Bakri Palan Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare – Loan / Grant Scheme 2018

बिहार में गरीब तबके के लोगों, गड़रियों, महिलाओं के लिये Bakri Palan Yojana योजना चलाई जा रही है। इस योजना की यदि भारत के अन्‍य राज्‍यों से तुलना की जाए तो हम पाते हैं, कि Bihar Bakri Palan योजना सबसे अच्‍छी है।

Bakri Palan Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare Hindi Me
Bakri Palan Yojana Bihar

बिहार सरकार की इस योजना का मकसद निजी क्षेत्र में Bakri Palan Farm स्‍थापित करना है। ताकि ग्रामीण स्‍तर पर ही लोगों को रोजगार मिले और गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों के आर्थिक स्‍तर में बढ़ोत्‍तरी हो।

बिहार की इस योजना को समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना (Smekit Bakri Evm Bhed Vikas Yojana) के तहत चलाया जा रहा है। यह एक प्रकार की Bakri Palan Loan / Grant Scheme है।

Bihar Bakri Palan Yojana के उद्देश्य

  • इस योजना के तहत स्‍थानीय नस्‍ल की बकरियों को उच्‍च गुणवत्‍ता वाली नस्‍लों से क्रास करना है।
  • बिहार में उन्‍नत नस्‍ल के बकरी तथा बकरों की संख्‍या को बढ़ाना है।
  • प्रदेश में मानव उपयोग के लिये पशु प्रोटीन की उत्‍पादकता बढ़ाना है।
  • ग्रामीण स्‍तर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।
  • ग्रामीण स्‍तर पर गरीब तबके के लोगों, पारंपरिक गड़रियों तथा महिलाओं की आय में वृद्धि करके उनका आर्थिक स्‍त्‍र ऊपर उठाना है।

Bakri Palan Yojana के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिये अनिवार्य)
  • आधार कार्ड
  • भूमि मालिकाना हक प्रमाणपत्र / पटटे की रसीद / लगान रसीद
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पैनकार्ड की फोटोकॉपी
  • आवेदक की 2 फोटो
  • पहचान पत्र की फोटोकॉपी
  • भूमि के नजरी नक्‍शा की फोटोकॉपी
  • Bakri Farm बनाने के लिये कुल उपलब्‍ध भूमि का साक्ष्‍य
  • खुद की लागत से बकरी फार्म स्‍थापित करना है, तो उपलब्‍ध धनराशि का साक्ष्‍य
  • बकरी पालन का अनुभव तथा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट

Bakri Palan Farm Yojana 2018

Bakri Palan Yojana Bihar में बकरी फार्म स्‍थापित करने के लिये Goat Farm 1 के लिये 20 बकरी + 1 बकरा जरूरी होता है। इसके लिये बिहार सरकार Goat Farm की स्‍थापना के लिये कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देती है।

इस प्रकार के Bakri Farm बनाने के लिये अधिकतम 2 लाख रूपये की लागत आती है। जिसमें 1 लाख रूपये Bank Loan प्राप्‍त होता है और 1 लाख रूपये का अनुदान (Grant) सरकार की ओर से बकरी फार्म बनाने वाले व्‍यक्ति को प्रदान किया जाता है।

20 बकरी + 1 बकरा वाले Goat Farm के लिये शेड के लिये 600 वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है तथा खुली जगह 1200 वर्ग फीट होनी चाहिए।

Goat Farm 2 में 40 बकरी + 2 बकरे होते हैं। इस प्रकार के फार्म को तैयार करने में 4 लाख रूपये की लागत आती है। जिसमें 2 लाख रूपये Bank Loan तथा 2 लाख रूपये का Sarkari Anudan सम्मिलित होता है। इस फार्म के लिये 1200 वर्ग फीट जगह शेड के लिये तथा 2400 वर्ग फीट जगह खुली होनी आवश्‍यक है।

Bakri Palan Yojana Bihar के नियम एवं शर्तें

  • Bakri Palan Yojana योजना के तहत यदि आपका चयन हो जाता है, तो स्‍वीकृति पत्र के जारी होने के 10 दिनों के भीतर संबंधित जिला पशुपालन अधिकारी के साथ 1 इकरारनामा करना होगा।
  • आपके और पशुपालन अधिकारी के बीच इकरारनामा हो जाने के बाद 60 दिनों के भीतर Goat Farm का निर्मांण करना होगा।
  • Goat Farm के निर्मांण के तहत फार्म की आधारभूत संरचना, बकरा तथा बकरियों की खरीद आदि को शामिल किया जाएगा।
  • Bakri Farm का निर्मांण पूरा हो जाने के बाद इसकी जानकारी जिला पशुपालन अधिकारी को देनी होगी।
  • बकरी फार्म स्‍वीकृत होने व स्‍थलीय निरीक्षण हो जाने के बाद आपको बकरी फार्म की पूर्व निर्धारित लागत का अनुमन्‍य Anudan एक मुश्‍त Bank Account Payee Check के द्धारा किया जाएगा।
  • Goat Farm के तहत अनुदान पाने के लिये आपको प्रपत्र 5 को भर कर जिला पशुपालन कार्यालय में जमा करना होगा।
  • अनुदान प्राप्‍त करने के लिये प्रपत्र 5 के साथ बकरी फार्म के स्‍थलीय फोटोग्राफ भी संलग्‍न करने होंगें।

Bakri Palan Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare

Bakri Palan Yojana Bihar Me Avedan करने के लिये जरूरी है कि पशुपालन विभाग के द्धारा Smekit Bakri Evm Bhed Vikas Yojana के तहत Avedan पत्र आमंत्रित किए गये हों।

बिहार में पशुपालन विभाग हर साल विभिन्‍न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवा कर समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में बकरी पालकों से निजी क्षेत्रों में Goat Farm बनाने के लिये प्रस्‍ताव मांगता है।

Bakri Palan Yojana Form 2018 प्राप्‍त करने के लिये आपको जिला पशुपालन कार्यालय से संपर्क स्‍थापित करना होगा।

आप बकरी पालन योजना pdf Form 2018 Online Download कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिये लिंक दिया जा रहा है।

Bakri Palan Yojana Form को ठीक से भर लेने के बाद आपको इसे सभी जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करने के बाद जिला पशुपालन अधिकारी के कार्यालय में स्‍वयं जाकर जमा करना होगा। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है।

जब आप फार्म भर कर जिला पशुपालन कार्यालय में जमा कर देते हैं, तो आवेदन पत्र की जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। आवेदन पत्र सही पाये जाने पर Bakri Palan Yojana Bihar के तहत आपका Bakri Farm को स्‍वीकृति प्रदान करके Grant दे दी जाती है।

बकरी पालन अनुदान, बकरी पालन Loan SBI, बकरी पालन लोन IDBI, बकरी पालन लोन BOB, Bakri Palan Hindi Me, Goat Farming In India, Bakri Palan Yojana pdf Form 2018 Online Download आदि विषयों पर नवीनतम जानकारी आपको आगे भी मिलती रहेगी। उपयोगी जानकारी को शेयर अवश्‍य करें।

इन्‍हें भी जरूर पढ़ें :

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “Bakri Palan Yojana Bihar Me Avedan Kaise Kare – Loan / Grant Scheme 2018”

  1. जमशेद जी, बकरी पालन योजना की सविस्तर एवं बहुत उपयोगी जानकारी दी हैं आपने।

    Reply
    • इसके लिये आप हमारी Goat Farming Training Kaise Kare पोस्ट पढ़ें। यह सार्टिफिकेट CIRG के द्धारा दिया जाता है।

      Reply

Leave a comment