्म लेकर भरना होगा।

फार्म भर देने के बाद आपको उसमें सभी जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करने हैं और फिर पूरा आवेदन फाइल की शक्‍ल में जमा कर देना है।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर विचार किया जाएगा और दस्‍तावेज सही पाये जाने पर आपका चयन अहिलयाबाई होल्‍कर बकरी पालन योजना के तहत कर लिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Ahilyabai Holkar Bakri Palan Yojana Ka Labh Kaise Le | भेड़ बकरी पालन उत्तराखंड”

Leave a comment