Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana Form Pdf 2023 – दुलारी कन्या योजना में Apply कैसे करें

Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana Form Pdf  : भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में स्थित राज्‍य अरूणाचल प्रदेश में गर्भवती महिलाओं तथा कन्‍या शिशु के लिये एक बहुत ही शानदार योजना लागू की गयी है। इस योजना का नाम Dulari Kanya Scheme है।

इस योजना का उद्देश्य राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर को कम करना है। इस योजना के तहत अरूणाचल प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्‍ध कराने के साथ साथ कन्‍या शिशु को 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी प्रावधान है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana | Arunachal Pradesh Dulari Kanya Scheme | Dulari Kanya Yojana Apply Online | Dulari Kanya Yojana pdf Form | Dulari Kanya Scheme Pdf Form Download | Dulari Kanya Yojana in Hindi | Dulari Kanya Scheme Application Form Pdf | Dulari Kanya Yojana pdf in Hindi के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

कृप्‍या इस पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें ताकि दुलारी कन्‍या योजना अरूणांचल प्रदेश के बारे में आपको सही व प्रमाणिक जानकारी प्राप्‍त हो सके।

Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana 2023 क्‍या है

Dulari Kanya Yojana Form Pdf Apply Procedure for claim of maturity
अरूणाचल प्रदेश दुलारी कन्‍या योजना

What is Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana : अरूणाचल प्रदेश दुलारी कन्‍या योजना एक State Sponsor Scheme है। इस योजना को कन्‍या भ्रूण हत्‍या की दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।

इस योजना के तहत पूरे अरूणचल प्रदेश में गर्भव‍ती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की व्‍यवस्‍था की जायेगी। साथ ही कन्‍या शिशु को जन्‍म देने पर प्रदेश सरकार उस Girl Child को 20 हजार रूपये की एकमुश्‍त आर्थिक सहायता भी देगी।

जिससे आगे चल कर कन्‍या शिशु की शिक्षा तथा विवाह आदि में कठिनाई नहीं आयेगी। Dulari Kanya Scheme के तहत कन्‍या भ्रूण परीक्षण की रोकथाम के सभी प्रबंध किये जा रहे हैं। यदि कोई व्‍यक्ति भ्रूण परीक्षण करवाते पाया जायेगा तो उसे कठोर कानूनी कार्रवाही का सामना भी करना पड़ सकता है।

Dulari Kanya Scheme in Arunachal Pradesh 2023 के उद्देश्य

Dulari Kanya Yojana Form in Hindi : दुलारी कन्‍या योजना का उद्देश्य अरूणाचल प्रदेश में पुरूषों तथा महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव को खत्‍म करके बराबरी का दर्जा प्रदान करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को सशक्‍त बना कर उन्‍हें सुरक्षित प्रसव, कन्‍या भ्रूण को कानूनी व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, टीकाकरण को बढ़ावा देना तथा बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को हतोत्‍साहित करना है।

यह योजना अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है। इस योजना को विशेष रूप से राज्‍य की बालिकाओं के लिये लागू किया गया था। यह योजना अब भी निर्बाध रूप से चल रही है और राज्‍य के लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

Highlights of Dulari Kanya Yojana

Scheme Name – Dulari Kanya Scheme

State – Arunachal Pradesh

Chief Minister – Pema Khandu

Launched Date – 15 August, 2016

Beneficiary – Girls Chield & Women

Official Website – Click Here

Eligibility Criteria for Arunachal Pradesh Dulari Kanya Scheme

दुलारी कन्‍या योजना के लिये आवेदक का अरूणांचल प्रदेश का मूल नागरिक होना अनिवार्य है।

ऐसे नागरिक जिनके पास अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र है, उन्‍हें सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माना जायेगा।

अरूणांचल प्रदेश का मूल घरेलू निवास प्रमाण पत्र रखने वाले सभी नागरिक इस योजना के लिये पात्र हैं।

योजना में आवेदन करने के लिये कन्‍या का जन्‍म सरकारी अथवा राज्‍य के किसी मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पताल में जन्‍म होना अनिवार्य है।

इस योजना के तहत प्रथम 2 जीवित बालिकाओं ही पात्र माना जायेगा।

दुलारी कन्‍या योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • प्रसव के सुबूत के लिये अस्‍पताल के MO द्धारा निर्गत डिलीवरी / डिस्‍चार्ज प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • MCP Card की छाया प्रति
  • जन्‍म – मृत्‍यु पंजीयक रजिस्‍ट्रार के द्धारा निर्गत जन्‍म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक के आधार कार्ड की कॉपी
  • नवजात कन्‍या तथा माता की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

दुलारी कन्‍या योजना के लाभ

कन्‍या को 18 वर्ष की आयु के बाद एकमुश्‍त 20,000 रूपये की धनराशि सीधे बैंक ट्रांसफर के जरिये दी जायेगी।

माता को संस्‍थागत प्रसव तथा टीकाकरण का पूरा लाभ निशुल्‍क प्राप्‍त होगा।

राज्‍य में कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर लगाम लग सकेगी।

राज्‍य के पुरूषों तथा महिलाओं के बीच समानता भाव पैदा होगा।

Dulari Kanya Scheme Pdf Form Download कैसे करें?

दुलारी कन्‍या योजना अरूणाचल प्रदेश में आवेदन करने के लिये Online Form वर्तमान में उपलब्‍ध नहीं है। लेकिन यदि आप इस योजना से संबंधित गाइडलाइंस को डाउनलोड कर पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

दुलारी कन्‍या योजना में आवेदन कैसे करें

How to Apply for Dulari Kanya Scheme : दुलारी कन्‍या स्‍कीम एप्‍लीकेशन फार्म भरने का तरीका आपको नीचे विस्‍तार से बताया जा रहा है। यदि आप दुलारी कन्‍या योजना में आवेदन कैसे करें का तरीका जानना चाहते हैं, तो नीचे दिये गये बिन्‍दुओं को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें

दु‍लारी कन्‍या योजना का फार्म आपको मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कार्यालय / जिला अस्‍पताल से मिलेगा।

इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिये आपको निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आप फार्म भर कर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी / प्रभारी चिकित्‍सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करें। (साथ में सभी दस्‍तावेज संलंग्‍न किये जायेंगें)

जब आप अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करेंगें, तब चिकित्‍सा अधिकारी / प्रभारी चिकित्‍सा अधिकारी आपके दस्‍तावेजों की जांच करेंगें और सब कुछ सही पाये जाने के बाद मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी के कार्यालय को अग्रसारित कर देंगें।

अंत में आपका चयन इस योजना के तहत हो जायेगा और योजना से संबंधित सभी लाभ आपको प्राप्‍त होने लगेंगें।

Dulari Kanya Yojana Procedure for claim of maturity 2023

दुलारी कन्‍या योजना के तहत पात्र व चयनित हो चुकी बालिकायें इस योजना की maturity होने पर अपना claim दाखिल कर सकती हैं। जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा है।

कन्‍या का 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं प्रमाण पत्र तथा अंकपत्र की छाया प्रति

कन्‍या के 18वें जन्‍मदिन पर अविवाहित होने का स्‍वघोषणा पत्र, स्‍व-हस्‍ताक्षरित पत्र

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी जिस पर लाभार्थी कन्‍या का नाम स्‍पष्‍ट रूप से अंकित हो।

बैंक खाते का Withdrawal Form जो लाभार्थी कन्‍या के द्धारा भरा गया हो।

इस प्रकार आपका Procedure for claim of maturity पूरा हो जायेगा और आपको योजना के तहत मिलने वाली 20,000 रूपये की धनराशि प्राप्‍त हो जायेगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana Form Pdf 2023 – अरूणाचल प्रदेश दुलारी कन्या योजना में Apply कैसे करें  यदि आप Dulari Kanya Scheme Application Form Pdf के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Arunachal Pradesh Dulari Kanya Yojana Form Pdf 2023 – दुलारी कन्या योजना में Apply कैसे करें”

  1. अरूणाचल प्रदेश में भ्रूण हत्या रोकने के लिये
    बेहतरीन योजना है।

    Reply

Leave a comment