Consumer Durable Loan Se Diwali Kaise Manaye | Diwali 2018 Date

Consumer Durable Loan | Deepawali Offers | Diwali Kab Hea | Diwali 2018 Date | Diwali Loan Offers | Loan Finance Schemes for Dipawali |

Consumer Durable Loan Se Diwali Kaise Manaye In Hindi
कंज्यूमर लोन का दीवाली धमाका

Diwali का त्‍यौहार नजदीक आ गया है। यह त्‍यौहार पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। दीवाली में लोग बड़े पैमाने पर Shopping करते हैं।

हर साल दीवाली के मौके पर सभी कंपनियों के द्धारा ग्राहकों के सामने बहुत ही आकर्षक Deepawali Offers पेश किये जाते हैं।

लेकिन कुछ समझदार लोग त्‍यौहार के इस मौके पर बहुत ही चालाकी से खरीदारी करते हैं, नतीजा यह होता है, कि उन्‍हें कम पैसे में ज्‍यादा से ज्‍यादा Shopping का मौका मिलता है।

इस प्रकार की खरीदारी बाजार में चल रहे Diwali Offers और Consumer Durable Loan की योजनाओं को ध्‍यान में रख कर की जाती है।

इसके बारे में आपको विस्‍तार पूर्वक नीचे बताया जाएगा। लेकिन सब से पहले आप यह जान लें कि भारत में दीपावली का पर्व कब और क्‍यों मनाया जाता है?

Consumer Durable Loan | Deepawali Kab Aur Kaise Manai Jati Hea

दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्‍यौहार है। इसे दशहरा के बाद मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया और फिर पुष्‍पक विमान से माता सीता को लेकर अयोध्‍या वापस लौटे तो अयोध्‍या वासियों ने पूरे नगर को साफ सुथरा करके दिये जला कर रोशनी से जगमगा दिया था।

यही वजह है कि Diwali को Prakash Parv भी कहा जाता है। दीपावली के आगमन से पूर्व ही पूरे देश में लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं और रंग रोगन करके अपने घरों को चमकाते हैं।

दशहरे से प्रकाश पर्व तक दीपावली और बाजार में मौजूद Diwali Offers की धूम मची रहती है। बाजार नये नये सामान से पटे रहते हैं और लोग अपने लिये बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं।

सबसे ज्‍यादा खरीदारी Deepawali से ठीक पहले Dhanteras वाले दिन की जाती है। धनतेरस वाले दिन बाजार रात भर खुले रहते हैं और लोग सपरिवार Shopping करते हैं।

Consumer Durable Loan | Diwali Kab Hea | Diwali 2018 Date

इस साल दीवाली का त्‍यौहार खूब धूमधाम से मनाया जाएगा। Diwali 2018 Date इस प्रकार हैं।

  • DHANTERAS – 5 NOVEMBER 2018
  • CHHOTI DIWALI – 6 NOVEMBER 2018
  • BADI DIWALI – LAXMI PUJAN – DIWALI FESTIVAL – 7 NOVEMBER 2018
  • GOVARDHAN PUJA – 8 NOVEMBER 2018

Deepawali के अवसर पर Consumer Durable Loan के लाभ

दीवाली के त्‍यौहार में Shopping करने का अपना अलग ही मजा है। इस दौरान पूरे देश में Diwali Dhamaka Offers धूम रहती है।

इस दौरान 0% Interest Rate पर फाइनेंस कंपनियां Consumer Loan के तहत आकर्षक ऑफर देती हैं। साथ ही Debit व Credit Cards से खरीदारी करने पर रिवार्ड प्‍वांइटस देती हैं।

इसके अलावा तरह की छूट और Cash Back Offers भी ग्राहकों को दिये जाते हैं। यही वजह है कि लोग दीपावली के इस पावन पर्व पर जम कर खरीदारी करते हैं।

जो लोग स्‍कीम के तहत बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से Consumer Durable Loan लेते हैं, उन्‍हें आसान EMI के जरिये लोन चुकाने का मौका भी मिलता है।

Consumer Durable Loan 2018 के बारे में यह भी जानें

Consumer Durable Loan अन्‍य Loan Yojanao की अपेक्षा कहीं अधिक सुविधाजनक होता है। वैसे तो क्रेडिट कार्ड के जरिये लिया जाने वाला लोन भी बेहतत है।

लेकिन कंज्‍यूमर डयूरेबल लोन की बात ही निराली है। इसे लेने के लिये कम से कम डॉक्‍यूमेंटेशन यानि लिखा पढ़ी की आवश्‍यक्‍ता पड़ती है।

इस लोन की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाती है। जिसके बाद पैसा हाथ में आते ही आप जो चाहें वह बाजार से खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

कंज्‍यूमर डयूरेबल लोन को बैंक व गैर बैंकिंग कं‍पनियों तथा NBFC रिटेलर विक्रेताओं के साथ मिल कर आपको Loan उपलब्‍ध कराती हैं।

इस प्रकार की ऐजेंसियां रिटेलर्स के साथ मिल कर Diwali के मौके पर बेहद आसान किस्‍तों पर आसानी से लोन देते हैं।

इसके तहत आपको 0% ईएमआई का विकल्‍प भी मिल सकता है। तो फिर देर किस बात है, कंज्‍यूमर लोन को लेने के लिये तैयारी शुरू कर दीजिए।

Consumer Durable Loan के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • केवाईसी डीटेल
  • पहली EMI के लिये चेक
  • EMI के लिये डेट रिपेमेंड मेंडेट

Consumer Durable Loan के तहत कौन कौन सी सुविधाये मिलती हैं

  • कंज्‍यूमर डयूरेबल लोन को 18-65 साल का कोई भी व्‍यक्ति Loan ले सकता है।
  • इसमें 0% ब्‍याज दर व एक ही प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • इस प्रकार का लोन Bank या NBFC के द्धारा स्‍वीकृत किये गये उत्‍पादों तक ही सीमित रहता है।
  • यह पहले से चयनित उत्‍पादों की खरीद के लिये 5 लाख रूपये तक के लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस प्रकार के लोन में Cash Back अथवा रिवार्ड प्‍वांइटस की कोई सुविधा नहीं मिलती है।

Consumer Durable Loan Se Diwali 2018 Kaise Manaye

यदि आप कंज्‍यूमर डयूरेबल लोन से दीवाली 2018 की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपको इस प्रकार का ऑफर देने वाली कंपनी के पास जाना होगा।

जिसके बाद आपको डक्‍यूमेंटेशन करना होगा। यदि आपके दस्‍तावेज सही पाये गए तो कंपनी आपको इस प्रकार का लोन दे देगी। जिसके बाद आप Car, Bike, LED TV जैसे महंगें उत्‍पादों को आसानी से खरीद कर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Consumer Durable Loan Se Diwali Kaise Manaye | Diwali 2018 Date”

Leave a comment