Ayushman Patra Home Delivery Kaise Hogi | Latest Update

Ayushman Patra Home Delivery | Ayushman Golden Card Home Delivery | QR Coded Ayusman Card | Ayushman Bharat List 2023 PDF | PMJAY In Hindi |

प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना जब से देश में लांच हुई है, तब से पूरे देश में इस योजना को लेकर हलचल देखी जा रही है।

Ayushman Patra Home Delivery Kaise Hogi Latest Update In Hindi
आयुष्मान भारत पत्र की होम डिलीवरी

हर कोई इस योजना के बारे में जानना और समझना चाहता है। जो लोग इस योजना के तहत स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हासिल करना चाहते हैं, वह अस्‍पतालों और कॉमन सर्विस सेंटर के चक्‍कर लगा रहे हैं।

सवाल यह उठता है, कि आखिर लोग क्‍यों Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ उठाने के लिये उतावले दिख रहे हैं।

इसका जवाब यह है कि भारत की यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के रूप में हमारे सामने आई है।

इस योजना के तहत 5 लाख रूपये की कीमत का Medical Insurance मिल रहा है। जो लोग बड़ी रकम खर्च करके अपना इलाज मंहगें और अच्‍छे अस्‍पतालों में कराने में सक्षम नहीं हैं।

उनके लिये यह योजना वरदान साबित हो रही है। यही कारण है, कि इन दिनों जिला अस्‍पतालों में लोगों की भारी भीड़ Ayushman Bharat List 2018 में अपना नाम तलाश करती हुई नजर आ रही है।

Ayushman Patra Home Delivery शुरू हो रही है

इस योजना को लेकर जिला अस्‍पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, देश भर की राज्‍य सरकारें और Health Department सतर्क हो गये हैं।

यही कारण है कि अब राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लोगों को उनके घर पर ही Ayushman Patra भेजे जाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

इसलिये अब आपको अस्‍पताल जाकर आयुष्‍मान भारत योजना लिस्‍ट में अपना खोजने की जरूरत नहीं है। आपको अपना Golden Card जल्‍द ही Ayushman Patra Home Delivery के जरिये घर बैठे ही हासिल हो जाएगा।

QR Coded Ayushman Patra Home Delivery संभव होगी

आपको घर बैठे जो Ayushman Patra प्राप्‍त होगा, उस पर QR Code भी अंकित होगा। जिसकी वजह से आपके आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड के साथ कोई भी व्‍यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा।

Ayushman Bharat List 2023 Me Naam Kaise Check Kare

आयुष्‍मान भारत लिस्‍ट में किन लोगों का नाम शामिल किया गया है? यह जानने के लिये हमें इस लिस्‍ट के बारे में जानकारी जुटानी होगी।

यह लिस्‍ट कब और कैसे बनीं और किस आधार पर लोगों का नाम इसमें शामिल किया गया? इस बारे में लोगों के मन में गहरी जिज्ञासा है।

तो चलिये मैं बताता हूं कि आखिर Ayushman Bharat List 2023 में हम सबके नाम कैसे शामिल किये गये हैं।

इस लिस्‍ट के निर्मांण के लिये Socio Economic Cost Senses (SECC) को आधार बनाया गया है। यह सूची सामाजिक – आर्थिक व जातीय जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर बनाई गयी है।

Remember It आयुष्‍मान भारत लिस्‍ट 2023 में उन्‍हीं लोगों के नाम लाभार्थी के रूप में दिखाई देंगें। जिनका नाम सामाजिक – आर्थिक व जातीय जनगणना वर्ष 2011 की सूची में शामिल किया गया होगा।

Ayushman Patra Home Delivery को लेकर असमंजस की स्थिति खत्‍म हुई

जैसे ही सरकार की ओर से आयुष्‍मान भारत लिस्‍ट के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई, वैसे ही इस योजना और Ayushman Patra Ki Home Delivery को लेकर असमंजस की स्थिति खत्‍म होना शुरू हो गई है।

अब लोगों को घर बैठे ही आयुष्‍मान पत्र प्राप्‍त हो जाएगा और वह गंभीर बीमारी की स्थिति में 5 लाख रूपये के बीमा कवर का लाभ भी उठा पाएंगें।

Uttar Pradesh Me Ayushman Patra Home Delivery Kaise Hogi | Ayushman Bharat Yojana In UP

उत्‍तर प्रदेश के निवासियों के एक बड़ी खुशखबरी है। उत्‍तर प्रदेश में आयुष्‍मान भारत योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है।

यूपी में इस योजना की जिम्‍मेदारी State Agency for Comprehensive Health and Integrated Servises (SACHIS) को सौंप दी गयी है।

इस बात की जानकारी खुद State Agency for Comprehensive Health and Integrated Servises (SACHIS) के संयुक्‍त निदेशक डॉ. एके श्रीवास्‍तव ने दी है।

उन्‍होंनें आयुष्‍मान भारत योजना उत्‍तर प्रदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पीएम जन आरोग्‍य योजना के सभी ला‍भार्थियों को उनके QR Code वाले Ayushman Patra / Golden Card / Ayushman Card Home Delivery से भेज दिये जाएंगें।

यूपी में Ayushman Patra Ki Home Delivery शुरू की जा चुकी है। लिहाजा सभी लाभार्थियों अक्‍तूबर 2023 के अंत तक आयुष्‍मान पत्र प्राप्‍त हो जाएंगें।

आयुष्‍मान पत्रों की होम डिलीवरी के लिये सबसे पहले बुंदेलखंड व पश्चिमांचल के 16 जिलों को चयनित किया गया है। इन जिलों में डिलीवरी खत्‍म होते ही अन्‍य जिलों में भी कार्ड पहुंचानें का काम युद्ध स्‍तर पर किया जाएगा।

QR Coded Ayushman Patra के लाभ

QR Coded Ayushman Patra के लाभ तो वही हैं, जो पहले भी आपको बताये जा चुके हैं। लेकिन QR Code वाले आयुष्‍मान पत्र पर हाउस होल्‍डर इंडेक्‍स नंबर (HHID) भी अंकित होगा।

इस पत्र के द्धारा लाभार्थी अपना इलाज आसानी से करा सकेगा। साथ ही इस पत्र पर अंकित QR Code को स्‍कैन करा कर आप किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना गोल्‍डन कार्ड जारी करा सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment