Corona Virus Laboratory List कैसे देखें – कोरोना वायरस (COVID-19) हेल्प लाइन नंबर क्या है

How to Get Corona Virus Laboratory List in India : दोस्‍तों, भारत में Corona Virus दस्‍तक दे चुका है। कुछ दिन पहले भारत के केरल राज्‍य में को‍रोना वायरस (COVID-19) के संदिग्‍ध मरीज Detect हुये थे। जिनमें से कुछ के संक्रमण से पीडि़त होने की पुष्टि भी हुई थी।

केरल मे पहचाने गये Corona Virus संक्रमित मरीजों में से 3 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। बाकी की हालत अब भी जस की तस बताई जा रही है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत में अब तक Coronavirus से पीडि़त 2 रोगियों की मौत हो चुकी है। पहली मौत की पुष्टि महाराष्‍ट्र के द्धारा की गयी थी तथा दूसरी मौत देश की राजधानी दिल्‍ली में दर्ज हुई है।

COVID-19 एक जानलेवा वायरस है। इसकी दवा अब तक खोजी नहीं जा सकती है। हालांकि दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है। लेकिन अब तक वैज्ञानिकों को 100% सफलता हाथ नहीं लगी है।

हाल ही में इजराइल में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन खोजने का दावा भी प्रकाश में आया है। लेकिन इस वैक्‍सीन को बाजार में कब तक लाया जा सकेगा, यह अब तक स्‍पष्‍ट नहीं है।

इसलिये बेहतर है कि Covid-19 वायरस का संदेह होने पर Corona Virus Laboratory List में बताई गयी प्रयोगशालाओं में अपने मुंह का स्‍वाब अथवा नाक का स्‍वाब भेज कर अपनी जांच अवश्‍य करायें। आपकी सुविधा के लिये Corona Virus Laboratory List नीचे दी जा रही है। जो आपके बहुत काम आएगी। आप इन प्रयोगशालाओं में अपना नमूना भेज कर कोरोना वायरस की जांच करा सकते हैं।

Corona Virus Kya Hai – कोरोना वायरस क्‍या है? Corona Virus Laboratory List हमारी मदत कैसे करेगी?

Corona Virus Laboratory List in India

What is Corona Virus in Hindi : दोस्‍तों, कोरोना वायरस एक साधारण सा दिखने वाला खांसी जुकाम है। जिसकी वजह से लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं।

लोगों को लगता है, कि उनका जुकाम 2-3 दिन में ठीक हो जाएगा और वह इससे छुटकारा पाने के लिये देशी इलाज अथवा एंटीबायोटिक्‍स लेना शुरू कर देते हैं।

जिन्‍हें कोरोना नहीं होता है, वह साधारण इलाज से ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन कोरोना से संक्रमित व्‍यक्तियों का जुकाम ठीक नहीं होता है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली धीरे धीरे कमजोर होती जाती है तथा उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

Corona Virus जल्‍द ही मरीजों पर पूरी तरह काबू कर लेता है और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो जाती है। दुनिया भर में देखा गया है कि कोरोना से पीडि़त मरीज वायरस के संक्रमण के बाद 24 से 48 घंटे के बीच आकस्मिक मृत्‍यू के शिकार हुये हैं।

Corona एक विदेशी बीमारी है। इसे आप दुनिया के लिये नई बीमारी भी कह सकते हैं। इस बीमारी के लिये जवाबदेह कोरोना वायरस बहुत ताकतवर हो चुका है। इस वायरस की शुरूआत चीन से हुई थी। तब से यह लगातार पूरी दुनिया में Travel कर रहा है। इस वायरस ने इटली तथा ईरान में सबसे ज्‍यादा तबाही मचाई है।

इस बीमारी का इलाज अभी संभव नहीं है। इसलिये ‘सावधानी में ही सुरक्षा है’ की Tagline पर हमें काम करना होगा। यदि अपने दैनिक जीवन में कुछ सावधानी बरतें तो हम Covid-19 की चपेट में आने से बच सकते हैं।

Also Read :

Corona Virus Laboratory List in India यहां देखें

Corona Virus Laboratory List के इस हिस्‍से में हम आपको भारत में मौजूद उन सभी प्रयोगशालाओं के नाम देने जा रहे हैं जो Covid-19 के लिये राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला परीक्षण के लिये अधिकृत किये जा चुके हैं।

इस Corona Virus Laboratory List को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विभाग के द्धारा जनहित में जारी किया गया है। हम आपको कोरोना वायरस की जांच के लिये 51 Testing Labs तथा 56 Collection Center की जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट के इस हिस्‍से को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Corona Virus Laboratory List – 51 COVID-19 Testing Labs in India

  • 1 – IPGMER कोलकाता
  • 2 – नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ कॉलरा एंड इंटरिक डिजिजेज, कोलकाता
  • 3 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्‍द्धानी
  • 4 – श्री वेंकटेश्‍वर इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साईंसेज, तिरूपति
  • 5 – आंध्रा मेडिकल कॉलेज, विशखापत्‍तनम
  • 6 – कस्‍तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्‍फेक्‍सस डिजिजेज, मुंबई
  • 7 – इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, हिमांचल प्रदेश
  • 8 – डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, टांडा, हिमांचल प्रदेश
  • 9 – शेर-ए-कश्‍मीर इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, श्रीनगर
  • 10 – सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
  • 11 – झालवार मेडिकल कॉलेज, झालावाड़, राजस्‍थान
  • 12 – एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, राजस्‍थान
  • 13 – डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, राजस्‍थान
  • 14 – GMC अनंतपुर, आंध्रप्रदेश
  • 15 – रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्‍लेयर, अंडमान एंड निकोबार
  • 16 – शिमोगा East ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिवमोग्‍गा, कर्नाटक
  • 17 – नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ विरोलॉजी फील्‍ड युनिट, केरल
  • 18 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरूवनंतपुरम, केरल
  • 19 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड, केरल
  • 20 – गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
  • 21 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला
  • 22 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, थेनी
  • 23 – MGM मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
  • 24 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्‍मू
  • 25 – बेंगलुरू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्‍टीटयूट, बेंगलुरू
  • 26 – गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी, असम
  • 27 – रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
  • 28 – राजेंद्र प्रसाद रिसर्च इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना, बिहार
  • 29 – नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्‍थ (NIRTH) जबलपुर, मध्‍यप्रदेश
  • 30 – ऑल इंडिया इंस्‍टीटयूट मेडी‍कल साइंसेज, भोपाल
  • 31 – NEIGRI ऑफ हेल्‍थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलांग, मेघालय
  • 32 – पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • 33 – ऑल इंडिया इंस्‍टीटयूट मेडिकल साइंसेज, दिल्‍ली
  • 34 – ऑल इंडिया इंस्‍टीटयूट मेडिकल साइंसेज, रायपुर
  • 35 – जवाहर इंस्‍टीटयूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  • 36 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, पटियाला, पंजाब
  • 37 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, पंजाब
  • 38 – BJ मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
  • 39 – MP शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
  • 40 – किंग्‍स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्‍तरप्रदेश
  • 41 – इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू विश्‍वविद्धालय, वाराणसी
  • 42 – जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज, अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश
  • 43 – इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर, महाराष्‍ट्र
  • 44 – रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्‍वर
  • 45 – JN इं‍स्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इम्‍फाल- ईष्‍ट, मणिपुर
  • 46 – पंडित बी.डी. शर्मा पोस्‍ट ग्रेजुएट इं‍स्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक, हरियाणा
  • 47 – BPS गवर्नमेंट मेडीकल कॉलेज, सोनीपत, हरियाणा
  • 48 – किंग्‍स इंस्‍टीटयूट ऑफ प्रीवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चैन्‍नई, तमिलनाडु
  • 49 – हासन इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हासन, कर्नाटक
  • 50 – नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ विरोलॉजी फील्‍ड युनिट, बेंगलुरू, कर्नाटक
  • 51 – मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्‍टीटयूट, मैसूर

ऊपर दी गयी Corona Virus Laboratory List में जिन प्रयोगशालाओं के नाम दिये गये हैं। यह सभी प्रयोगशालायें गवर्नमेंट हेल्‍थ अथॉरिटी के जरिये परीक्षण हेतु नमूना (Sample) स्‍वीकार करती हैं। इसलिये आप स्‍वयं जाकर भी Corona Virus की जांच करा सकते हैं।

Corona Virus Sample Collection Center Labs List in India – संपूर्ण भारत में 56 नमूना संग्रह प्रयोगशालायें

दोस्‍तों, अब हम आपकी सुविधा के लिये 56 Corona Virus Sample Collection Center Labs List in India के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। यहां आप मुंह का स्‍वाब अथवा नाक का स्‍वाब के नमूने जांच के लिये दे सकते हैं। इन सेंटर पर जांच के लिये दिये गये नमूनों को Corona Virus Laboratory List में दर्ज प्रयोगशालाओं में जांच के भेजा जाएगा। जिसके बाद कुछ समय बाद आपको जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इन कलेक्‍शन सेंटर्स लैब्‍स के नाम नीचे दिये जा रहे हैं।

  • 1 – AIIMS, ऋषिकेष, उत्‍तराखंड
  • 2 – दून गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, देहरादून, उत्‍तराखंड
  • 3 – GMC, भावनगर
  • 4 – PDU GMC, राजकोट
  • 5 – मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै
  • 6 – गवर्नमेंट मोहन कुमार मंगलम मेडिकल कॉलेज, सलेम
  • 7 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड SSG हॉस्पिटल, वडोदरा, गुजरात
  • 8 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर
  • 9 – सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा
  • 10 – राजीव गांधी इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कडापा
  • 11 – रंगराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाडा
  • 12 – गुंटूर मेडिकल कॉलेज, गुंटूर
  • 13 – सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर
  • 14 – जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट
  • 15 – तेजपुर मेडिकल कॉलेज, तेजपुर
  • 16 – फखरूद्धीन मेडिकल कॉलेज, बारपेटा
  • 17 – पटना मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार
  • 18 – RG कार मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • 19 – मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉ‍स्पिटल, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
  • 20 – मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुर्शिदाबाद, बेरहामपुर, पश्चिम बंगाल
  • 21 – नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दार्जिलिंग
  • 22 – मालदा मेडिकल कॉलेज, मालदा
  • 23 – दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा, बिहार
  • 24 – एस. के. मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर
  • 25 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़
  • 26 – स्‍व. श्री बालीराम कश्‍यप मेमौरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर
  • 27 – लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नईदिल्‍ली
  • 28 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत, गुजरात
  • 29 – UPUMS, (पूर्वत: यूपीआरआईएमएस) सैफई, इटावा, उत्‍तर प्रदेश
  • 30 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, थिरूवरूर
  • 31 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, विल्‍लुपुरम
  • 32 – तिरूनेलवेल्‍ली मेडिकल कॉलेज, तिरूनेलवेल्‍ली
  • 33 – कोयम्‍बटूर मेडिकल कॉलेज, कोयम्‍बटूर
  • 34 – मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्‍नई, तमिलनाडु
  • 35 – उस्‍मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद, तेलंगाना
  • 36 – ककाटिया मेडिकल कॉलेज, निजामपुरा, वारंगल
  • 37 – राजेंद्र इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांचींची, झारखंड
  • 38 – विजयनगर इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस, बेलारी
  • 39 – गुलबर्ग इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गुलबर्ग
  • 40 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिसूर
  • 41 – बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर, मध्‍यप्रदेश
  • 42 – MGM मेडिकल कॉलेज, इंदौर, मध्‍यप्रदेश
  • 43 – गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्‍वालियर, मध्‍यप्रदेश
  • 44 – SS मेडिकल कॉलेज, रीवा
  • 45 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मिराज, सांगली
  • 46 – सेठ जी.एस. मेडिकल कॉलेज एंड KEM हॉस्पिटल, मुंबई, महाराष्‍ट्र
  • 47 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, नागपुर, महाराष्‍ट्र
  • 48 – राजकीय मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
  • 49 –  VM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोलापुर, महाराष्‍ट्र
  • 50 – श्री भाउसाहेब हायर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, धुले, महाराष्‍ट्र
  • 51 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल, अकोला
  • 52 – AIIMS जोधपुर, राजस्‍थान
  • 53 – RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, राजस्‍थान
  • 54 – इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्‍टीटयूट, पुडुचेरी
  • 55 – SCB मेडिकल कॉलेज, कटक
  • 56 – रीजनल इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इम्‍फाल

ऊपर दी गयी 56 Corona Virus Sample Collection Center Labs List में शामिल सभी संस्‍थानों तथा प्रयोगशालाओं में आप अपने Covid-19 Sample जांच के लिये दे सकते हैं। इन Labs में केवल नमूनों का संग्रह किया जाएगा और फिर बाद में Corona Virus Sample Collection Center Labs List में शामिल किसी एक प्रयोगशाला में जांच के लिये नमूना भेजा जाएगा। अर्थात कलेक्‍शन सेंटर आपके और प्रयोगशाला के बीच मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभायेंगें।

Corona Virus की जांच आप कब करा सकते हैं?

यदि आपको सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है और आप लगातार विदेश यात्रायें कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको कोरोना वायरस की जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए।

इसके अलावा यदि आप उन लोगों के संपर्क में आये हैं, जिनके अंदर कोरोना वायरस होने की पुष्टि Labs के द्धारा कर दी गयी है, तो आपको अपनी जांच करानी होगी।

Corona Virus की जांच के लिये कौन सा Sample प्रयोगशाला में देना होगा?

  • 1 – मुंह का स्‍वाब
  • 2 – नाक का स्‍वाब

हमें Covid-19 की कौन सी जांच करानी होगी?

यदि आप कोरोना वायरस को लेकर चिंतिंत हैं और आपके अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित व्‍यक्तियों के जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, तो आपको इससे संबंधित रियल टाइम पोलिमरेज चेन रियक्‍शन जांच करानी होगी।

नोवल Corona Virus (COVID-19) से खुद को सुरक्षित कैसे रखें?

  • बार बार हाथ धोयें। आपको हाथ तब भी धोने हैं, जब आपको लगे कि आपके हाथ साफ हैं।
  • अपने हाथों को अल्‍कोहल आधारित हैंड वाश अथवा साबुन से साफ करने होंगें।
  • यदि आपको बुखार, खांसी व सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • जब भी डॉक्‍टर के पास जायें अथवा अपने बच्‍चों को दिखाने जायें तो अपने व मरीज के मुंह पर अच्‍छी क्‍वॉलिट की मास्‍क अथवा साफ कपड़े का प्रयोग करें।
  • आप मुंह पर लगाने के लिये डेटॉल से धोया हुआ अथवा डेटॉल के पानी में भिगोया गया रूमाल अच्‍छी तरह मुंह पर बांध कर जायें।
  • छींकते व खांसते समय अपना मुंह व नाक को टिशू पेपर / रूमाल आदि से जरूर ढकें।
  • भीड़ भाड़ वाली जगह पर जानें से बचें।
  • टिशू पेपर को इस्‍तेमाल करने के बाद बंद डिब्‍बे में डाल दें।
  • एक बार रूमाल प्रयोग हो जाने के बाद, उसे फिर से डिटॉल आदि से साफ करें।
  • जुकाम के लक्षण होने पर किसी और के संपर्क में आने से खुद को बचायें।
  • अपनी आंखों, नाक या मुंह को न छुयें।
  • सार्वजनिक स्‍थानों पर यहां वहां न थूकें।
  • अपने जरूरी काम घर से ही करें तथा मीटिंग्‍स, कक्षाओं, टयूटोरियल, कार्यशालाओं में जाने से जितना बच सकते हैं, बचने का प्रयास करें।
  • अस्‍पताल, मार्केट, मॉल, थियेटर, रेस्‍टोरेंट, सार्वजनिक परिवाहन आदि स्‍थानों पर एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखें।
  • यदि घर में शादी विवाह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम हैं और उन्‍हें स्‍थगित नहीं किया जा सकत तो मेहमानों की संख्‍या सीमित की जा सकती है।
  • लोगों से हाथ मिलाने व गले मिलने से बचें।
  • यात्राओं को हालात बेहतर होने तक कैंसिल कर दें।
  • पर्यटन के लिये घूमने जाने का प्रोग्राम है, तो इस यात्रा को जितना जल्‍दी हो सके स्‍थगित कर दें।

Coronavirus Helpline Numbers in India : कोरोना वायरस इन इंडिया राज्‍य व केंद्र शासित प्रदेशों के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

Coronavirus in india helpline numbers for states and uts

  • National Helpline Number for Corona Virus – +91 – 11 – 23978046
  • स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार Toll Free Number – 1075
  • आंध्रप्रदेश – 0866 – 2410978
  • अरूणांचल प्रदेश – 9536055743
  • असम – 6913347770
  • बिहार – 104
  • छत्‍तीसगढ़ – 077122 – 35091
  • गोवा – 104
  • गुजरात -104
  • केरल – 0471 – 2552056
  • हरियाणा – 8558893911
  • हिमांचल प्रदेश – 104
  • झारखंड – 104
  • कर्नाटक – 104
  • मध्‍यप्रदेश – 0755 – 2527177
  • महाराष्‍ट्र – 020 – 26127394
  • मणिपुर – 3852411668
  • मेघालय – 9366090748
  • मिजोरम – 102
  • नगालैंड – 7005539653
  • उड़ीसा – 9439994859
  • पंजाब – 104
  • राजस्‍थान – 0141 – 2225624
  • सिक्किम – 104
  • तमिलनाडू – 044 – 29510500
  • तेलंगाना – 104
  • त्रिपुरा – 0381 – 2315879
  • उत्‍तराखंड – 104
  • उत्‍तर प्रदेश – 1800-180-5145
  • पश्चिम बंगाल – 3323412600
  • दिल्‍ली – 011 – 22307145
  • अंडमान एंड निकोबार – 03192 – 232102
  • चंडीगढ़ – 9779558282
  • दादर एवं नागर हवेली व दमन एंड दीव – 104
  • जम्‍मू एवं कश्‍मीर – 1912520982 तथा 0194 – 2440283
  • लददाख – 1982256462
  • लक्षद्धीप – 4896263742
  • पुडुचेरी -104

Corona Virus की जानकारी हमेशा विश्‍ववसनीय स्रोतों से हासिल करें तथा अफवाहों पर ध्‍यान न दें

यदि आप Coronavirus In Hindi से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों पर ध्‍यान न दें। यदि आपने असावधानी वश किसी अफवाह पर अमल किया तो आप कोरोना वायरस के संक्रमण में बुरी तरह जकड़ सकते हैं। जिससे छुटकारा पाना आपके लिये आसान नहीं होगा।

यदि आप कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं और इससे बचाव व इलाज से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो आप सीधे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको सबसे अधिक सटीक जानकारी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर प्राप्‍त होगी।

नोवल कोरोना के लिये ईमेल आईडी

यदि आप ईमेल के माध्‍यम से Corona Virus Laboratory List के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आप ncov2019[एट]gmail.com पर ईमेल भेज कर जानकारी पा सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Corona Virus Laboratory List Kaise Dekhe यदि आप Corona Virus Kya Hai, National Helpline Number for Corona Virus, Corona Virus in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

8 thoughts on “Corona Virus Laboratory List कैसे देखें – कोरोना वायरस (COVID-19) हेल्प लाइन नंबर क्या है”

    • कोरोना वायरस का टीका खोजा जा रहा है। दुनिया भर के देशों में इसके लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। कल USA में एक महिला पर इसके टीके का परीक्षण भी किया गया है। इसके अलावा इजराइल ने भी कोरोना की वैक्सीन ईजाद करने का दावा किया है। लेकिन यह वैक्सीन कब तक बाजार में आसानी से और आम जनता के लिये उपलब्ध होगी यह कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल सभी लोगों को चाहिये कि इस वायरस को लेकर थोड़ी सर्तकता तथा सावधानी बरतें।

      Reply
  1. एक लड़की हमारे गांव के बगल है 15दिन से उसकी खासी ठीक नहीं हो रही है क्या उसको भी कोरोना वायरस है।

    Reply
    • यदि आपको लगता है कि आपके पड़ोस में कोई कोरोना पीडि़त संदिग्ध लड़की है, तो उसे तुरंत जिला अस्पताल अथवा अपने नजदीकी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिये भेजें। इसके अलावा आपको लगता है कि उसके परिवारीजन उस लड़की की बीमारी छिपा रहे हैं, तो आप इसकी शिकायत पोस्ट में दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। Health विभाग की टीम उसके घर पर पहुंच कर उसे अस्पताल में भर्ती करायेगी।

      Reply
  2. उस लड़की का नाम पूजा है । पिता का नाम रघुराज है।पता सिंकी खुर्द ,हंडिया, प्रयागराज

    Reply
  3. जन जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। हमारे देश वासियों को इस समबन्ध में सूक्ष्म जानकारी ही है। जागरूकता से ही वैश्विक महामारी से सुरक्षा उपाय करने में काफी मदद मिलेगी.

    Reply

Leave a comment