Dance Deewane Auditions Season 2 Me Registration Kaise Kare

Dance Deewane Auditions Season 2 | Dance Deewane Season 2 Auditions | Dance Deewane Season 2 Auditions Date | Dance Deewane Audition 2021 | डांस दीवाने सीजन 2 ऑडिशन | Dance Deewane Season 2 Auditions Registration |

पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी टीवी चैनलों के द्धारा तरह तरह के शो प्रसारित किये जाने लगे हैं। इन्‍हीं में से एक कलर्स टीवी के द्धारा प्रसारित किया जाने वाला चर्चित शो डांस दीवाने भी है।

आगामी 13 अप्रैल को राजस्‍थान के जयपुर शहर में Dance Deewane Auditions Season 2 के लिये Registration किये जा रहे हैं।

कलर्स का यह डांस शो देश विदेश में बहुत ही लोकप्रिय है। Dance में रूचि रखने वाला हर व्‍यक्ति चाहता है, कि वह डांस दीवाने के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे।

Dance Deewane Auditions के तहत Season 2 ऑडीशन क्‍यों कराये जा रहे हैं

Dance Deewane Auditions Season 2 Me Registration Kaise Kare Full Information in Hindi
डांस दीवाने ऑडीशन 2019

कलर्स टीवी के डांस दीवाने शो पिछले साल शुरू हुआ था। इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए, इस साल भी इसे प्रसारित किये जाने की योजना पर अमल किया जा रहा है।

13 अप्रैल से इस शो के लिये Dance Deewane Auditions के लिये Registration खोल दिये गये हैं। इस प्रोग्राम में रजिस्‍ट्रेशन कराने का एक मात्र मकसद डांस के क्षेत्र में प्रतिभा के धनी लोगों को सबके लेकर आना है।

ताकि देश के दूर दराज के इलाकों में रहने वाले प्रतिभाशाली लोगों को Dancing में Career बनाने में उनकी मदत की जा सके।

यदि आप देश के सबसे चर्चित शो Dance Deewane Auditions 2019 में रजिस्‍ट्रेशन कराना चाहतें तो तुरंत अपना रजिस्‍ट्रेशन करा लें। क्‍योंकि इस बार आप चूक गये तो यह मौका अगले साल ही मिले

डांस दीवाने ऑडीशन  Season 2 List 2019

क्रम संख्‍या

इन शहरों में होंगे ऑडिशन
1 जयपुर
2 आगरा
3 रांची
4 लखनऊ
5 इंदौर
6 देहरादून
7 भोपाल
8 अमृतसर
9 भुवनेश्‍वर
10 चंडीगढ़
11 लुधियाना
12 रायपुर
13 गुवाहटी
14 अहमदाबाद
15 शिलांग
16 बड़ौदा
17 सिलीगुढ़ी
18 नागपुर
19 कोलकाता
20 मुंबई
21 पुणे
22 दिल्‍ली

डांस दीवाने ऑडीशन  Season 2 के लिये जरूरी पात्रता

(1) डांस दीवाने शो में रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 4 वर्ष अथवा उससे अधिक अवश्‍य होनी चाहिये।

(2) लेकिन Viacom 18 अपने विवक से Dance Deewane Auditions के दौरान आयु संबं‍धी प्रतिबंध बढ़ा अथवा घटा सकता है।

(3) नाबालिग प्रतिभागियों के अभिभावक / माता पिता सभी लीगल नियमों के अधीन होंगें। उन्‍हें इस शो की सभी शर्तों को पूरा करना होगा।

(4) नाबालिग के अभिभावकों को घोषणा पत्र तथा अना‍पत्ति पत्र पर हस्‍ताक्षर अनिवार्य रूप से करने होंगे।

(5) यदि प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो उसे इस शो की सभी शर्तों तथा नियमों के लिये अपनी सहमति देना अनिवार्य होगा।

डांस  दीवाने ऑडीशन  Auditions Season 2 Video Requirements

यदि आप Dance Deewane Audition के लिये रजिस्‍ट्रेशन करा रहे हैं, तो आपको रिकार्ड किये गये नृत्‍य का वीडियो अवश्‍य प्रस्‍तुत करना होगा।

(1) इस वीडियो को बनाने की जितनी लागत आएगी, उसे प्रतिभागी को ही वहन करना होगा।

(2) प्रतिभागी के द्धारा प्रस्‍तुत किये जाने वाले वीडियो की अवधि कुल 3 मिनट की होगी। ऑडीशन के दौरान वीडियो को मानदंडों के आधार पर खारिज भी किया जा सकता है।

(3) प्रतिभागी के द्धारा प्रस्‍तुत किये जाने वाले वीडियो का अधिकतम आकार 50 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।

(4) इस वीडियो को प्रतिभागी के द्धारा तकनीकी विशेषज्ञता के जरिये निर्धारित AVI, MP4, MOV तथा अन्‍य प्रचलित Format में अपलोड किया जा सकता है।

(5) इस वीडियो को प्रतिभागी के द्धारा ऑडीशन बंद होने से पहले कई बार भेजा जा सकता है।

(6) वायकॉम 18 अपने विवेक के अनुसार किसी भी प्रतिभागी का वीडियो स्‍वीकार अथवा अस्‍वीकृत कर सकता है। यह उसका अधिकार है।

Dance Deewane Auditions Season 2 में Registration कैसे करें

यदि आप Dance Deewane Auditions Season 2 में Registration कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये voot.com अथवा आधि कारिक voot ऐप पर विजिट करना होगा।

Fill Your Dance Deewane Season 2 Auditions Form Online

    • डांस दीवाने ऑडीशन फार्म
  • रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगें और आपको एक Form नजर आएगा।
  • इस फार्म में आपको सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आयु, पता, शहर का नाम नाबालिग होने की स्थिति में अभिवाभावक का नाम तथा अपना वीडियो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके नियम एवं शर्तों पर अपनी सहमति प्रदान करनी होगी। फिर आप सबमिट डीटेल्‍स पर क्लिक करके अपना Dance Deewane Auditions Season 2 Online Form सबमिट कर सकते हैं।
  • यदि आपके द्धारा प्रस्‍तुत किये गये वीडियो में आपके अंदर नृत्‍य प्रतिभा नजर आई तो आपको सूचना देकर ऑडीशन के लिये जरूर बुलाया जाएगा।
  • Also Read :
  • नये पेट्रोल पंप के लिये आवेदन कैसे करें?
  • ई-कोर्टस पोर्टल से मुकदमा संबंधी जानकारी कैसे लें?
  • ई-वे बिल कैसे जैनरेट करें?
Rate this post

Spread the love

1 thought on “Dance Deewane Auditions Season 2 Me Registration Kaise Kare”

Leave a comment