Auto Loan Kaise Le | Vahan, Car Loan Reject होने से कैसे बचायें

Auto Loan Information in Hindi : भारत में इन दिनों Auto Sector में भारी मंदी देखी जा रही है। यही कारण है, कि लोग Auto Loan के लिये Apply कर रहे हैं।

साथ ही जिन लोगों ने Vahan Loan 2022 के लिये आवेदन किया है। उनके Loan Application Forms बैंकों के द्धारा आपत्ति लगा कर Reject किये जा रहे हैं।

यही कारण है, कि वाहन निर्मांता कंपनियों में कई कई दिन की बंदी हो रही है। उत्‍पादन ठप पड़ जाने से वहां काम करने वाले Workers की छंटनी भी की जा रही है।

कुछ दिन बाद दीवाली का त्‍यौहार आने वाला है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां मंदी से उबरने की उम्‍मीद लगाये बैठीं हैं।

यदि आप इस दीवाली में अपने लिये कार खरीदने का मन बना रहे हैं। तो आपको यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि Auto Loan Kaise Le और Vahan, Car Loan खारिज होने से कैसे बचायें?

Auto Loan क्‍या है?

Auto Loan Kya Hai in Hindi

What is Auto Loan 2020 in Hindi : ऑटो लोन बैंकों के द्धारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिये कोई भी व्‍यक्ति डाउन पेमेंट में अपने लिये मनचाहा वाहन खरीद सकता है।

कार, मोटरसा‍इकिल, ट्रेक्‍टर, ट्रक, SUV आदि Vahan Loan के दायरे में आते हैं। वैसे तो Auto Loan आसानी से मिल जाता है। लेकिन इसके लिये कुछ जरूरी नियमों को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।

Auto Loan Ke Liye Documents | जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

  • आपका नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सैलरी स्लिप अथवा व्‍यवसाय का पूरा विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान के लिये आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र
  • पैनकार्ड नंबर
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
  • बैंक द्धारा जारी की गयी चेकबुक से एक कैंसिल चेक
  • जिस वाहन को खरीद रहे हैं, उसके सभी जरूरी दस्‍तावेज एवं जानकारी
  • प्रॉपर्टी के कागजात आदि।

Auto Loan कितना मिलता है?

यदि आप प्रॉपर्टी पर Auto Loan लेने जा रहे हैं। तो आपको 70 से 80% तक बैंक के द्धारा वाहन लोन दिया जा सकता है।

प्रॉपर्टी पर Auto Loan देते समय बैंक आपकी अचल संपत्ति से संबंधित कागजात को बंधक के रूप रख लेता है और आपको गाड़ी खरीदने के लिये पैसा मिल जाता है।

Car Loan मिलने में कितना समय लगता है?

जब आप बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी में लोन के लिये आवेदन करते हैं, तो आपको कुछ ही दिन में लोन दे दिया जाता है।

यह प्रक्रिया 1 सप्‍ताह से लेकर 3 सप्‍ताह के बीच पूरी हो जाती है। लोन मिल जाने के बाद आप तुरंत अपना वाहन खरीद सकते हैं।

Vahan Loan क्‍यों Reject हो जाता है?

(1) यदि आपकी सिबिल रिपोर्ट स्‍कोर बहुत कम है, तो आपका Auto Loan आवेदन रदद हो सकता है।

(2) यदि आप बैंक के नियमों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरते हैं, तो बैंक आपको लोन देने से मना कर सकता है।

(3) Loan के लिये Apply करते समय सभी Document जमा करने जरूरी हैं। यदि एक भी दस्‍तावेज कम हुआ तो वाहन लोन खारिज हो सकता है।

(4) बैंक को गारंटी देना अनिवार्य है। गारंटी के आभाव में आपका Vahan Loan के लिये दिया गया आवेदन रदद हो जाएगा।

Gadi Finance होने पर कितना Interest Rates देय होता है?

वैसे तो हर बैंक के Interest Rates अलग अलग होते हैं। इसकी जानकारी के लिये आपको सबसे पहले बैंक की लोन संबंधी रूल बुक पढ़नी जरूरी है।

चूंकि अलग अलग बैंकों में Vahan Loan के लिये ब्‍याज दरें अलग अलग होती हैं। इसलिये आपकी ब्‍याज दर का निर्धारण उस बैंक द्धारा किया जाएगा। जहां आप लोन के लिये आवेदन कर रहे हैं।

Auto Loan 2022 की ब्‍याज दर कैसे तय की जाती है?

Auto Loan की ब्‍याज दरें आपकी सैलरी स्लिप अथवा प्रॉपर्टी की Value के आधार पर लोन की धनराशि, लोन चुकाने का समय तथा ब्‍याज दर तय की जाती है।

जो तय हो जाता है, उसे लोन के लिये आवेदन करने वाले व्‍यक्ति को मानना अनिवार्य होता है। शर्तों पर राजी न होने की सूरत में बैंक ऋण नहीं देता है।

2022-23 में Car Loan के क्षेत्र में कौन से कदम उठाये हैं?

देश में RBI के द्धारा ऑटो सेक्‍टर को मंदी से उबारने के लिये कुछ कड़े कदम उठाये हैं। जिसके तहत ब्‍याज दरों में भारी कमी की गयी है। लेकिन इसके बावजूद वर्ष 2022-23 में बैंक तथा अन्‍य फाइनेंस कंपनियां Vahan, Car Loan देने में आनाकानी कर रहे हैं।

लोन न देना पड़े इसके लिये बैंक कोई न कोई आपत्ति लगा कर ऋण के लिये दिया गया आवेदन रदद कर रहे हैं। ऐसा इसलिये है कि IL & FS डिफाल्‍ट होने के बाद NBFC ने Auto Loan देने से कतराना शुरू कर दिया है। यह एक कड़वी सच्‍चाई है कि इस समय देश में चल रहे बैंकों तथा अन्‍य फाइनेंस कंपनियों की हालत खस्‍ता है।

Also Read :

वाहन लोन के क्षेत्र में बैकों ने क्‍या कड़े कदम उठाये हैं?

वर्ष 2022-23 के लिये बैंकों ने Auto Loan लेने वालों के लिये भुगतान मार्जिन बहुत अधिक बढ़ा दिया है। इसके अलावा कुछ बैंकों ने तो सिबिल स्‍कोर को बढ़ा कर ग्राहकों के लिये मुश्किलें पैदा कर दी हैं।

पहले Vahan, Car Loan ऑन रोड कीमत पर मिल जाता था। लेकिन अब एक्‍स शोरूम कीमत पर जाकर सिमट गया है।

Vahan, Car Loan 2022 Reject होने से कैसे बचायें

यदि आप अपना Auto Loan खारिज होने से बचाना चाहते हैं तो बैंक के सभी नियमों का पालन करें। एवं आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्‍तावेजों को तभी संलंग्‍न करे, जब आप श्‍योर हों कि सभी दस्‍तावेज ठीक हैं।

Auto Loan खारिज होने पर क्‍या करें?

यदि आपके बैंक ने आपका ऋण के लिये दिया गया आवेदन खारिज कर दिया है। तो नीचे दिये गये Steps को Follow करें।

  • यदि बैंक ने कम आय होने अथवा घर के पते का सत्‍यापन नहीं होने की वजह से आवेदन खारिज किया है। तो आप घर के पते का सत्‍यापन ठीक ढंग से करायें। इसके अलावा आप बैंक को समझा सकते हैं कि आपकी आय कम नहीं है, तथा आप उसे आगामी माह में किस प्रकार बढ़ाने वाले हैं।
  • यदि कोई बैंक आपका Auto Loan रदद कर देती है। तो आपके पास दूसरे बैंक में लोन के लिये Apply करने का मौका है।
  • यदि आप लोन पर डाउनपेमेंट बढ़ाने पर राजी हो जाते हैं, तो बैंक ऑटो लोन पास करने में दिलचस्‍पी दिखा सकता है।

दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट Auto Loan Kaise Le , Vahan, Car Loan Reject होने से कैसे बचायें। यदि आपके मन Auto Loan Meaning in Hindi, Gadi Finance Kaise Kare, Auto Loan EMI Calculator से संबंधित कोई भी अन्‍य प्रश्‍न है। तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Auto Loan Kaise Le | Vahan, Car Loan Reject होने से कैसे बचायें”

Leave a comment