Cidco Lottery List Kaise Dekhe | Housing Lottery for Police

Cidco Lottery List Result 2020 | Mumbai Cidco Lottery Result | Cidco Lottery Result 2020 Winner | Cidco Lottery Lucky Draw List | Cidco Final Rejected Application List |

Cidco Lottery List 2020 : दोस्‍तों, आज की इस Important Update में हम आपको महाराष्‍ट्र की Cidco Lottery 2020 के विषय में New जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

इन दिनों महाराष्‍ट्र में Housing Lottery for Police की Online Application भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। The City and Industrial Development Corporation of Maharashtra के द्धारा हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस के लिये आवेदन पिछले माह 27 जुलाई 2020 को शुरू हुई थी।

जो अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंची है। अगस्‍त 2020 के अंतिम सप्‍ताह में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर इस Housing Lottery for Police योजना के तहत प्राप्‍त पात्र Application का शुल्‍क जमा करने का Process चालू हो जाएगा।

इसके बाद महाराष्‍ट्र शहरी एवं औद्धोगिक महामंडल महाराष्‍ट्र के द्धारा आवेदनों की जांच का काम शुरू करेगा। जिसके बाद Cidco Lottery Winner List 2020 के तहत पहले Cut Off तथा बाद में Cidco Lottery Final List 2020 प्रकाशित करके आवेदनकर्ता पुलिस कर्मियों को आवास सौंप दिये जायेंगें।

Housing Lottery for Police योजना में आवास संख्‍या कितनी है? अंत में Cidco Lotter List 2020 – List Cidco Housing Lottery के बारे में विस्‍तार से जानें

Cidco Lottery की सिडको इंडिया आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग सेक्शन में इस योजना से संबंधित तिथियां अलग अलग शो हो रही हैं। कृप्या देखें स्क्रीन शॉट, साथ ही तिथियों को आवश्यक बुकलेट के द्धारा प्रमाणित भी कर लें। तिथियों में त्रुटियों के लिये हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी

सिडको गृहनिर्मांण योजना के तहत 4,466 घर महाराष्‍ट्र के पुलिसकर्मियों को आंवटित किये जाने हैं। यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्‍ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर पुलिसकर्मियों के लिये बनाये जा रहे हैं।

Cidco Lottery 2020 के तहत किन लोगों को पात्र माना गया है?

महराष्‍ट्र सरकार के निर्णंय के अनुसार राज्‍य के आर्थिक रूप से कमजोर पुलिसकर्मियों को Cidco Lottery 2020 के तहत बनने वाले 4,466 आवासों के लिये पुलिसकर्मियों को पात्र माना गया है। अत: Housing Lottery for Police योजना में केवल पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं।

Cidco Lottery for Housing Scheme for Police में रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि क्‍या थी

Housing Lottery for Police के लिये Registration Start होने की तिथि – 27 जुलाई 2020 निर्धारित है।

Also Read :

Housing Scheme for Police में ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन समाप्‍त होने की तिथि

हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस में सिडको लॉटरी द्धारा रजिस्‍ट्रेशन समाप्ति की तिथि – 27 अगस्‍त 2020 निर्धारित की गयी थी।

सिडको लॉटरी गृह निर्मांण योजना महाराष्‍ट्र के द्धारा Housing Lottery for Police के लिये Online Payment जमा करने की अंतिम तिथि

हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस के लिये ऑनलाइन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि – 29 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

Cidco Winner List हेतु हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस के तहत स्‍वीकृत आवेदनों की List का Draft प्रकाशन तिथि क्‍या है?

Cidco Lottery Winner List हेतु हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस के तहत स्‍वीकृत आवेदनों की Draft List प्रकाशित होने की अंतिम तिथि – 08 सितंबर 2020 निर्धारित है।

  • स्‍वीकृत आवेदनों की फाइनल Cidco Lottery Result के प्रकाशन की तिथि – 11 सितंबर 2020 निर्धारित है।

Cidco Lottery Draw Date 2020 क्‍या है?

Cidco Draw Date

हाउसिंग लॉटरी फॉर पुलिस के तहत होने वाले Cidco Lottery Draw Date की तिथि – 15 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

Dates for Cidco Lottery

(ध्‍यान रहे सिडको लॉटरी की सिडको इंडिया आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग सेक्‍शन में इस योजना से संबंधित तिथियां अलग अलग शो हो रही हैं। कृप्‍या देखें स्‍क्रीन शॉट, साथ ही तिथियों को आवश्‍यक बुकलेट के द्धारा प्रमाणित भी कर लें। तिथियों में त्रुटियों के लिये हमारी वेबसाइट जिम्‍मेदार नहीं होगी)

सिडको लॉटरी Result 2020 के लाभार्थियों को सौंपे जाएंगें घर

Cidco Lottery योजना के तहत कुल घरों की संख्‍या 4,466 है। जो मुंबई की विभिन्‍न लोकेशन पर मौजूद हैं। Cidco Lottery Scheme Maharashtra में चुने गये सभी लाभान्वित लोगों को Cidco Lottery Winner List Result 2020 की सूचना SMS के द्धारा भेजी जाएगी।

Cidco Lottery List Result Kaise Dekhe

यदि आप आपने सिडको लॉटरी 2020 में आवेदन किया था और आप लिस्‍ट में अपना नाम खोजना चाहते हैं। तो आप महाराष्‍ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना नाम देख सकते हैं।

  • सिडको लॉटरी विनर लिस्‍ट रिजल्‍ट 2020 में अपना नाम देखने के लिये यहां क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद महाराष्‍ट्र शहरी एवं औद्धोगिक विकास महामंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।
  • यहा आपको एक Update कॉलम दिखाई देगा। यहां पर आपको View Draw Event पर क्लिक करना है।
  • यह लिंक सिडको लॉटरी के आधिकारिक YouTube चैनल का है। यहां पर आपको Cidco Housing Lottery for Police Live Broadcast 2020 के सभी वीडियो देखने को मिल जाएंगें।
  • साथ ही आपको सिडको लॉटरी विनर लिस्‍ट रिजल्‍ट 2020 भी देखने को मिल जाएगी। यदि आप खुश‍ किस्‍मत हुए तो आपको अपना नाम यहां जरूर नजर आएगा और इस खुशखबरी की सूचना आपको एसएमएस के रूप में अवश्‍य प्राप्‍त होगी।

तो दोस्‍तों देर किस बात की है। आप भी अपना नाम सिडको लॉटरी विनर लिस्‍ट रिजल्‍ट 2020 में खोजने के लिये तैयार हो जाइये। क्‍या पता आपको लकी ड्रा में अपना खुद का घर मिल गया हो।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Cidco Lottery List Kaise Dekhe | Housing Lottery for Police”

  1. महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों के लिये बेहतरीन तोहफा

    Reply

Leave a comment