CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti Ka Address : सहारा सेबी विवाद में देश भर की अदालतों में चल रहे मुकदमों के संदर्भ में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला निवेशकों के हित में दिया है। जिससे यह पता चलता है कि देश की न्यायपालिका किस तरह सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाये जाने के प्रति गंभीर दिखाई पड़ रही है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुये फैसला दिया कि सहारा के निवेशकों को उनका पैसा जल्द से जल्द लौटाया जाये, इसके लिये उसने सेबी के खाते में पहले से जमा 24 हजार करोड़ रूपये की धनराशि में से 5000 करोड़ रूपये की पहली किस्त केंद्रीय रजिस्ट्रार को भुगतान के लिये जारी करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है।
जिसके बाद से लगातार सेंट्रल रजिस्ट्रार नईदिल्ली के पते पर निवेशकों के द्धारा शिकायतें भेज कर भुगतान संबंधी दावा किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश निवेशकों को अभी यह नहीं मालूम है कि CRC में शिकायत कैसे करें व सहारा की शिकायत CRC में कैसे करें? यदि शिकायत लिख भी ली तो, CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti का पता भी उन्हें मालूम नहीं है। यही कारण है कि निवेशक परेशान घूम रहे हैं यह जानने के लिये कि केंद्रीय रजिस्ट्रार का पता क्या है?
आज की इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं। इस पोस्ट में हम आपको सेंट्रल रजिस्ट्रार का पता / केंद्रीय रजिस्ट्रार का पता (सहकारी समिति) सहारा की शिकायत किस पते पर भेजें की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti का पता क्या है? CRC का पता – सेंट्रल रजिस्ट्रार का पता
CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti Address : जैसा कि हम पिछले आर्टिकल में आपको केंद्रीय रजिस्ट्रार / सेंट्रल रजिस्ट्रार से सहारा की शिकायत कैसे करें के बारे में आपको विस्तार से बता चुके हैं। उसी संदर्भ में हम आपको केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) नईदिल्ली का पता बताने जा रहे हैं।
केंद्रीय रजिस्ट्रार का पता आपकी सुविधा के लिये ऊपर दी गयी इमेज में दिया गया है। आप इस पते पर सहारा की शिकायत करके अपना फंसा हुआ पैसा वापस पाने का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
Kendriya Registrar Sahkari Samiti का पता हिंदी में
जो लोग हिंदी भाषी राज्यों से हैं और उन्हें अग्रेंजी में पता लिखने व पढ़ने में असुविधा हो रही है, उनकी सुविधा के नीचे हिंदी में सेंट्रल रजिस्ट्रार CRC) का पता दिया जा रहा है।
सेवा में,
केंद्रीय रजिस्ट्रार
सहकारी समितियों के अतिरिक्त सचिव और केंद्रीय रजिस्ट्रार
कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
CRCS, MNRE बिल्डिंग, प्रथम तल
सीजीओ कॉम्पलेक्स, अटल अक्षय ऊर्जा भवन
प्रगति विहार, लोधी रोड
नईदिल्ली – 110003
क्या सेंट्रल रजिस्ट्रार का कोई और पता भी है
जी नहीं, पहले केंद्रीय रजिस्ट्रार का दूसरा पता हुआ करता था। लेकिन अब विभाग नई जगह स्थानांतरित हो चुका है। जिसका पता ऊपर आपकी सुविधा के लिये ऊपर दिया गया है। यदि आप पुराने पते पर अपनी शिकायत भेजेंगें तो वह लौट कर आपके पास वापस आ जायेगी। इसलिये पुराने पते पर शिकायत न भेजें।
- Also Read :
- यूपी ई मंडी लाइसेंस कैसे बनवायें?
- किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
- पीएमजेएवाई लिस्ट चेक कैसे करें?
5000 करोड़ रूपये की धनराशि में से आपका पैसा कब तक मिलेगा?
निवेशकों, यदि आपको सहारा से पैसा वापस पाना है, तो आपको अपनी शिकायत CRC में करनी ही होगी। यह अनिवार्य है। सरकार ने भी स्पस्ट कर दिया है कि शिकायत करना अनिवार्य है। पैसा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जो अपनी शिकायत केंद्रीय रजिस्ट्रार के समक्ष दर्ज करायेंगें।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि आगामी दिसंबर 2023 तक निवेशकों को पैसे लौटा दिये जायें। इसलिये आने वाले 4 माह के अंदर शिकायतकर्ता निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसलिये आप भी बिना देर किये अपनी शिकायत जल्द से जल्द सीआरसी (सेंट्रल रजिस्ट्रार – सहकारी समिति के पते पर भेजें।
- Also Read :
- उत्तराखंड तीलू रौतोली पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?
- कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
यदि केंद्रीय रजिस्ट्रार के पते पर सहारा की शिकायत नहीं भेजी तो क्या होगा?
यह भी एक बड़ा सवाल है कि यदि आपने CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti के पते पर शिकायत नहीं भेजी तो क्या होगा? भुगतान पाने के लिये CRC में Complaint करना अनिवार्य है। जो शिकायत नहीं करेंगें, उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिलेगा और भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उनका दावा भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट CRC Kendriya Registrar Sahkari Samiti Ka Pata Kya Hai | केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) – Sahara Ki Shikayat Kis Pate Par Bheje यदि आप CRC Address के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Mera 200000lakh hai q shop me maine sdm ke pass form bharker diya hai
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में शिकायत दर्ज करायें लिखित में। इस संंबंध में लेख पब्लिश हो चुका है, उसे पढ़ें।