Arabic Study Centre Kaise Khole | अरबी शिक्षा केंद्र के लिये अनुदान कैसे पायें

Arabic Study Centre Kaise Khole : Grant in Aid Scheme | Grant in Aid Scheme for Minority NGOS | Arabic Study Centre Grant 2020 | Two Years Diploma Course in Functional Arabic | Arabic Diploma Course in India |

भारत में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की अपनी एक अलग ही सांस्‍कृतिक विरासत है। अल्‍पसंख्‍यकों की इसी सांस्‍कृतिक विरासत को सहेजने के लिये National Council for Promotion of Urdu Language भारत में भाषा संबंधी अनेक पाठयक्रम संचालित कर रही है।

उर्दू काउंसिल एक ओर जहां अल्‍पसंख्‍यक शिक्षार्थियों के लिये 1 व 2 वर्षीय डिप्‍लोमा पाठयक्रम उपलब्‍ध कराती है, तो वहीं इन डिप्‍लोमा कोर्स को संचालित करने वाले Arabic Study Centre को अनुदान के रूप में सरकारी सहायता भी प्रदान करती है।

Arabic Study Centre 2020 भारत में खोलने का उद्देश्य

How to Get Grant in Aid for Arabic Study Centre in India Full Information in Hindi
अरबी शिक्षा केंद्र के लिये सरकारी अनुदान प्रक्रिया

National Council for Promotion of Urdu Language का मानना है, कि भारत में मदरसे से शिक्षा प्राप्‍त करके निकले अल्‍पसंख्‍यक छात्रों में अरबी भाषा के क्षेत्र में आम बोल चाल की भाषा में लिखने, पढ़ने और समझने के कौशल में भारी कमी पाई जाती है।

यही कारण है कि उर्दू काउंसिल ने अरबी भाषा को लेकर Two Years Diploma Course in Functional Arabic तथा One Year Diploma Course in Functional Arabic का विकास किया है।

इन दोनों एक वर्षीय तथा दो वर्षीय पाठयक्रमों को पूरे देश में विभिन्‍न Arabic Study Centre पर पढ़ाया जाता है और इन पाठयक्रमों को अपने यहां संचालित करने वाले अल्‍पसंख्‍यक शिक्षण संस्‍थानों को Grant in Aid भी प्रदान की जाती है।

Arabic Centre खोलने के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) जो भी अल्‍पसंख्‍यक संस्‍था राष्‍ट्रीय उर्दू काउंसिल के अरबी शिक्षा केंद्र को अपने यहां संचालित करना चाहती है। वह एनजीओ दर्पण पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत होनी चाहिए।
  • (2) अल्‍पसंख्‍यक संस्‍था को विधिवत रूप से सोसाइटी अधिनियम के तहत पंजीकृत होना जरूरी है।
  • (3) इसके अलावा अल्‍पसंख्‍यक संस्‍था शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्‍न होनी चाहिए।
  • (4) Minority NGOS के पास Arabic Study Centre खोलने के लिये किन संसाधनों का होना जरूरी है
  • (5) Arabic Study Centre खोलने के लिये अल्‍पसंख्‍यक संस्‍था के पास कम से कम 37.5 वर्गमीटर की जगह होनी बहुत जरूरी है।
  • (6) लड़कों तथा लड़कियों के लिये अलग अलग टॉयलेट की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए।
  • (7) संस्‍था के पास छात्र छात्राओं के बैठने के लिये पर्याप्‍त मात्रा में फर्नीचर होना बेहद जरूरी है।
  • (8) अरबी शिक्षा केंद्र में पढ़ाने वाले शिक्षक के बैठने के लिये कुर्सी तथा पर्याप्‍त स्‍थान होना आवश्‍यक है।
  • (9) संस्‍था के पास ब्‍लैक अथवा व्‍हाइट बोर्ड होना चाहिए।
  • (10) जिस स्‍थान पर अरबी शिक्षा केंद्र चलाया जाएगा वहां NCPUL द्धारा संचालित केंद्र का एक साइन बोर्ड अवश्‍य होना चाहिए।

Eligibility for Arabic Teachers | अरबी शिक्षक के लिये जरूरी योग्‍यता

  • (1) अरबी शिक्षा केंद्रों पर जो शिक्षक छात्र छात्रओं को Two Years Diploma Course in Functional Arabic पढ़ाते हैं, उनके लिये कुछ जरूरी नियम निर्धारित हैं। जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
  • (2) इस कोर्स को वही शिक्षक पढ़ाने के योग्‍य मानें जाएंगे। जिन्‍होंने Graduation स्‍तर पर Arabic को एक विषय के रूप में लिया हो।
  • (3) इसके अलावा किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से समकक्ष हिंदी व English को एक विषय के रूप में परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो।
  • (4) Arabic Study Centre में शिक्षक को एक सप्‍ताह में 60 मिनट की 3 Classes अनिवार्य रूप से लेनी होंगीं।
  • (5) कोर्स को पढ़ाने वाला शिक्षक ही शिक्षार्थियों का मूल्‍यांकन करेगा और उसके आंकड़े NCPUL को भेजेगा।
  • (6) शिक्षक अपनी कक्षा के लिये एक उपस्थिति रजिस्‍टर बनाएगा और उसमें प्रतिदिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करेगा। ताकि उर्दू काउंसिल के जांच अधिकारी इस रजिस्‍टर का निरीक्षण कर सकें।
  • (7) Arabic Teacher छात्रो और उनकी गतिविधियों का पत्रक तैयार करेगा और उनका रिकार्ड अपने पास रखेगा।

Arabic Centre अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों से कितनी Fee ले सकता है

अरबी शिक्षा केंद्र Two Years Diploma Course in Functional Arabic का कोर्स करने वाले छात्रों से केवल प्रति छात्र 200 रूपये फीस वसूल कर सकता है।

200 रूपये से अधिक फीस वसूल करने वाले अरबी शिक्षा केंद्र की मान्‍यता NCPUL के द्धारा तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दी जाती है।

Arabic Study Centre चलाने वाली अल्‍पसंख्‍यक शिक्षण संस्‍था को कितनी सरकारी सहायता मिलती है

Arabic Study Centre पर Two Years Diploma Course in Functional Arabic तथा One Year Diploma Course in Functional Arabic पाठयक्रम संचालित करने वाली संस्‍था को सरकारी अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जिसका पूरा विवरण नीचे दिया जा रहा है।

  • अरबी शिक्षा केंद्र में पढ़ाने वाले अरबी टीचर को Part Time Job के लिये 4000 रूपये का मानदेय दिया जाता है।
  • इस मानदेय की राशि राष्‍ट्रीय उर्दू काउंसिल की ओर से अरबी शिक्षा केंद्र चलाने वाली अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा केंद्र चलाने वाली संस्‍था को अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।
  • अरबी शिक्षा केंद्र में यदि 25 से 75 की संख्‍या में छात्र छात्राएं मौजूद हैं, तो केवल 1 अरबी टीचर की नियुक्ति की जाएगी। यदि 75 से 100 छात्र हैं, तो 2 अरबी शिक्षक नियुक्‍त किये जा सकेंगें।
  • 2 अरबी शिक्षकों को प्रति शिक्षक 4000 रूपये का अनुदान प्रतिमाह प्राप्‍त होगा।
  • इसके अलावा अरबी शिक्षा केंद्र के टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी का बिल, स्‍टेशनरी तथा डाक खर्च आदि के लिये NCPUL की ओर से 700 रूपये प्रतिमाह अनुदान दिया जाएगा।

अरबी शिक्षा केंद्र के लिये आवेदन तथा सरकारी सहायता कैसे पायें

अरबी शिक्षा केंद्र में Two Years Diploma Course in Functional Arabic तथा One Year Diploma Course in Functional Arabic पाठयक्रम संचालित करने तथा मान्‍यता लेने के लिये हर साल 1 जून से 30 सितंबर के बीच आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

यदि आप अपने शहर अथवा कस्‍बे में Arabic Study Centre खोलना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी संस्‍था का राजिस्‍ट्रेशन एनजीओ दर्पण पर करना होगा।

इसके बाद आपको National Council for Promotion of Urdu Language की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना से संबधित फार्म डाउनलोड करना होगा।

फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें संस्‍था से संबंधित सभी दस्‍तावेज अनिवार्य रूप से संलग्‍न करने होंगे और फिर फार्म को NCPUL के पते पर डाक द्धारा भेजना होगा।

जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और यदि आपकी संस्‍था उर्दू काउंसिल के मानकों पर खरी उतरती है, तो आपको अरबी शिक्षा केंद्र संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। जिसके बाद आपको ऊपर बताई गयी दर से सरकारी अनुदान भी प्राप्‍त होने लगेगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment