महाराष्ट्र के शहरी एवं औद्धोगिक विकास महामंडल के द्धारा Cidco Lottery 2018 की Online Registration की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह योजना महाराष्ट्र के निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये है। Cidco Lottery Registration 2018 की घोषणा करते हुए सिडको के प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्रा ने कहा, कि इस बार लोगों के लिये घरों की संख्या 14,800 है।
PM Awas Yojana के तहत घरों को बड़ी संख्या में निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये आरक्षित किया गया है। Cidco Lottery 2018 में Online Avedan 15 अगस्त 2018 से शुरू हो चुके हैं।
Cidco Lottery 2018 में घरों की श्रेणियां इस प्रकार होंगीं
- सिडको लॉटरी 2018 के तहत आवंटित होने वाले कुल घरों की संख्या 14838 है।
- निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये आरक्षित घरों की संख्या 5262 है।
- बाकी बचे हुए सभी घर अल्प आय वर्ग के लोगो के लिये निर्धारित हैं।
- मध्यम व उच्च वर्ग के लोगों के लिये कोई भी घर आरक्षित नहीं किया गया है।
Cidco Lottery 2018 में आय के आधार पर घरों का आवंटन होगा
- जिन लोगों की आय 25,000 हजार रूपये मासिक से कम है, वह निम्न आय वर्ग (EWS) श्रेणीं में Online Apply कर सकते हैं।
- जिन लोगों की मासिक आय 25,001 रूपये से 50,000 रूपये के बीच है, वह अपना आवेदन अल्प आय वर्ग (LIG) श्रेंणी में कर सकते हैं।
Cidco Lottery Registration 2018 के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- महाराष्ट्र में 15 साल से निवास करने का डोमिसाइल प्रमाणपत्र
Cidco Lottery 2018 Helpline Number
हेल्पलाइन नंबर सिडको लॉटरी – 1800222756, टाइम 8 AM to 8PM
Cidco Lottery 2018 के नियम
- सिडको लॉटरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त 2018 से शुरू हो चुके हैं।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तरीख 16 सितंबर 2018 है।
- NEFT / RTGS चालान बनवाने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2018 है।
- लॉटरी का ड्रॉ 2 अक्तूबर 2018 को निकाला जाएगा।
Cidco Lottery 2018 Me Online Avedan Kaise Kare
सिडको लॉटरी 2018 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको The City And Industrial Development Corporation of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
लिंक पर क्लिक करते ही आप शहरी एवं औद्धोगिक विकास महामंडल महाराष्ट्र की ऑफीशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें और Cidco Lottery 2018 New पर क्लिक करते ही इस तरह का पेज नजर आएगा।
आप आप आप दिखाई दे रहे पर Register पर क्लिक करें। फिर Online Application Form को भरें और फिर Online Payment करके अपना अपना आवेदन सबमिट कर दें।
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन सिडको लॉटरी 2018 में हो जाएगा और यदि आपका नाम लॉटरी ड्रॉ के तहत निकल आता है, तो आप अपने लिये एक घर का सपना साकार कर पायेंगें।
सिडको लॉटरी से संबंधित Cidco Development Plan, सिडको लॉटरी 2018 Online Application Form, सिडको लॉटरी List 2018 के बारे में नवीनतम अपडेट की जानकारी इसी पेज पर आगे भी मिलती रहेगी। यदि यह पोस्ट आपके लिये लाभकारी सिद्ध हुई है, तो कृप्या इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
Also Read :
Image Credit : Screenshot The City And Industrial Development Corporation of Maharashtra