[फार्म] बिहार पत्रकार सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें – Bihar Patrakar Samman Yojana Form 2023

Bihar Patrakar Samman Yojana Form : बिहार में नीतीश कुमार सरकार के द्धारा पत्रकारों के सम्‍मान के सम्‍मान में बिहार पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का संचालन बिहार सरकार के पत्र सूचना कार्यालय तथा समाज कल्‍याण विभाग के द्धारा किया जा रहा है।

बिहार में पत्रकारों की मांग थी कि सरकार उनके लिये एक ऐसी योजना लेकर आये, जिससे उन्‍हें पेंशन प्राप्‍त हो सके। इसी बात को मददेनजर रखते हुये नीतीश कुमार ने Bihar Patrakar Samman Yojana की शुरूआत की।

इस योजना के तहत राज्‍य सरकार ऐसे पत्रकारों को पेंशन का लाभ प्रदान करती है, जिनकी आयु 60 साल अथवा इससे अधिक है। इस योजना के तहत पत्रकारों को मासिक 6000 रूपये की पेंशन दी जाती है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Bihar Patrakar Samman Yojana 2023 | Senior Patrakar Samman Yojana | Mukhyamantri Patrakar Samman Pension Yojana | Patrakar Samman Yojana Bihar Pdf | Patrakar Samman Pension Yojana Bihar 2023 के बारे में विस्‍तार से व क्रमबद्ध तरीके से जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Patrakar Samman Yojana 2023 क्‍या है

Bihar Patrakar Samman Yojana Registration Process
आवेदन / पंजीकरण बिहार पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना

Bihar Patrakar Samman Yojana (BPSY) पत्रकारों को पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से लांच की गयी है। इस योजना का मकसद राज्‍य के आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को पेंशन देकर उनका जीवन स्‍तर ऊंचा बनाये रखना है।

बिहार पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले पत्रकारों को हर महीने 6000 रूपये की मासिक पेंशन दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य पत्रकारों के सम्‍मान को बनाये रखने में सरकारी मदत करना है।

यह बिहार की जनकल्‍याण कारी योजना है, जिसका लाभार्थी वर्ग बिहार के पत्रकार हैं। पत्रकारों को इस योजना से बहुत उम्‍मीदें हैं, क्‍योंकि 60 वर्ष की आयु के बाद जब उनका शरीर कमजोर हो जाता है, तो उन्‍हें जीवन यापन करने के लिये पैसा जुटाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि पत्रकार सम्‍मान योजना बिहार लांच होने के बाद सभी पत्रकार राहत की सांस ले रहे हैं।

Key Highlights for Bihar Patrakar Samman Yojana (BPSY) 2023

योजना का नाम – बिहार पत्रकार सम्‍मान योजना

लागू करने वाला राज्‍य – बिहार

किसने लांच की – मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

लाभार्थी वर्ग – बिहार राज्‍य के पत्रकार

कब लागू हुई – 1 अप्रैल 2019 को

आधिकारिक वेबसाइट – क्लिक करें

Documents Required for Bihar Patrakar Samman Yojana

आधार कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

मतदाता पहचान पत्र

जन्‍म प्रमाण पत्र

सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र

संस्‍थान के प्रबंधक / संपादक / व्‍यवस्‍थापक द्धारा निर्गत अनुशंसा पत्र

वेतन / मानदेश सत्‍यापन प्रमाण पत्र

आपराधिक मामलों में सजा न पाये जाने संबंधी चरित्र प्रमाण पत्र

पैन कार्ड की छाया प्रति

ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति (यदि हो)

ऐसे संस्‍थान जो वर्तमान में बिहार में कार्य नहीं कर रहे, उनका EPF नंबर

बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी

पत्रकारिता अनुभव प्रमाण पत्र आदि

Patrakar Samman Yojana के मुख्‍य लाभ

पत्रकार पेंशन योजना लांच होने के बाद बिहार के पत्रकारों को हर महीने 6000 रूपये की पेंशन प्राप्‍त होगी।

इस योजना के दायरे में 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाले सभी पत्रकार आयेंगें।

पत्रकारों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिये बीमा कंपनियों से पेंशन प्‍लान खरीदना नहीं पड़ेगा।

पत्रकार सम्‍मान योजना बिहार सभी पत्रकारों के जीवन स्‍तर को ऊंचा बनाये रखने में सहायता करेगी।

पात्र लाभार्थी पत्रकार की मृत्‍यु के बाद उसके आश्रित को इस योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहेगा।

बिहार पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना के लिये जरूरी पात्रता

1 – पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना में बिहार के ऐसे पत्रकार जो यहां के मूल निवासी हैं, उन्‍हें पात्र माना जायेगा।

2 – कम से कम 20 साल का पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले सभी पत्रकार पात्र होंगें।

3 – संस्‍थानों से सेवानिर्वत हुये सभी पत्रकार इस योजना के लिये पात्र माने जायेंगें।

4 – 60 वर्ष की आयु सीमा वाले सभी पत्रकार योजना की पात्रता श्रेणीं पर खरे उतरते हैं।

पत्रकार सम्‍मान योजना 2023 की विशेषतायें

पत्रकार पेंशन योजना बिहार लागू होने से पहले पत्रकारों को समाज कल्‍याण विभाग द्धारा दी जाने वाली वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलता था। जिसकी धनराशि इस योजना की पेंशन धनराशि से बहुत कम है।

इस योजना के दायरे में समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के अलावा एजेंसी / टीवी जर्नलिस्‍ट के तौर पर काम करने वाले पत्रकारों को भी पेंशन का लाभ मिल रहा है।

बिहार पत्रकार सम्‍मान योजना फार्म डाउनलोड कैसे करें

Patrakar Samman Pension Yojana Form
बिहार पत्रकार पेंशन योजना फार्म नमूना कॉपी

यदि आप Bihar Patrakar Samman Yojana Form Pdf download करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस फार्म की नमूना प्रति की इमेज आपकी सुविधा के लिये ऊपर दी जा रही है। कृप्‍या इमेज देखें।

Patrakar Samman Yojana Registration कैसे करें

Bihar Patrakar Samman Yojana Me Avedan Kaise Kare के इस भाग में हम आपको पत्रकार सम्‍मान योजना में आवेदन करने का Full Process बताने जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिये आपके पास बिहार पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना फार्म का होना बेहद जरूरी है।

यह फार्म आपको Press Information Bureau कार्यालय अथवा राज्‍य जन सूचना संपर्क विभाग के कार्यालय से निशुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगा। यदि आप घर बैठे इस योजना का फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिये गये लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1 – सबसे पहले आप पत्रकार पेंशन पेंशन योजना का फार्म डाउनलोड करें।

2 – इसके बाद आपको पूरा फार्म साफ अक्षरों में भरना है।

3 – सबसे पहले अपना नाम भरें

4 – पिता का नाम भरें

5 – जन्‍मतिथि डालें

6 – पते के सेक्‍शन में स्‍थायी तथा पत्र व्‍यवहार का पता लिखें

7 – मीडिया का नाम लिखें

8 – अपना पद नाम लिखें, जिस पद से रिटायर हुये हैं

9 – सेवानिवृत्ति के समय कार्यरत स्‍थल का नाम लिखें

10 – पत्रकारिता का अनुभव लिखें

11 – आवेदक के आश्रित संबंधी पूरी सूचनायें सही सही Fill करें

12 – अंत में संपादक / प्रबंधक / व्‍यवस्‍थापक से अनुशंसा पत्र पर हस्‍ताक्षर करवा कर सील लगवायें।

13 – इसके बाद आपको फार्म के साथ सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करना है।

14 – अंत में आप इस फार्म को अपने जिले के जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।

फार्म जमा होने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी तथा सब कुछ सही पाये जाने के बाद आपका चयन बिहार पत्रकार पेंशन योजना के लाभार्थी के रूप में कर लिया जायेगा।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या बिहार पत्रकार पेंशन योजना वर्ष 2023 में भी Active है?

जी हां, यह योजना वर्तमान समय में भी विधिवत रूप से चल रही है।

क्‍या इस योजना के तहत मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों को भी पेंशन प्राप्‍त होती है?

जी हां, बिहार के मान्‍यता प्राप्‍त‍ पत्रकारों को पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना का लाभ प्राप्‍त होता है।

क्‍या निजी क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार इस योजना के दायरे में आते हैं?

जी हां, निजी क्षेत्र के संस्‍थानों में काम करने वाले सभी पत्रकार बिहार सम्‍मान पेंशन योजना के दायरे में आते हैं।

अब तक कितने पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिला है?

वर्ष 2021 के डेटा के अनुसार प्रदेश के कुल 737 पत्रकारों को इस योजना के तहत पेंशन दी जा रही है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट [फार्म] Bihar Patrakar Samman Yojana Me Avedan Kaise KareBihar Patrakar Samman Yojana PDF Download यदि आप पत्रकार सम्‍मान योजना Registration Process से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[फार्म] बिहार पत्रकार सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें – Bihar Patrakar Samman Yojana Form 2023”

  1. पत्रकारों के लिये यह योजना महत्वपूर्ण योजना है।
    सरकार के इस कदम की सराहना की जानी चाहिए।

    Reply

Leave a comment