{परीक्षाफल} CGBSE Result 2021 1 Click Me Check Kare 10th And 12th

CGBSE Result 2023 | सीजीबीएसई रिजल्‍ट 2023 | CGBSE Result 10th 2023 | CGBSE Result 12 | छत्‍तीसगढ़ बोर्ड हाईस्‍कूल रिजल्‍ट | छत्‍तीसगढ़ बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्‍ट | cgbse.nic.in |

छत्‍तीसगढ़ में Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur ने 08 मई 2019 को एक प्रेस विज्ञ‍प्ति जारी करते हुए बताया।

कि छत्‍तीसगढ़ में CGBSE Result 2019 आधिकारिक रूप से 10 मई 2019 को दोपहर 1 बजे जारी किये जाएंगें। जिसके बाद राज्‍य में हायर सेकेंडरी परीक्षा दे चुके छात्र अपना परीक्षाफल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के द्धारा परीक्षा परिणाम घोषित करने का ऐलान विधिवत रूप से किया जाएगा। उसके बाद इस रिजल्‍ट को Chhattisgarh Board की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।

परीक्षाफल घोषित करने के बाद CGBSE Result 10th तथा CGBSE Result 12th घोषित होने के बाद वेबसाइट पर अपलोड होने में थोड़ा समय लगता है। इसलिये विद्धार्थियों से निवेदन है, कि वह धैर्य पूर्वक रिजल्‍ट अपलोड होने की प्रतीक्षा करें।

CGBSE Result Class 10th नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देखें

Chhattisgarh Board हाईस्‍कूल परीक्षा परिणाम 2023 देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें

सर्वर 2 से देखें 10वीं का रिजल्‍ट इस पर करें Click

CGBSE Result Class 12th नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देखें

Chhattisgarh Board हायर सेकेंडरी परीक्षा 12th परिणाम देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें

सर्वर 2 से देखें 12वीं का रिजल्‍ट इस पर करें Click

सीजीबीएसई रिजल्‍ट 2019 के बाद Copy Recheck कैसे करवायें

Check Your CGBSE Result Class 10th and 12th in Just One Click
छत्तीसगढ़ 10वीं तथा 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल अपने कुछ नियमों में बदलाव किये हैं। जिनमें सबसे प्रमुख बदलाव सीजीबीएसई रिजल्‍ट 2019 के बाद होने वाले पुर्नमूल्‍यांकन (Copy Rechecking) से संबंधित है।

इस साल छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने तय किया है कि जो परीक्षार्थी अपने परीक्षाफल से संतुष्‍ट नहीं होंगें, वह अपनी कॉपियों की दोबारा जांच करवा सकते हैं।

लेकिन इसके लिये कुछ शर्तें निर्धारित की जा चुकी हैं। इस साल उन परीक्षार्थियों को भी अपनी कॉपी रीचेक करवाने का मौका हासिल होगा।

जिनके अंक 80% से अधिक आये हैं। पहले केवल उन्‍हीं छात्र – छात्राओं की कॉपियां ही चेक होती थीं, जिनके अंक 80% से कम होते थे।

इसी क्रम में छत्‍तीसगढ़ के Open School परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं तथा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को भी दोबारा कॉपी चेक करवाने का मौका हासिल होगा।

Open School के परीक्षार्थी CGBSE Result 2019 घोषित होने के 15 दिन के बाद, अंकपत्र की छाया प्रति के साथ पुर्नमूल्‍यांकन कार्य करवा सकते हैं। इसके लिये छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने 500 रूपये प्रति कॉपी शुल्‍क के रूप में लेने का निर्णंय किया है।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेंडरी रिजल्‍ट 2019 का मुख्‍य डाटा पर नजर डालें

{1} छत्‍तीसगढ़ बोर्ड में हाईस्‍कूल में सम्मिलित रेग्‍यूलर परीक्षार्थियों की संख्‍या – 3 लाख 88 हजार 320

{2} हाईस्‍कूल परीक्षा में सम्मिलित प्राइवेट परीक्षार्थियों की कुल संख्‍या – 7,666

{3} 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले रेग्‍यूलर परीक्षार्थियों की संख्‍या – 2 लाख 62 हजार 491

{4} हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्‍या – 1928

{5} पुर्नमुल्‍यांकन कार्य में भाग लेने के लिये अंकों की सीमा – 21 से 80 प्रतिशत अंकों तक शामिल की गयी है।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment