[पंजीकरण] Atal Ayushman Uttarakhand Me Avedan Kaise Kare | अटल आयुष्मान योजना

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana | Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Registration | Atal Ayushman Yojana 2020 | Atal Ayushman Golden Card | Atal Ayushman Yojana Me Online Apply Kaise Kare |

जिस पर देश में केंद्रीय स्‍तर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना चलाई जा रही है, वैसे ही कुछ राज्‍यों में राज्‍य सरकारों के द्धारा राज्‍य स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य योजनायें भी चलाई जा रही है।

ऐसी ही एक योजना Atal Ayushman Uttarakhand Yojana है। इस योजना के तहत उत्‍तराखंड के सभी 23 लाख परिवारों को 500000 रूपये सालाना तक का निशुल्‍क उपचार विभिन्‍न अस्‍पतालों में प्रदान किया जा रहा है।

उत्‍तराखंड में इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्‍मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर 2018 को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लांच किया था।

What is Atal Ayushman Uttarakhand Yojana | अटल आयुष्‍मान उत्‍तराखंड योजना क्‍या है

Alal Ayushman Uttarakhand Yojana Me Online Golden Card Kaise Banwaye Details
अटल आयुष्मान योजना

अटल आयुष्‍मान योजना उत्‍तराखंड मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बहुत ही महत्‍वाकांक्षी योजना है। यह योजना केंद्र सरकार की आयुष्‍मान योजना के साथ साथ चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत उत्‍तराखंड के बीमार व्‍यक्तियों को राज्‍य के सूचीबद्ध 150 से ज्‍यादा सरकारी तथा निजी अस्‍पतालों में इलाज की निशुल्‍क व्‍यवस्‍था की गयी है।

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि अटल आयुष्‍मान उत्‍तराखंड योजना में भी गोल्‍डन कार्ड दिये जाने की व्‍यवस्‍था है।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana का लाभ कैसे मिलता है

जब राज्‍य में कोई व्‍यक्ति बीमार हो जाता है और उसने अपना रजिस्‍ट्रेशन इस योजना में कराया हुआ है, तो अस्‍पताल में इलाज के दौरान जब डॉक्‍टर अटल आयुष्‍मान उत्‍तराखंड योजना में सूचीबद्ध किसी अस्‍पताल में उसे रेफर करते हैं। तो उसे इस योजना के तहत इलाज की निशुल्‍क सुविधा मिलनी शुरू हो जाती है।

इसके अतिरिक्‍त यदि इमरजेंसी की स्थिति में किसी मरीज को योजना के तहत सूचीबद्ध अस्‍पताल में किसी मरीज को भर्ती कराया जाता है।

तो बिना रेफर किये भी योजना का लाभ मिल जाता है। इस योजना के तहत मरीज को जो भी इलाज मिलता है, वह पूरी तरह कैशलेस तथा पेपरलेस है।

Atal Ayushman Yojana Eligibility | अटल आयुष्‍मान योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) इस योजना में राज्‍य के सभी नागरिकों को पात्र माना गया है।
  • (2) लेकिन CGHS अथवा केंद्रीय अथवा अन्‍य सरकारी Health Insurance Policy के तहत पहले से ही किसी योजना से जुड़े हुए हैं, इन सभी को इस योजना के लिये पात्र नहीं माना गया है।
  • (3) SECC, NFSA, MSBY तथा Voter ID में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, वह इस योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।

How to Check Eligibility for अटल Ayushman Uttarakhand Yojana |

How to Check Eligibility for Alal Ayushman Uttarakhand Yojana Details
इस पेज पर पात्रता चेक करें

इस योजना में राज्‍य के लगभग सभी लोग सूचीबद्ध किये जा चुके हैं। यदि आप अपना नाम Atal Ayushman Uttarakhand Yojana List में खोजना चाहते हैं।

तो यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप अपनी और अपने परिवार की पात्रता जानने के लिये अटल आयुष्‍मान पोर्टल पर ‘पात्रता जानें’ विकल्‍प पर क्लिक कर सकते हैं।

आप जैसे ही उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप अटल आयुष्‍मान योजना वेबसाइट के 1 पेज पहुंचेंगे। जहां आपको 2 विकल्‍प नजर आएंगे।

पहले विकल्‍प में आप अपना नाम पात्रता सूची में मोबाइल नंबर, नाम, जिला तथा NFSA राशनकार्ड का नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं।

दूसरे विकल्‍प में आप अपना नाम पात्रता सूची में MSBY कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर, SECC नंबर तथा सरकारी पेंशन कार्ड नंबर डाल कर सर्च कर सकते हैं।

अटल Yojana टोल फ्री नंबर

अटल आयुष्‍मान योजना टोल फ्री नंबर – 104 पर डायल करके अधिक जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है।

अटल Uttarakhand Yojana की विशेषताएं

  • राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा अधिनियम 2012 के लाभार्थी तथा 2012 के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके सभी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिन लोगों के नाम अटल आयुष्‍मान उत्‍तराखंड योजना में सम्मिलित नहीं हैं, उनको भी जांच के उपरांत इस योजना में शामिल होने पर लाभ मिलता है।
  • इस योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका Third Party पैनल है। जो निजी अस्‍पतालों के द्धारा किये जा रहे उपचार पर पूरी नजर रखता है।
  • इस योजना में सभी एपीएल तथा बीपीएल परिवारों को शामिल किया गया है। साथ ही समाज के सभी वर्गों को एक समान लाभ प्रदान किया जाता है।
  • उत्‍तराखंड के सभी राज्‍य कर्मचारी तथा पेंशनरों के लिये अलग योजना बना कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • MSBY में शामिल सभी परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • जिन लोगों के पास अटल आयुष्‍मान उत्‍तराखंड योजना का गोल्‍डन कार्ड नहीं है, वह अपना गोल्‍डन कार्ड नजदीकी अस्‍पताल, कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana के तहत किन बीमारियों का इलाज किया जाता है

हडडी रोग, मूत्र रोग, आंख की बीमारी, ह्रदय रोग, दंत रोग, स्‍त्री रोग, नाक, कान व गले के रोग, शल्‍य रोग, कैंसर, न्‍यूरो सर्जरी, दंत की बीमारियां, न्‍यूरो रेडियोलॉजी, बाल रोग, प्‍लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग, अन्‍य बीमारी आदि का समुचित और एक दम फ्री इलाज इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्‍पतालों के द्धारा किया जाता है।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Me Online Golden Card Kaise Banwaye | अटल आयुष्‍मान योजना उत्‍तराखंड गोल्‍डन कार्ड कैसे बनवायें

Alal Ayushman Uttarakhand Yojana Me Online Golden Card Kaise Banwaye Full Details
यहां बनेगा गोल्डन कार्ड

अटल आयुष्‍मान योजना का गोल्‍डन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिये आप सबसे पहले आप इस योजना से संबंधित ऐप को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा ayushmanuttarakhand.org पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अब इसका प्रोसेस बदल दिया गया है।

यदि आप का नाम पात्रता सूची में मौजूद है, तो आपको कहीं भी रजिस्‍ट्रेशन कराने की आवश्‍यक्‍ता नहीं है।

आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना गोल्‍डन कार्ड बनवा सकते हैं। गोल्‍डन कार्ड बनाने की यह सुविधा सभी सरकारी अस्‍पतालों में भी मौजूद है।

लेकिन यदि आपका नाम पात्रता सूची में नहीं है तो आपको योजना के मोबाइल ऐप अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद प्रावधान के मुताबिक अपनी जानकारी भरनी होगी।

इसके बाद आपको प्रमाण स्‍वरूप अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों के प्रमाण स्‍वरूप अभिलेख जैसे परिवार रजिस्‍टर (कुटुंब रजिस्‍टर) की नकल, राशन कार्ड की छाया प्रति अपलोड करनी होगी।

इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर आएगा। जिसे आपको सहेज कर रखना है।

इसके बाद आपके परिवार गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जब परिवार का गठन कर दिया जाएगा तो आपको इसकी सूचना एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

जिसके बाद आप किसी भी सरकारी अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना गोल्‍डन कार्ड बनवा सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment