Dai Didi Mobile Clinic Yojana Details in Hindi : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिये एक बहुत ही शानदार स्वास्थ्य योजना लांच की है।
इस योजना का नाम दाई दीदी क्लीनिक योजना है। इस योजना का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर किया गया। Dai Didi Mobile Clinic Yojana पूरी तरह छत्तीसगढ़ की महिलाओं को समर्पित है।
Dai Didi Yojana छत्तीसगढ़ के तहत महिलाओं के घर तक अथवा घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत मोबाइल वैन को अस्पताल का रूप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक को शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चलाया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग Dai Didi Clinic को शहरी स्लम क्षेत्रों में लेकर जायेगा तथा इस क्लीनिक में आने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना क्या है? Dai Didi Mobile Clinic Yojana in Hindi 2023
Dai Didi Mobile Clinic Yojana Kya Hai? दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक सेवा के तहत छत्तीसगढ़ का महिला एवं बाल विकास विभाग केवल महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेगा।
यदि कोई महिला बीमार है और वह दाई दीदी क्लीनिक में अपनी समस्या लेकर आती है, तो उसकी मेडिकल जांच मोबाइल वैन में ही की जाएगी। इसके अलावा उक्त महिला के यूरीन टेस्ट व ब्लड टेस्ट आदि भी किये जायेंगें।
Dai Didi Clinic Chhattisgrah के तहत जितनी भी मोबाइल वैन होंगीं उनमें पूरा स्टॉफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों का होगा। इसलिये इन क्लीनिक में आने वाली कोई भी महिला अपनी समस्या को बिना किसी झिझक के बता सकती है, व दवायें आदि प्राप्त करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकती है।
Dai Didi Mobile Clinic Yojana के लाभ क्या हैं?
दाई दीदी योजना के लाभ निम्नलिखित हैं
- Dai Didi Mobile Clinic विशेष रूप से महिलाओं के लिये संचालित किये जा रहे हैं। इसलिये इनमें केवल महिला मरीजों को सेवायें प्राप्त होंगीं।
- पुरूष मरीज इन मोबाइल वैन में आकर अपना इलाज नहीं करा सकते हैं।
- दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना के तहत गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को महिला एंव बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राही मूलक परियोजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इन क्लीनिक मोबाइल वैन को शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित किया जा रहा है। इसलिये नई सेवा के लांच होने के बाद शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ के दायरे में बड़ी आबादी आ गयी है।
- दाई दीदी योजना के तहत महिलाओं का यूरीन व ब्लड टेस्ट के सैंपल लिये जा सकेंगें।
- महिलाओं की निजी बीमारियों का उत्तम समाधान इन मोबाइल वैन के जरिये मिल सकेगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य की इस सेवा का लाभ यहां की शहरी स्लम में रहने वाली महिलाओं को मिल सकेगा।
- दाई दीदी मोबाइल वैन में पूरा स्टॉफ महिला चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का होगा, इसलिये महिलायें अपनी व्यक्तिग स्वास्थ्य समस्यायें बिना किसी संकोच के साझा कर सकेंगीं।
- इन क्लीनिकों महिला मरीजों तथा बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेंगीं।
- दाई दीदी मोबाइल वैन छत्तीसगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्रों तक अनिवार्य रूप से पहुंचायीं जायेंगीं।
- इन क्लीनिक एंबूलेंस में किशोरी बालिकाओें तथा महिलाओं के सभी प्रकार के उपचार की व्यवस्था होगी।
- दाई दीदी योजना के तहत चलने वाली मोबाइल क्लीनिक वैन में अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी से युक्त मशीनें लगी हैं, जिनके जरिये महिलाओं की बीमारियों की ठीक प्रकार से जांच की जा सकेगी।
- Also Read :
- पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस लिस्ट कैसे देखें?
- किसान सम्मान निधि लिस्ट स्टेटस कैसे देखें?
- सीएम विंडों हरियाणा में शिकायत कैसे दर्ज करें?
दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत कौन कौन सी जांच की सेवायें उपलब्ध हैं?
- शुगर की जांच
- स्तन कैंसर की जांच
- गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच की सुविधा
- ब्लड प्रेशर की जांच
- खून की जांच
- यूरीन की जांच
- Also Read :
- छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना क्या है?
- आयुष्मान भारत (PMJAY) हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?
All About Dai Didi Mobile Clinic Scheme Chhattisgrah
- योजना का नाम – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना
- राज्य – छत्तीसगढ़
- किसने लांच की – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- कब लांच हुई – 19 नवंबर 2020, इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर
- पैरेंट योजना – शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, छत्तीसगढ़
- योजना का संचालन – महिला एवं बाल विकास विभाग
दाई दीदी योजना को छत्तीसगढ़ के किन इलाकों में लागू किया गया है?
महिलाओं की स्वास्थ्य जांच Photo Courtesy – Bilaspur Twitter
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Dai Didi Yojana को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में लागू किया है। इन इलाकों में यदि यह योजना सफल होती है, तो इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लीनिक योजना का लाभ कैसे लें?
दाई दीदी क्लीनिक योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस योजना के तहत किसी भी महिला को आवेदन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
यदि कोई महिला बीमार है तो वह शहरी स्लम क्षेत्र में खड़ी दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक वैन में जाकर व अपना पर्चा बनवा कर, उसमें मौजूद महिला चिकित्साकर्मियों से अपना इलाज करवा सकती है।
इस वैन में इलाज कराने आई महिलाओं को कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह एक पूरी तरह फ्री सेवा होगी। आपको बस अपनी स्वास्थ्य समस्या लेकर Mobile Clinic तक आना है। बाकी काम महिला स्वास्थ्य कर्मियों का है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Dai Didi Mobile Clinic Yojana Kya Hai? Benefits of Dai Didi Mobile Clinic Scheme Chhattisgrah यदि आप Dai Didi Yojana से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर दीदी दाई क्लीनिक योजना का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से खासकर गरीबों को लाभ पहुंचेगा