[पंजीकरण] Amarnath Yatra 2022 Registration कैसे करें

Amarnath Yatra| Amarnath Yatra Registration Kaise Kare | Amarnath Yatra 2022 | Online Helicopter Booking for Amarnath Yatra  | Bank List for Amarnath Yatra Registration |

पूरे देश में बाबा Amarnath Yatra के नये पंजीकरण होना शुरू हो गये हैं। यदि आप इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो आप अपना रजिस्‍ट्रेशन देश के चुनिंदा और अधिकृत बैंकों की शाखाओं में जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा 2022 रजिस्‍ट्रेशन 11 अप्रैल 2022 से शुरू हुए हैं और आप अपना रजिस्‍ट्रेशन अमरनाथ यात्रा शुरू होने के 1 माह पूर्व तक करा सकते हैं।

यह यात्रा Shri Amarnathji Shrine Board के द्धारा संचालित की जायेगी। पिछले 2 साल से कोविड -19 महामारी के भंयकर प्रकोप के चलते अमरनाथजी यात्रा विधिवत रूप से संपन्‍न नहीं हो पायी थी। लेकिन इस साल इसका आयोजन विधिवत रूप से होने जा रहा है।

इस साल अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 30 जून 2022 से प्रारंभ होगा तथा इसका समापन 11 अगस्‍त 2022 को हो जायेगा। यदि आप अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक हैं तो आप Amarnath Yatra 2022 | Amarnath Yatra Registration | Amarnath Yatra 2022 Registration Date के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Bank List for Amarnath Yatra Registration | अमरनाथ यात्रा 2022 पंजीकरण के लिये अधिकृत बैंक तथा उनकी शाखाओं की जानकारी

Amarnath Yatra Registration Kaise Kare in Hindi
फोटो साभार – श्री अमरनाथ श्राइनबोर्ड

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2022 के लिये उन बैंकों के नाम घोषित कर दिये हैं, जो इस साल होने वाली रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया में अपनी महत्‍वपूर्णं भूमिका निभाएगें। नीचे दिये गये 3 बैंकों की 566 बैंक शाखाओं के जरिये यात्रा का शुल्‍क जमा किया जा सकता है।

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक (J & K Bank)
  • यस बैंक (Yes Bank)

इन तीनों बैंकों की 566 बैंक शाखाओं में बाबा अमरनाथ यात्रा के लिये पंजीकरण किये जाएंगें। आपकी सुविधा के लिये इन बैंक शाखाओं की जानकारी के लिये नीचे एक लिंक दिया जा रहा है।

Online Helicopter Booking for Amarnath Yatra 2022 | ऑनलाइन हेलीकॉप्‍टर सेवा लेने के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

यदि आप अपनी बाबा अमरनाथ यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिये Online Helicopter Booking भी कर सकते हैं। अमरनाथ यात्रा के लिये Online Helicopter Booking नीचे दिये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके की जा सकती है।

Online Helicopter Booking for Amarnath Yatra Helpline Number – +91 1942313146

अमरनाथ यात्रा 2022 पंजीकरण के लिये कुछ जरूरी नियम

  • (1) जो तीर्थ यात्री अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, उन्‍हें अपना पंजीकरण यात्रा शुरू होने के पूर्व ही कराना अनिवार्य होगा।
  • (2) बिना यात्रा परमिट के किसी भी व्‍यक्ति को यात्रा नहीं करने दी जाएगी। यह प‍रमिट एक विशेष दिन तथा यात्रा मार्ग के लिये वैध होगा।
  • (3) तीर्थ यात्रियों को यात्रा परमिट अधिकृत बैंक तथा उनकी शाखाओं में पंजीकरण कराने के बाद जारी किये जाएंगें। इस काम को पंजाब नेशनल बैंक की 312 शाखायें, जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक की 90 शाखायें तथा यस बैंक 40 शाखायें अंजाम देंगी।
  • (4) इन सभी बैंक तथा उनकी शाखाओं के पते श्राइन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट के जरिये प्राप्‍त किये जा सकते हैं।
  • (5) अमरनाथ यात्रा 2022 का यात्रा परमिट हासिल करने के लिये अधिकृत डॉक्‍टरों तथा अस्‍पताल के द्धारा जारी स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाणपत्र देना होगा। जिसके बाद ही आप इस यात्रा के लिये आवेदन कर पाने में सक्षम होंगे।
  • (6) स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाणपत्र देने वाले डॉक्‍टरों तथा चिकित्‍सा संस्‍थानों की सूची बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। कृप्‍या इस लिस्‍ट में दी गई जानकारी के हिसाब से ही अपना स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाणपत्र बनवायें।
  • (7) इस यात्रा के लिये जो स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाण पत्र जारी किया गया है, वह 15 फरवरी 2022 के बाद बना हुआ होना चाहिए।
  • (8) अमरनाथ यात्रा 2022 के लिये यात्री को पंजीकरण कराने के लिये 100 रूपये का शुल्‍क अदा करना होगा। इसे अदा करने के बाद आपकों पंजीकरण रसीद प्रदान की जाएगी।
  • (9) जो यात्री हेलीकॉप्‍टर से यात्रा करना चाहते हैं, उन्‍हें अपना पंजीकरण अलग से कराने की आवश्‍यक्‍ता नहीं होगी।
  • (10) Helicopter से यात्रा करने के इच्‍छुक यात्रियों को हेलीकॉप्‍टर में सवार होने से पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा।
  • (11) सभी पंजीकृत यात्रियों को उसी दिन तथा निर्धारित मार्ग से यात्रा करने की अनुमति होगी। जिसके तहत उसका पंजीकरण हुआ है।
  • (12) यात्रियों को पंजीकरण फार्म पर अपना मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है।
  • (13) कोई भी अमरनाथ यात्री 13 वर्ष से छोटा तथा 75 वर्ष से अधिक की उम्र का नहीं होना चाहिए।
  • (14) पंजीकरण के बाद यात्रियों को प्रशिक्षण लेने के लिये निर्धारित कैंपों में जाकर ट्रेनिंग भी लेनी होगी।
  • (15) 6 सप्‍ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओं के लिये यात्रा प्रतिबंधित है। इसलिये ऐसी महिलायें यात्रा न करें।

अमरनाथ यात्रा 2022 के लिये स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिशा निर्देश

यात्रियों को बाबा अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिये 14 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरना होता है। इसलिये यात्रा के दौरान सावधानी बहुत आवश्‍यक है।

  • (1) अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को High Altitude Sickness के कारण भूख में कमी, सिरदर्द, सांस लेने में दिक्‍कत, जी मिचलाना, घबराहट, उल्‍टी आना, चक्‍कर आना तथा थकान आदि जैसी समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है।
  • (2) यात्रा के दौरान इन समस्‍याओं का तुरंत इलाज कराना होता है, इसलिये तुरंत मेडिकल कैंप में मौजूद डॉक्‍टरों के पास जाकर अपना इलाज करायें।
  • (3) अमरनाथ यात्रा मार्ग में Shri Amarnathji Shrine Board द्धारा निर्धारित भोजन मेन्‍यू के अनुसार ही भोजन करें। इस भोजन मेन्‍यू की जानकारी आपको shriamarnathjishrine.com पर मिल जाएगी।
  • (4) प्रत्‍येक यात्री को अपने साथ पोर्टेबल ऑक्‍सीजन साथ में रखनी चाहिए। ताकि सांस लेने में दिक्‍कत होने पर इसका इस्‍तेमाल किया जा सके।
  • (5) यदि अधिक ऊंचाई पर आपको अचानक AMC के लक्षण दिखाई पड़ने लगें तो फौरन निचले इलाके की ओर चले जाएं।

Amarnath Yatra के दौरान यात्रा मार्ग में यह सावधानी बरतें

  • (1) यात्रा के दौरान आप अपनी जेब में एक कागज पर लिखी हुई पर्ची जरूर रखें, जिस पर आपका नाम, मोबाइल नंबर तथा पता अवश्‍य लिखा हो। तथा साथ में यात्रा कर रहे दोस्‍त अथवा अपने परिवार के सदस्‍यों के नाम, पते तथा मोबाइल नंबर जरूर लिखे हुए हों।
  • (2) यात्रा के दौरान जम्‍मू कश्‍मीर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, इसलिये अपने पास ऊनी कपड़े जरूर रखें।
  • (3) कपड़े तथा खाने पीने का सामान रखने के आपके पास वाटरप्रूफ बैग जरूर होना चाहिए।
  • (4) यात्री अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने पास छाता, बरसाती, बरसाती जूते, विंडचीटर, ऊनी मोजे तथा गर्म जैकेट आदि जरूर रखें।
  • (5) यात्रियों को यात्रा के समय अपने सहयोगियों तथा ग्रुप में ही चलना चाहिए।
  • (6) यात्रा के दौरान इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको कोई दोस्‍त अथवा परिवार को कोई भी सदस्‍य आपकी आंखों से ओझल न होने पाये।
  • (7) यात्रा शुरू होने से पहले सभी सहयोगी एक साथ यात्रा पर निकलेंगे, इसका फैसला कैंप में एक मीटिंग आयोजित करके कर लें।
  • (8) यात्रा को दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने पर आप तुरंत कैंप डायरेक्‍टर, पुलिस कंट्रोल रूम तथा संवोदन केंद्र से संपर्क स्‍थापित करें।
  • (9) यात्रा के दौरान यदि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो गये हैं, तो आप माउंटेन रेस्‍कयू टीम से सहायता मांगे, यह टीमे यात्रा मार्ग में जगह जगह तैनात की जाती हैं।

अमरनाथ यात्रा के दौरान भूल कर भी न करें यह काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

  • (1) महिलायें यात्रा के दौरान भूल कर भी साड़ी न पहनें। इसकी जगह सलवार सूट अथवा ट्रेक सूट पहनने को तरजीह दें।
  • (2) यात्रा के दौरान भूल कर भी नंगे पांव न चलें।
  • (3) बिना ऊनी कपड़ों के यात्रा पर न निकलें।
  • (4) खाली पेट यात्रा की शुरूआत न करें।
  • (5) यात्रा को छोटे मार्ग से यात्रा करने से परहेज करें। ऐसे मार्ग बहुत खतरनाक हैं।
  • (6) जिन स्‍थानों पर चेतावनी वाले चिन्‍ह लगे हुए हैं, उन स्‍थानों पर भूल कर भी न रूकें।
  • (7) जम्‍मू कश्‍मीर में पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह वर्जित है, इसलिये पॉलीथीन का प्रयोग करने पर आपके ऊपर दंड लगाया जा सकता है।
  • (8) अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने के दौरान शिवलिंग की ओर चुन्‍नी, सिक्‍के, फूल तथा लोटा आदि जैसी चीजें भूल कर भी न फेंकें।
  • (9) रात में पवित्र गुफा के अंदर न रहें क्‍योंकि इसका तापमान रात में खतरनाक स्‍तर तक नीचे गिर जाता है।

अमरनाथ यात्रा के बारे में और अधिक जानकरी करने के लिये इन नंबरों पर कॉल करें

  • जम्‍मू – 0191 – 2503399, 0191 – 2555662
  • श्रीनगर – 0194 – 2313146, 0194 – 2313147

Shri Amarnathji Shrine Board Helpline Number | अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड हेल्‍पलाइन नंबर

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा के दौरान किसी भी संकट अथवा आपातकालीन स्थिति के दौरान आप नीचे दिये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदत की गुहार लगा सकते हैं।

अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड हेल्‍पलाइन नंबर – 14464

Amarnath Yatra Toll Free Number – जम्‍मू – 18001807198, श्रीनगर – 18001807199

Amarnath Yatra 2022 Registration Kaise Kare | अमरनाथ यात्रा के लिये पंजीकरण कैसे करायें

यदि आप अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आपको अपना पंजीकरण एडवांस में कराना अनिवार्य होगा।

इस पंजीकरण के बगैर आप पवित्र गुफा के दर्शन नहीं कर पायेंगे। इसलिये आप सबसे पहले यह पता करें कि आपके जिले तथा शहर में किस बैंक को पंजीकरण करने के लिये अधिकृत किया गया है।

उसके बाद आप उस बैंक की शाखा में जाकर अपना पंजीकरण निर्धारित फार्म पर करायें। Amarnath Yatra Application Form 2020 को Online भी डाउनलोड किया जा सकता है।

  • अमरनाथ यात्रा Application Form 2022 को डाउनलोड करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • जब आप अपना अमरनाथ यात्रा एप्‍लीकेशन फार्म डाउनलोड कर लें तो फिर इसे पूरा भरें। ध्‍यान रहे इस फार्म का कोई भी कॉलम खाली न रहे।
  • इसके बाद आप इस फार्म पर अपना नवीनतम फोटोग्राफ चिपकायें और भरे हुए फार्म को निर्धारित बैंक शाखा में लेकर जाएं।
  • बैंक शाखा आपसे भरा हुआ फार्म तथा 100 रूपये पंजीकरण शुल्‍क के रूप में लेगी और अपका पंजीकरण करके रसीद दे देगी।
  • जिसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और आप Baba Barfani के दर्शन आसानी से कर पायेंगें।

अमरनाथ यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

यदि आप अमरनाथ यात्रा ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसका लिंक श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। आप उस लिंक पर Click करके Online Registration कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन पंजीकरण के लिये Google Play Store पर SASB के Android मोबाइल ऐप Shri Amarnathji Yatra पर भी सुविधा उपलब्‍ध कराई गयी है।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

अमरनाथजी यात्रा का पंजीकरण ऑफलाइन कैसे कराया जायेगा?

साल 2022 में Amarnathji Yatra के लिये पंजाब नेशनल बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक तथा जम्‍मू कश्‍मीर बैंक की अधिकृत शाखाओं में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।

Amarnath Yatra 2022 के लिये NRI अपना Registration कैसे करायें?

सभी NRI नागरिक जो अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक ईमेल cojkitd[एट]pnb.co.in के जरिये करा सकते हैं।

यात्रा के लिये NRI अपना स्‍वास्‍थ प्रमाण पत्र कैसे दे सकते हैं?

अनिवासी भारतीय अपने संबंधित देश की राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के जरिये प्राप्‍त प्रमाण पत्र को अनिवार्य रूप से प्राप्‍त करें तथा पंजीकरण के समय फार्म के साथ संलंग्‍न करें।

अमरनाथ यात्रा 2022 के लिये नई सुविधायें कौन कौन सी हैं?

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “[पंजीकरण] Amarnath Yatra 2022 Registration कैसे करें”

  1. महत्वपूर्ण पूर्ण
    समाचार, इस समाचार
    से हिंदू जनमानस
    को तीर्थ स्थल पर
    समय से पहुंचने
    का मौका मिलेगा।
    वर्षो से कर रहे इंतजार
    खत्म होंगे।
    तीर्थ यात्रा के रजिस्ट्रेशन
    की सूचना भरा समाचार प्रकाशित
    करने के लिये कानाफूसी.com को
    बधाई………

    Reply
  2. इस साल फिर से तीर्थयात्रियों को बाबा अमरनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

    Reply

Leave a comment