{फार्म 2020} Bihar SC ST Udyami Yojana Me Online Avedan Kaise Kare

Bihar SC ST Udyami Yojana | SC ST Udyami Yojana 2020 | Bihar Mukhyamantri SC ST Udyami Yojana in Hindi | एससी एसटी उदयमी योजना बिहार | बिहार एससी एसटी उदयमी योजना |

बिहार के मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार ने राज्‍य में अनुसूचित जाति तथा जनजाति के बेरोजगार युवाओं के लिये Bihar SC ST Udyami Yojana को लगातार प्राथमिकता दे रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत राज्‍य के कमजोर वर्ग के युवाओं को अपना खुद का उद्धम स्‍थापित करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा है, राज्‍य के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ऐसे युवा जिन्‍हें अब तक किसी प्रकार की सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल पाई है।

वह नौकरी की परवाह किये बगैर अपना खुद का उद्धम स्‍थापित करें और अपने साथ साथ दूसरों के लिये भी रोजगार के अवसर पैदा करें।

Bihar SC ST Udyami Yojana के अंतर्गत कितनी सहायता मिलती है

Mukhyamantri Bihar SC ST Udyami Yojana in Hindi
बिहार एससी एसटी उदयमी योजना 2020

बिहार की एससी एसटी उदयमी योजना के तहत राज्‍य सरकार अपना खुद का उद्धम स्‍थापित करने की मंशा रखने वाले युवाओं को 5 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करती है।

इस ऋण की सबसे खास बात यह है, कि इस ऋण पर किसी प्रकार का कोई ब्‍याज नहीं देना पड़ता है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के युवाओं को जो भी Loan प्राप्‍त होता है, उसके ब्‍याज की पूर्ति सरकार स्‍वयं करती है।

इसके अलावा युवा उद्धमी को परियोजना लागत का 50% अनुदान भी दिया जाता है। जिससे उद्धम स्‍थापित करने वाले युवाओं को व्‍यवसाय के शुरूआती दिनों में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।

बिहार एससी – एसटी उदयमी योजना प्रशिक्षण 2020

बिहार SC ST उदयमी योजना की दूसरी सबसे बड़ी खूबी यह है, कि इस योजना के तहत कोई भी उद्धम स्‍थापित करने से पूर्व युवाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।

बिहार एससी एसटी उदयमी योजना के तहत जिन युवाओं का चयन लाभार्थी के रूप में हो जाता है, उन्‍हें प्रशिक्षण एवं परियोजना अनुश्रवण समिति के द्धारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

यह समिति उद्धम स्‍थापित करने जा रहे युवाओं के प्रशिक्षण पर 25,000 रूपये की बड़ी राशि खर्च करती है।

SC ST Udyami Yojana 2020 के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) इस योजना के लिये वह सभी युवा पात्र मानें जाएंगें जो बिहार के मूल निवासी हों।
  • (2) 10+2 उत्‍तीर्ण, पॉलिटेक्निक डिप्‍लोमा, ITI डिप्‍लोमा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले युवा पात्र माने जाएंगें।
  • (3) सभी अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के युवा पात्र माने जाएंगें।
  • (4) 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा इस योजना के लिये पात्र होंगे।
  • (5) ऐसे युवा जिनकी Proprietorship Firm, Partnership Firm का LLP अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत पंजीकृत हैं, उन्‍हें पात्र माना जाएगा।

बिहार मुख्‍यमंत्री एससी एसटी उदयमी लोन योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित सक्षम अधिकारी के द्धारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • (2) उच्‍चतम शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी प्रमाण पत्र
  • (3) 10 कक्षा के अंक पत्र की कॉपी (जन्‍मतिथि के सत्‍यापन हेतु)
  • (4) स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र

SC ST Udyami Yojana लोन योजना के अंतर्गत स्‍वीकृत उद्धम

यदि आप SC ST उदयमी योजना 2019 के अंतर्गत कोई उद्धम स्‍थापित करने की सोच रहे हैं, तो आपको यह अवश्‍य पता होना चाहिए, कि इस योजना के तहत आप कौन कौन से काम कर सकते हैं।

इन उद्धम की सूची विस्‍तार से आपके सामने प्रस्‍तुत की जा रही है। कृप्‍या ध्‍यान से पढ़ें।

  • बेकरी उत्‍पाद, सत्‍तू, आटा तथा बेसन का उत्‍पादन, तेल मिल, पशु आहार उत्‍पादन, मसाला उत्‍पादन, मुर्गी दाना उत्‍पादन।
  • नमकीन उत्‍पाद, जैम, जेली तथा सॉस का उत्‍पादन, आइसक्रीम का उत्‍पादन, नूडल्‍स उत्‍पाद, पापड़ एवं बड़ीं का उत्‍पादन।
  • दाल‍ मिल, पॉपकार्न उत्‍पाद, आचार तथा मुरब्‍बा उत्‍पादन, पोहा तथा चूड़ा उत्‍पादन, शहद प्रसंस्‍करण, बीज प्रसंस्‍करण तथा उनकी पैकेजिंग।
  • फलो का जूस बनाने की ईकाई, बढ़ईगीरी, बोतल बंद पानी, मिठाई का उत्‍पादन, मखाने की प्रोसेसिंग, फर्नीचर निर्मांण ईकाई तथा बांस उत्‍पाद।
  • बेंत के फर्नीचर की ईकाई, प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस के उत्‍पाद, सीमेंट के उत्‍पाद एवं ब्‍लॉक, सीमेंट के कंक्रीट पोल, ब्रिक्‍स, सीमेंट की जाली, दरवाजा खिड़की के उत्‍पाद।
  • पीवीसी फुटवियर युनिट, रबर स्‍टांप उत्‍पाद, अल्‍युमिनियम के फर्नीचर का निर्मांण, प्‍लास्टिक उपयोग से बनने वाली विभिन्‍न सामग्री आदि।

ऊपर दिये गये उद्धम के अतिरिक्‍त और भी ऐसी अनेक परियोजनायें हैं, जिन पर काम करने के आपको बिहार एससी एसटी योजना के तहत लोन, अनुदान एंव प्रशिक्षण आदि मिलता है।

एससी एसटी उदयमी योजना बिहार के लिये जरूरी नियम एवं शर्तें

  • (1) इस योजना में आवेदन केवल खुद के लिये किया जा सकता है, किसी दूसरे के लिये नहीं।
  • (2) उद्धम आवेदक के द्धारा ही लगाया जाएगा तथा कोई अन्‍य व्‍यक्ति आपके नाम से उद्धम स्‍थापित नहीं कर सकता है।
  • (3) एक परिवार से कोई 1 ही व्‍यक्ति आवेदन करेगा।
  • (4) यदि आवेदक के ऊपर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला है, तो उसे किसी भी प्रकार लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • (5) आवेदक किसी बैंक का डिफाल्‍टर व्‍यक्ति नहीं होना चाहिए।
  • (6) आवेदनक अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई भी सूचना जानबूझ कर अथवा अनजाने में छिपा नहीं सकता है।
  • (7) यदि इस योजना में चयन और लोन अनुदान आदि स्‍वीकृत हो जाने के बाद उद्धम स्‍थापित नहीं किया जाता है, तो पूरी रकम ब्‍याज सहित वापस लौटानी पड़ेगी।
  • (8) आवेदक का किसी अन्‍य प्रशिक्षण योजना अथवा उच्‍च शिक्षा में संलग्‍न नहीं होना चाहिए।
  • (9) यदि आवेदक ने किसी प्रकार का लोन अब तक नहीं लिया है, तो उसे यह घोषणा अनिवार्य रूप से करनी होगी।

बिहार मुख्‍यमंत्री SC ST Udyami Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप बिहार एससी एसटी उदयमी योजना के तहत ऑनलाइन योजना में आवेदन करने की सोच रहे है, तो यह बहुत ही अच्‍छी बात है।

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले बिहार एससी एसटी उदयमी योजना के आधिकारिक Portal पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप उद्धोग विभाग, बिहार सरकार के “मुख्‍यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उदयमी योजना” के आधिकारिक Portal पर पहुंच जाएंगे।

इस समय इस पोर्टल पर बिहार एससी एसटी उदयमी योजना 2020 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले यहां खुद को रजिस्‍टर करना होगा। तभी आप अपना Bihar SC ST Udyami Yojana Online Form 2020 भर कर सबमिट कर पायेंगें।

Bihar SC ST Udyami Yojana Registration Process in Hindi
इस तरह रजिस्टर करें

आपको सबसे पहले “रजिस्‍टर करें” का एक ऑप्‍शन नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगें।

आपको नये पेज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर डाल कर रजिस्‍टर करना है। इस फार्म में पूरी सूचना भर देने के बाद आपको OTP प्राप्‍त करना है।

Fill Your Detail And Get Otp
यहां जानकारी भरें

ओटीपी प्राप्‍त करें पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा और उसे आपको अगले पेज पर पर डाल कर आगे बढ़ना है।

इसके बाद आपके सामने बिहार एससी एसटी उदयमी योजना से संब‍ंधित ऑनलाइन फार्म खुल कर आ जाएगा। जिसमें आपको ढेर सारी जानकारी भरनी है।

इस फार्म को भरने से पूर्व आप अपने पास पूरे दस्‍तावेज फाइल के रूप में रख लें। ताकि फार्म भरने में आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।

फार्म को भरने का सबसे Best तरीका यह है कि आप सबसे पहले फार्म का नमूना Download करें और उसका Printout निकाल लें।

इसके बाद उसे पेन से भरें। जब फार्म सही सही भर जाए तब आप उसे ऑनलाइन मोड में लॉग इन करके भरें। इस प्रकार आपका पूरा फार्म बिल्‍कुल सही सही सबमिट हो जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “{फार्म 2020} Bihar SC ST Udyami Yojana Me Online Avedan Kaise Kare”

Leave a comment