[1 मिनट में] Ayushman Golden Card Kaise Banwaye | फ्री आयुष्मान हेल्थ कार्ड

Ayushman Golden Card | Ayushman Bharat Golden Card | PMJAY Golden Card | प्रधानमंत्री जन स्‍वास्‍थ्‍य योजना | आयुष्‍मान भारत योजना |

Ayushman Golden Card Kaise Banwaye Puri Jankari Hindi Me
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

Ayushman Golden Card Kya Hai : हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍व की सबसे बड़ी Health Insurance को लांच किया है। जिसके तहत देश के 55 करोड़ लोगों को Health Insurance प्रदान किया जा रहा है।

Ayushman Bharat Yojana के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को Ayushman Golden Card बना कर दिये जा रहे हैं। अब तक देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को Ayushman Golden Card बना कर दिये जा चुके हैं।

इस Golden Card की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यह केवल 30 रूपये में बनता है। लेकिन मामूली सा दिखने वाला यह कार्ड बीमारी से ग्रसित होने पर रोगी को 5 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करता है।

जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों को अपना इलाज देश के अच्‍छे अस्‍पतालों में करवाने में आसानी हो रही है।

Ayushman Golden Card Ke Liye Registration Kaise kare

How to Get Ayushman Card in Hindi : Card बनवाने के लिये सबसे पहले आपको अपना Registration कराना जरूरी होता है। इसलिये आप सबसे पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन Ayushman Bharat Yojana के आधिकारिक पोर्टल पर अपना करा लें।

इस रजिस्‍ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया नीचे दिये गए लिंक में विस्‍तार से समझाई गई है। साथ ही आप संबंधित लेख में मौजूद लिंक के जरिये अपना रजिस्‍ट्रेशन भी करा सकते हैं।

Ayushman Golden Card Kaise Banwaye

यदि आपने खुद को आयुष्‍मान भारत योजना में पंजीकृत कर लिया है। तो आपका नाम इस योजना की लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाएगा।

लाभार्थी सूची में आपका नाम जुड़ते ही आप Ayushman Health Card बनवाने के योग्‍य हो जाते हैं। देश भर में यह कार्ड 2 जगहों पर बनाये जाएंगें।

Golden Card अस्‍पतालों में और सीएसएसी यानि कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाये जाने की व्‍यवस्‍था की गई है।

अस्‍पतालों और सीएसएसी में बनाने के प्रक्रिया विभिन्‍न राज्‍यों में शुरू भी हो चुकी है। आप यहां पहुंच कर अपना गोल्‍डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिये आपको केवल 30 रूपये ही देना होंगें।

आप सीएसएसी में आकर अपना नाम Ayushman Bharat List में चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम इस लिस्‍ट में है, तो आप गोल्‍डन कार्ड सीएसएसी से बनवा लें।

इस काम के लिये कॉमन सर्विस सेंटर आपसे 30 रूपये लेगा। आपका गोल्‍डन कार्ड बनते ही सीएसएसी के द्धारा आपको पूरी तरह लेमिनेट कार्ड दे दिया जाएगा।

  • > जिन राज्‍यों में आयुष्‍मान भारत योजना लागू कर दी गयी है। वहां जिले के हर अस्‍पताल में Golden Card Free में बनाये जाते हैं।
  • > देश के सभी राज्‍यों के कॉमस सर्विस सेंटर्स (CSC) पर 30 रूपये शुल्‍क देकर गोल्‍डन कार्ड बनवाया जा सकता है।
  • > जनसुविधा केंद्रों पर भी 30 रूपये देकर गोल्‍डन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • > यह सुविधा लोकवाणी केंद्रों पर भी उपलब्‍ध हैं।
  • >गोल्‍डन कार्ड धारी लोगों की संख्‍या अभी बहुत कम दर्ज की गयी है। इसलिये अब राज्‍यों में गोल्‍डन कार्ड बनवाने और लाभार्थियों की संख्‍या बढ़ाने के लिये कैंप लगने शुरू हो गये हैं। आप इन कैंपों में जाकर भी गोल्‍डन कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं।

Hospital Me Ayushman Golden Card Kaise Banwaye

गोल्‍डन कार्ड बनाने की सुविधा सरकारी अस्‍पतालों में भी बनाने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिये आप सबसे पहले अपना नाम Ayushman Bharat List में चेक करें।

यदि लिस्‍ट में नाम है, तो आप सरकारी अस्‍पताल में अपना Golden Card बनवा सकते हैं। सरकारी अस्‍पतालों में यह कार्ड पूरी तरह Free में बनायें जा रहे हैं। इसलिये आपको 30 रूपये भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

आयुष्‍मान भारत टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर – 14555

परिवार के सभी सदस्‍यों को बनवाने होंगे Ayushman Golden Card

यदि आपका परिवार आयुष्‍मान भारत सूची में दर्ज है। तो घर के मुखिया के अलावा सभी सदस्‍यों को अपना अपना गोल्‍डन कार्ड बनवाना होगा।

क्‍योंकि घर के मुखिया के Golden Card से परिवार के बाकी सदस्‍यों का इलाज होना संभव नहीं है। इसलिये बेहतर यह होगा कि आयुष्‍मान भारत लिस्‍ट में नाम आ जाने पर आप बिना देर किये घर के सभी सदस्‍यों का आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड बनवा लें।

दोस्‍तों मैंनें आपको Ayushman Bharat Golden Card से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। फिर भी यदि आपको आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड क्‍या है? आयुष्‍मान कार्ड कैसे बनवायें? गोल्‍डन कार्ड कैसे बनवायें? गोल्‍डन कार्ड के फायदे, आयुष्‍मान भारत कार्ड कैसे बनवायें? गोल्‍डन कार्ड लिस्‍ट से संबंधित कोई भी ऐसा प्रश्‍न है, जिसका जवाब आपको इस पोस्‍ट में नहीं मिला है, तो आप कमेंट बॉक्‍स के जरिये हम से पूछ सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

7 thoughts on “[1 मिनट में] Ayushman Golden Card Kaise Banwaye | फ्री आयुष्मान हेल्थ कार्ड”

    • यदि आप उत्तरप्रदेश के निवासी हैं, तो जिला अस्पताल जाकर मिनी आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी लें और यदि उत्तराखंड से हैं, तो अटल आयुष्मान योजना में एप्लाई कर सकते हैं। जो लोग आयुष्मान भारत में छूट गये हैं, उन्हेंं राज्य सरकारें अपनी आयुष्मानन योजना के तहत लाभ प्रदान करती हैं

      Reply
    • यदि आपका नाम पीएमजेएवाई लिस्ट में है। तो आप जिला अस्प‍ताल में संपर्क कर सकते हैं। आप पीएमजेएवाई लिस्ट में नाम कैसे चेक करें। इस पोस्ट को जरूर पढ़ लें। लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। तभी गोल्डन कार्ड बनेगा।

      Reply

Leave a comment