यूपी अन्न योजना प्रस्तावित | UP Ann Yojana Kya Hea

UP Ann Yojana | यूपी अन्‍न योजना | UP Ann Yojana in Hindi | Uttar Pradesh Ann Yojana | Ann Yojana UP | Ann Yojana Uttar Pradesh | Pungrain Scheme |

UP Ann Yojana Kya Hea in Hindi
यूपी अन्न योजना

बहुत जल्‍द उत्‍तर प्रदेश में एक नई योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना का नाम UP Ann Yojana है। यह योजना प्रस्‍तावित है और सरकार इस योजना को लागू करने के बारे में गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है।

UP Ann Yojana खाद्ध एवं रसद विभाग से जुड़ी होगी और इस विभाग की जरूरतों के अनुरूप हिंदी भाषा को समझने वाली मशीनें लगाई जाएंगीं।

यह योजना किसानों को अनाज की खरीद बिक्री में सहायता प्रदान करेगी। उत्‍तर प्रदेश में अभी यह योजना प्रस्‍तावित है। लेकिन पंजाब में यह पुनग्रेन परियोजना के रूप में सफलता पूर्वक काम कर रही है।

UP Ann Yojana | यूपी अन्‍न योजना का प्रस्‍ताव किसने दिया

यूपी अन्‍न योजना का प्रस्‍ताव पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक विवेक झा ने दिया था। उन्‍होंनें यह प्रस्‍ताव उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय के साथ एक मुलाकात के दौरान दिया था।

इस योजना के तहत पंजाब की Pungrain Scheme की तर्ज पर POS मशीनों से किसानों की उपज खरीदने की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

अभी प्रदेश में केवल खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा राशन वितरण का काम ही POS मशीनों के जरिये किया जाता है।

लेकिन यूपी अन्‍न योजना के लागू हो जाने के बाद किसानों की उपज खरीदने का काम भी पूरी तरह POS मशीनों के द्धारा होने लगेगा।

UP Ann Yojana| यूपी अन्‍न योजना का लाभ

यूपी अन्‍न योजना यदि उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा लागू की जाती है, तो इस नई व्‍यवस्‍था के जरिये प्रदेश के खाद्ध एवं रसद विभाग को सालाना 2.65 करोड़ रूपये की बचत होगी।

UP Ann Yojana | यूपी अन्‍न योजना में सहयोगी संस्‍थाएं कौन होंगीं

यूपी अन्‍न योजना पंजाब नेशनल बैंक एक सहयोगी के रूप में काम करेगा। इस योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक व उसके क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 1800 की शाखाओं के जरिये प्रदेश के 3600 क्रय केंद्रों खाद्धान खरीद की व्‍यवस्‍था प्रस्‍तावित है।

यदि UP Ann Yojana के प्रस्‍ताव का परीक्षण सफलता पूर्वक हो जाता है, तो आने वाले समय प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये नई योजना का शुभारंभ हो जाएगा।

UP Ann Yojana | यूपी अन्‍न योजना कैसे काम करेगी

यूपी अन्‍न योजना के तहत पूरे उत्‍तर प्रदेश में POS मशीने लगाई जाएंगी। जिनके जरिये खाद्ध केंद्र प्रभारी किसानों की उपज को खरीदने के बाद खरीद पर्ची दी जाएगी।

उपज खरीद की यह पर्ची पूरी तरह कंप्‍यूटराइज्‍ड होगी और मुख्‍य रूप से हिंदी भाषा में होगी। इस पर्ची में किसान का नाम, खाता संख्‍या तथा बिक्री की राशि आदि दर्ज होगी।

इस प्रक्रिया के तहत किसानों को उपज खरीद का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

लेकिन यह पैसा खाद्ध केंद्र के द्धारा खरीद सुनिश्चित किये जाने के बाद ही भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम 2 दिन का समय लगेगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “यूपी अन्न योजना प्रस्तावित | UP Ann Yojana Kya Hea”

Leave a comment