Bihar Vridha Pension Scheme | Bihar Vridha Pension Yojana | Bihar Mukhyamantri Old Age Pension Scheme Online Registration | Bihar Vridha Pension Scheme Form Download |
बिहार में राज्य के वृद्ध नागरिकों के लिये नीतीश कुमार सरकार के द्धारा Bihar Vridha Pension Scheme का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बूढ़े, कमजोर तथा गरीब व्यक्तियों को हर माह 400 रूपये पेंशन के रूप में दिये जाते हैं।
Bihar Vridha Pension Scheme 2020 के अनुसार सभी वृद्ध स्त्री तथा पुरूषों को समान रूप से पेंशन दी जाती है।
Bihar Vridha Pension Scheme 2020 के उद्देश्य
बिहार में दी जाने वाली Mukhyamantri Old Age Pension का एक मात्र उद्देश्य 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वृद्ध नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिये हर माह एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्रदान करना है।
साथ ही उन्हें इस लायक बनाना है, कि बूढ़े और कमजोर लोग किसी दूसरे पर आश्रित न रहें और सम्मान पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें।
Bihar Vridha Pension Scheme Online Registration कब तक चलेगा
वैसे बिहार में केंद्र व राज्य सरकार के द्धारा अनेक पेंशन योजनायें चलाई जा रही हैं। लेकिन वृद्ध नागरिकों के लिये यह एक Special योजना है।
इस पेंशन योजना का लाभ स्त्री तथा पुरूषों को समान रूप से दिया जाता है और अन्य पेंशन योजनाओं से वंचित लोगों का पंजीकरण करके उन्हें 400 रूपये बैंक खाते में बतौर पेंशन भेज दिये जाते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि वर्ष 2020 का नया वित्त वर्ष आरंभ हो चुका है। इसलिये वृद्धा पेंशन योजना बिहार के लिये Registration की प्रक्रिया 31 मार्च के बाद से शुरू हो चुकी है। इस साल जुलाई तक सभी वृद्धजनों के पंजीकरण का काम वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पूरा कर लिया जाएगा।
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के मुख्य लाभ क्या हैं
- (1) बिहार वृद्धा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के सभी स्त्री तथा पुरूषों को समान रूप से पेंशन दी जाती है।
- (2) इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से वृद्ध नागरिकों को किसी और के आगे अपने हाथ नहीं फैलाने पड़ते हैं।
- (3) पेंशन प्राप्त होने से वृद्धों की जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं और उन्हें आत्मनिर्भरता का अहसास होता है।
- (4) इस पेंशन योजना से लोगों को पेंशन रूपी आय का साधन उपलब्ध हो जाता है और उनका जीवन स्तर भी ऊपर उठता है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार के लिये जरूरी दस्तावेज
- (1) वृद्धावस्था (Old Age) प्रमाण पत्र
- (2) आधार कार्ड
- (3) बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
- (4) राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज
- (5) बैंक खाता पासबुक तथा IFSC Code
- (6) मोबाइल नंबर आदि
Also Read :
- इंदिरा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?
- उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट कैसे देंखें?
- तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना उत्तराखंड का लाभ कैसे उठायें?
- गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन कैसे करें?
Bihar Old Age Pension Yojana Form Download कैसे करें
यदि आप बिहार के वृद्ध नागरिक हैं और आपकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है, तो आपको इस पेंशन योजना में आवेदन करने के लिये Bihar Old Age Pension Yojana Form की आवश्यक्ता पड़ेगी।
आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके वृद्धावस्था पेंशन योजना फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह फार्म उस समय बहुत काम आता है, जब आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने जा रहे हैं।
Bihar Vridha Pension List Kaise Dekhe (2020)
यदि आपने पहले इस योजना के तहत अपना पंजीकरण किया था और आपको अभी तक पेंशन नहीं मिली है।
तो आप Bihar Vridha Pension List तथा Report 2020 की सूची में अपना नाम तलाश सकते हैं। इस रिपोर्ट को देखने पर साफ तौर पर पता चलता है, कि बिहार प्रदेश में वर्ष वार कुल कितने लोगों को पेंशन अब तक प्रदान की जा चुकी है तथा वर्तमान में किन किन लोगों को प्रदान की जा रही है।
Vridha Pension Scheme Bihar 2020 में आवेदन कैसे करें
How to Apply for Bihar Vridha Pension Yojana in Hindi : बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना 2020 में आवेदन करने के लिये edistrict.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
बिहार वृद्धा पेंशन योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन की छूट प्रदान की गयी है।
ऑफलाइन तरीके में आपको इस योजना से संबंधित फार्म भर कर अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में फार्म जमा करना होता है।
जबकि ऑनलाइन तरीके में आपको जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना आवेदन सबमिट करना होगा।
पहले यह आवेदन घर बैठे ही हो जाता था। लेकिन वृद्ध जन ऑनलाइन आवेदन करते समय त्रुटियां कर बैठते थे। इसलिये अब ऑनलाइन प्रोसेस केवल जनसेवा केंद्रों के हवाले कर दिया गया है।
बिहार वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिये आप सभी दस्तावेज और अपना नवीनतम फोटोग्राफ लेकर जनसेवा केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
ध्यान रहे कि पंजीकरण के बाद अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट अवश्य ले लें। यह प्रिंट आउट इस योजना से संबंधित पूछतांछ करने के लिये बहुत काम आता है।
वैसे आवेदन करने के बाद जांच होती है और जल्द ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। अभी इस योजना के तहत आवेदन होना शुरू हुए हैं। अभी जुलाई तक का समय है। आप समय रहते इस योजना में आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Bihar Vridha Pension Scheme Me Awedan Kaise Kare यदि आप Bihar Vridha Pension List Kaise Dekhe से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।