(पंजीकरण) यूपी बाल सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Bal Seva Yojana UP 2023

Bal Seva Yojana Online Apply / Offline Process : वर्ष 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में बहुत तबाही मचाई थी। इस बार का संक्रमण अपने निशान छोड़ कर गया है। इस साल देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण लाखों मौतें हुई थीं।

जिसके कारण पूरे देश में हजारों की तादात में बच्‍चे अनाथ हो गये हैं। इसी बात को मददेनजर रखते हुये उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना को लागू किया है।

Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2023 के तहत कोरोना बीमारी के कारण अनाथ हुये बच्‍चों के वैध संरक्षक को बालिग (18 वर्ष) होने तक 4000 रूपये प्रतिमाह  दिये जायेंगें।

इसके अलावा Bal Seva Yojna UP के तहत निराश्रित लड़कियों की शादी में यूपी सरकार के द्धारा 1 लाख एक हजार रूपये की आर्थिक मदत का भी प्रावधान किया गया है।

Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2023 का उद्देश्य

UP Bal Seva Yojana Apply Online

यूपी मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना विशेष रूप से ऐसे निराश्रित बच्‍चों के लिये लांच की गयी है। जिनके माता पिता की मृत्‍यु कोरोना बीमारी के चलते हो गयी है। इस साल कोरोना की वजह से कुछ बच्‍चों के माता-पिता दोनों अथवा माता-पिता में से किसी एक का निधन हुआ है। अथवा माता-पिता की मृत्‍यु की उपरांत अनाथ बच्‍चों के संरक्षक की भी मृत्‍यु हो चुकी है।

इस प्रकार के सभी बच्‍चों जो आर्थिक / पारिवारिक / सामाजिक संकट से जूझ रहे हैं। उन सभी को UP Bal Seva Yojana के दायरे में लाया गया है।

बाल सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य माता पिता अथवा दोनों में से किसी एक की मृत्‍यु के बाद अनाथ बच्‍चों की सारी जरूरतें पूरी करना है। जिनमें बच्‍चों का भरण पोषण, शि‍क्षा व चिकित्‍सा खर्च आदि शामिल है। नई योजना के तहत अनाथ हुये बच्‍चों की मूल जरूरतों की पूर्ति सरकारी खर्च के द्धारा की जायेगी।

Bal Seva Yojana UP Main Highlights

  • योजना का नाम – उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना
  • योजना लागू करने वाला राज्‍य – उत्‍तरप्रदेश
  • मुख्‍यमंत्री – योगी आदित्‍यनाथ
  • योजना का उद्देश्य – कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो चुके बच्‍चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • योजना लागू होने का वर्ष – 2021
  • आर्थिक सहायता – 4000 रूपये प्रतिमाह, प्रति बच्‍चा
  • आधिकारिक वेबसाइट – mahilakalyan.up.nic.in

UP Bal Seva Yojana के अन्‍य लाभ

Bal Seva Yojna 2021 के तहत निराश्रित लड़कियों की शादी के लिये अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। जिसके तहत यूपी में कोरोना बीमारी के चलते अपने माता पिता अथवा दोनों में किसी एक को खो चुकी बालिका को बालिग होने पर शादी के लिये 1,01,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अनाथ / निराश्रित बच्‍चों की पढ़ाई के लिये Free Tablet / Laptop आदि भी प्रदान किये जायेंगें। फ्री लैपटॉप केवल उन्‍हीं बच्‍चों को मिलेगा जो स्‍कूल / कॉलेज में पढ़ रहे हैं अथवा व्‍यवसायिक शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

यूपी मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना के 3 आकर्षक ऑफर

  • 1 – शादी के लिये अनुदान – एक लाख एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता
  • 2 – टैबलेट / लैपटॉप आदि का फ्री वितरण (स्‍कूल / कॉलेज में पढ़ने वाले बच्‍चों के लिये
  • 3 – कोविड के कारण अपने माता पिता को असमय खो चुकी बालिकाओं की शादी हेतु 1 लाख एक हजार रूपये की एकमुश्‍त आर्थिक सहायता

Also Read :

उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना के लिये जरूरी पात्रता संबंधी नियम

Eligibility Criteria for Bal Seva Yojana Uttar Pradesh

  • 0-8 साल के वह बच्‍चे जिनके माता पिता दोनों की मृत्‍यु कोरोना काल में कोरोना बीमारी की वजह से हुई हो।
  • 0-8 साल के ऐसे बच्‍चे जिनके माता पिता में से किसी एक की मृत्‍यु कोरोना काल में कोरोना बीमारी के कारण हुई हो।
  • माता पिता में किसी 1 की मृत्‍यु 1 मार्च 2020 से पहले हो गयी थी और दूसरे की मृत्‍यु कोरोना काल में हो गयी अथवा माता पिता दोनों की मृत्‍यु 1 मार्च 2020 से पहले हो गयी व वैध संरक्षक की मृत्‍यु कोरोना काल में हुई हो, को पात्र माना जायेगा।
  • 0-18 साल के ऐसे बच्‍चे जिनके माता पिता में से किसी एक की मृत्‍यु कोरोना काल में हुई हो तथा वह परिवार का खर्च चलाने वाला रहा हो और वर्तमान में जीवित माता अथवा पिता सहित परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपये से अधिक न हो।
  • आवेदक का उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • एक ही परिवार के सभी जैविक व कानूनी रूप से गोद लिये गये बच्‍चों को भी UP Mukhyamantri Bal Seva Yojana के तहत पात्र समझा जायेगा।

यूपी बाल सेवा योजना के लाभ

  • अनाथ हो चुके बच्‍चों के लिये बाल देख रेख संस्‍थाओं में आवास की सुविधा
  • 0-8 वर्ष आयु के सभी अनाथ हो चुके बच्‍चों की देखभाल हेतु 4000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगें।
  • कोरोना के कारण अनाथ हो चुके बच्‍चों को प्रदेश के कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्धालय / अटल आवासीय विद्धालयों में सीधा प्रवेश दिया जायेगा।
  • कोविड पीडित बालिकाओं की शादी के लिये 1 लाख एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता।
  • उच्‍चतर माध्‍यमिक तथा व्‍यवसायिक शिक्षा प्राप्‍त कर रहे 18 साल तक के बच्‍चों को लैपटॉप / टैबलेट आदि का फ्री वितरण किया जायेगा।
  • को‍रोना के कारण अनाथ हो चुके बच्‍चों की चल / अचल संपत्ति को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

Also Read :

मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना हेल्‍पलाइन नंबर

Mukhyamantri Ball Seva Yojana Helpline Number इस प्रकार हैं –

योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिये आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • चाइल्‍ड लाइन नंबर – 1098
  • महिला हेल्‍पलाइन नंबर – 181

Documents Required for Baal Seva Yojna UP

  • आवेदक का नवीनतम फोटोग्राफ (बच्‍चे तथा अभिभावक का)
  • माता पिता में से किसी एक का अथवा दोनों का मृत्‍यु प्रमाण पत्र
  • कोरोना संक्रमण से मृत्‍यु प्रमाणित करने योग्‍य साक्ष्‍य
  • आय प्रमाण पत्र (माता पिता में से दोनों की मृत्‍यु होने की दशा में अनिवार्य नहीं)
  • उत्‍तर प्रदेश राज्‍य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • एंटीजन अथवा आरटीपीसीआर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
  • ब्‍लड रिपोर्ट अथवा सीटी स्‍कैन में कोविड – 19 का संक्रमण पाये जाने की पुष्टि वाली रिपोर्ट साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत की जा सकती है।
  • बच्‍चे का आयु प्रमाण पत्र (इसके लिये परिवार रजिस्‍टर की नकल प्रस्‍तुत की जा सकती है)
  • संबंधित श्रेणी के शिक्षण संस्‍थान में पंजीयन का प्रमाण पत्र

ITI प्रशिक्षुओं को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु पात्रता संबंधी नियम

  • Bal Seva Yojana Uttar Pradesh के तहत यूपी सरकार ITI प्रशिक्षुओं को भी लाभ प्रदान करेगी बशर्ते प्रशिक्षु की आयु 18 साल से कम हो।
  • लाभार्थी आवेदक के जीवित अभिभावक की वार्षिक आय समस्‍त स्रोतों से 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • शेष नियम ऊपर दिये गये सामान्‍य नियमों के रूप में स्‍वीकार्य योग्‍य होंगें।

उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना Application Form Download कैसे करें

Mukhyamantri Bal Seva Yojana
मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म पीडीएफ

इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसलिये आपको आवेदन करने से पहले Bal Seva Yojana Application Form हासिल करना होगा। आपकी सुविधा के लिये हम आपको फार्म का लिंक उपलब्‍ध करा रहे हैं। आप इस पर क्लिक करके यूपी मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना फार्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट प्राप्‍त कर सकते हैं।

Bal Seva Yojana में आवेदन कैसे करें

How to Apply for Bal Seva Yojana : यदि आप कोरोना संक्रमण के शिकार हुये माता पिता के अनाथ बच्‍चे का पालन पोषण कर रहे हैं, तो उस बच्‍चे को योजना का लाभ दिलाने के लिये आप इस योजना में आवेदन करें।

  • सबसे पहले आपको यूपी बाल सेवा योजना 2023 का फार्म हासिल करना होगा। आप इस फार्म को अपने जिले के महिला कल्‍याण एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जाकर अथवा ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फार्म मिल जाने के बाद आपको इसे साफ साफ अक्षरों में भरना है और फिर स्‍वयं ही इसे सत्‍यापित करना है।
  • आपको फार्म पर अपना व बच्‍चे का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटो चिपकाना है।
  • इसके बाद आपको फार्म के साथ सभी जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करने हैं।
  • अब आप इस भरे हुये फार्म को ग्राम विकास अथवा पंचायत अधिकारी / विकास खंड / लेखपाल / तहसील अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।
  • बाल सेवा योजना फार्म को माता पिता / माता या पिता की मृत्‍यु के 2 साल के भीतर भर कर जमा किया जा सकता है।
  • फार्म जमा होने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी। यदि जांच में आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है, तो कोरोना पीडि़त बच्‍चे को इसका लाभ प्रदान कर दिया जायेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Bal Seva Yojana Me Registration Kaise Kare यदि आप Bal Seva Yojana Online Apply के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “(पंजीकरण) यूपी बाल सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Bal Seva Yojana UP 2023”

  1. बाल सेवा योजना समय की मांग है। इस योजना का प्रचार प्रसार होना बेहद जरूरी है।समय पर अनाथ बच्चों को योजना का लाभ पहुंचना चाहिए।
    समाचार प्रकाशित करने के लिए आभार

    Reply
  2. August me mahila Bal Vikas dwara bal sewa yojna ka form bhara tha Hardoi se abhi tak labh nhi mila bachche ki padhai me bahut dikkat ho rhi hai kab tak labh milega please bata dijiye bachche ka naam Advik Singh hai.

    Reply
    • इस संबंध में आप महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्‍चाधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत करायें

      Reply
  3. Death certificate kaha se bana hona chahiye: Nagar Nigam /Hospital/Gram Pradhan. Inme se kiska lag sakta hai. Income kitni honi chahiye ?

    Reply
    • यह नगर निगम / नगरपालिका से बना हुआ होना चाहिये। तभी मान्‍य होता है।

      Reply

Leave a comment