छत्तीसगढ़ Madhur Gud Yojana क्या है? मधुर गुड़ योजना का लाभ कैसे उठायें

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana 2022 in Hindi : दोस्‍तों जब से छत्‍तीसगढ़ में नई भूपेश बघेल सरकार ने कामकाज संभाला है। तब से पूरे राज्‍य में जन कल्‍याणकारी योजनाओं की बाढ़ सी आ गयी है।

इस साल की शुरूआत में ही छत्‍तीसगढ़ में खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत ने जगदलपुर में हुये एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान Madhur Gud Yojana Chhattisgarh को लांच करने की घोषणा की थी।

छत्‍तीसगढ़ मे मधुर गुड़ योजना की घोषणा होते ही आदिवासी बहुल बस्‍तर संभाग में खुशी की लहर दौड़ गयी है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक Madhur Gud Yojana के तहत राज्‍य के प्रत्‍येक गरीब परिवार को 17 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रतिमाह 2 किलो गुड़ प्रदान किया जाएगा।

खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत के अनुसार अकेले बस्‍तर संभाग के 6 लाख 59  हजार लोगों को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलने जा रहा है।

Madhur Gud Yojana क्‍या है? गुड़ योजना की पूरी जानकारी हिंदी में विस्‍तार से

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana के तहत बस्तर संभाग में सस्ता गुड़ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों (नजदीकी कोटेदार) के यहां से मिलेगा। जो आपको राशन कार्ड पर दिया जाएगा।

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana Kya Hai in Hindi : मधुर गुड़ योजना विशेष रूप से छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग के लिये लागू की गयी है। इस योजना के तहत आदिवासियों तथा क्षेत्र के गरीब परिवारों को सस्‍ती दर पर गुड़ उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

इस योजना के संचालन में हर साल करीब 50 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगें। मधुर गुड़ योजना के तहत मात्र 17 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रत्‍येक परिवार को हर महीने 2 किलो गुड़ दिया जाएगा।

असल में यह योजना छत्‍तीसगढ़ राज्‍य को कुपोषण मुक्‍त बनाने के लिये लागू की गयी है। ताकि लोग गुड़ का अधिक से अधिक सेवन कर सकें और खून की कमी जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा सकें।

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana की पूरी जानकारी हिंदी में

  • Scheme Name – मधुर गुड़ योजना
  • Launched Date – January 2020
  • State – Chhattisgarh
  • Budget – 50 Crore Per Year
  • Department – Food & Supply
  • Beneficiary – All Tribes & Poor Families

इस योजना के तहत सस्‍ता गुड़ कहां मिलेगा?

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana के तहत बस्‍तर संभाग में सस्‍ता गुड़ सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों (नजदीकी कोटेदार) के यहां से मिलेगा। जो आपको राशन कार्ड पर दिया जाएगा।

Also Read :

Madhur Gud Yojana छत्‍तीसगढ़ की विशेषतायें क्‍या हैं?

  • मधुर गुड़ योजना लांच हो जाने के बाद छत्‍तीसगढ़ में एनीमिया से पीडि़त महिलायें तथा कुपोषित बच्‍चों को पोषण प्राप्‍त होगा।
  • गुड़ को आयरन का एक बहुत अच्‍छा स्रोत माना जाता है। इससे गरीब परिवारों तथा आदिवासी महिलाओं में होने वाली खून की कमी दूर हो सकेगी।
  • इस योजना के जरिये पूरे छत्‍तीसगढ़ मे महिलायें तथा बच्‍चे खुद को सुपोषित महसूस कर सकेंगें।
  • इस योजना के लागू हो जाने के बाद बच्‍चों तथा महिलाओं की जन्‍म दर में वृद्धि होगी तथा मृत्‍यू दर में गिरावट आएगी।

छत्‍तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना के लाभ

  • चूंकि इस योजना के तहत राज्‍य को लोगों को सस्‍ती दर पर गुड़ उपलब्‍ध कराया जाएगा। जिससे पैसे की बचत होगी।
  • इस योजना के तहत गुड़ का मूल्‍य मात्र 17 रूपये प्रति किलो रखा गया है।
  • सभी लाभार्थी परिवारों को हर महीने 2 किलो गुड़ इस योजना के तहत प्रदान किया जाएगा।
  • गुड़ के अधिक से अधिक सेवन से लोगों की सेहत में अनिवार्य रूप से सुधार आने की संभावना है।

मधुर गुड़ योजना छत्‍तीसगढ़ के लिये जरूरी पात्रता

  • Madhur Gud Yojana के लिये छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र मानें जाएंगें।
  • ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्‍हें पात्र माना जाएगा।
  • कुपोषण से ग्रस्‍त महिलायें तथा बच्‍चे इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र हैं।

छत्‍तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • राशनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • अन्‍य जो भी कोटेदार के द्धारा मांगा जाये।

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana से गुड़ पाने के लिये क्‍या करें?

How to Apply for Chhattisgarh Madhur Gud Yojana 2022 : यदि आप अपने परिवार के सस्‍ती दर पर गुड़ पाना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको कहीं भी आवेदन नहीं करना है।

गुड़ को पाने के लिये आपके पास एक अदद वैध राशनकार्ड का होना जरूरी है। आप अपने राशन कार्ड को लेकर सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान पर जायें और प्रति माह 2 किलो गुड़ प्राप्‍त करें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Chhattisgarh Madhur Gud Yojana Kya Hai in Hindi यदि आप Madhur Gud Yojana Ka Labh Kaise Le से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “छत्तीसगढ़ Madhur Gud Yojana क्या है? मधुर गुड़ योजना का लाभ कैसे उठायें”

  1. छत्तीसगढ़ सरकार की गरीब आदिवासी समुदाय के लिए बड़ी लाभदायक योजना मधुर गुड़ योजना है। आदिवासी इह योजना का लाभ उठायें

    Reply

Leave a comment