Ayushman Bharat Hospital List Check Kaise Kare | सूची आयुष्मान भारत अस्पताल

Ayushman Bharat Hospital List | आयुष्‍मान भारत अस्‍पताल सूची | Pradhan Mantri Jan Arogaya Aspatal Suchi | PMJAY Hospital List All India | Pradhan Mantri Jan Arogaya Aspatal Suchi |

भारत में हाल ही में एक ऐसी स्‍वास्‍थ्‍य योजना लांच हुई है। जो पूरी दुनिया में चर्चित है। इस च‍र्चित योजना का नाम Ayushman Bharat Yojana है।

आयुष्‍मान भारत योजना देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य योजना के रूप में उभर कर सामाने आई है।

इस योजना से अब तक 10 करोड़ लोगों को जोड़ा जा चुका है। आने वाले कुछ महीनों में इस योजना से लाभान्वित लोगों की संख्‍या और अधिक बढ़ जाएगी।

क्‍योंकि इस योजना का लाभ दिलाने के लिये सरकार की ओर से पात्र लोगों को Golden Card बना कर उनके घरों तक पहुंचाये जा रहे हैं।

Ayushman Bharat Hospital List | Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List

Ayushman Bharat Hospital List Check Kaise Kare in Hindi
इलाज के लिये आयुष्मान भारत अस्पताल

जैसा कि आप जानते हैं कि आयुष्‍मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रदान करनी वाली योजना है।

इसके जैसी बीमा योजना पूरे विश्‍व में नहीं है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की ओर से 5 लाख रूपये तक की कीमत का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कराया जाता है।

बीमारी की दशा में इस बीमा योजना से लाभान्वित कोई भी व्‍यक्ति अपना इलाज अच्‍छे Hospital में आसानी से करा सकता है।

इस योजना के तहत इलाज की प्रक्रिया क्‍या होती है? इसके बारे में मैंनें पहले भी आपको पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया है। अधिक जानकारी के लिये आयुष्‍मान भारत योजना से संबंधित पोस्‍ट को पढ़ें।

Ayushman Bharat अस्‍पताल सूची Check Kaise Kare | सूची आयुष्‍मान भारत अस्‍पताल

यदि आपको अपना Ayushman Golden Card मिल चुका है और आप किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, तो आपको अपने इलाज के लिये कहां जाना होगा? यह आप जरूर जानना चाहते होंगें।

हर वह व्‍यक्ति जिसके पास गोल्‍डन कार्ड मौजूद है, उसे Ayushman Bharat Hospital List की जानकारी होनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Ayushman Bharat Hospital List 2023 में इलाज के लिये सबसे नजदीकी अस्‍पताल को तलाश करना बहुत ही आसान है।

सरकार ने Online Ayushman Bharat Hospital List Check करने की पूरी व्‍यवस्‍था की है। यदि आप आयुष्‍मान भारत अस्‍पतालों की सूची में खुद के लिये कोई अस्‍पताल खोजना चाहते हैं। तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे National Health Agency के PMJAY Portal पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको Online Ayushman Bharat Hospital List को Search करने के लिये कहा जाएगा। इलाज के लिये आयुष्‍मान भारत अस्‍पताल को खोजने का यह सबसे easy और best तरीका है।

Search Ayushman Bharat Hospital List Hindi Mea
अस्पताल इस प्रकार सर्च करें
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले अपने state को सिलेक्‍ट करना होगा और उसके बाद जिले का चुनाव करें।
  • तत्‍पश्‍चात अस्‍पताल का प्रकार तथा जिस बीमारी का आप इलाज कराना चाहते हैं, उस अस्‍पताल की विशेषज्ञता को सिलेक्‍ट करें।
  • अब आप सामने दिखाई पड़ रहे कैप्‍चा को संबंधित बॉक्‍स में सही सही भरें और फिर search पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।
PMJAY Hospital List All India in Hindi
अस्पतालों की सूची इस तरह नजर आएगी
  • कुछ ही देर में आपको नीचे Ayushman Bharat Hospital List नजर आएगी। याद रखें कि आप जिस प्रदेश में और और जिस शहर के अस्‍पताल को खोजना चाहते हैं, अस्‍पतालों की सूची भी आपको उसी शहर से संबंधित नजर आएगी।

तो दोस्‍तों यह था Ayushman Bharat Hospital List में ऑनलाइन अस्‍पताल खोजने का तरीका। आशा करता हूं कि यह तरीका आपके लिये फाएदेमंद साबित होगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Ayushman Bharat Hospital List Check Kaise Kare | सूची आयुष्मान भारत अस्पताल”

Leave a comment