Deen Dayal SPARSH Yojana 2020 | Deen Dayal SPARSH Yojana in Hindi | Deen Dayal SPARSH Program | Deen Dayal SPARSH Yojana PIB | Philately Scholarship Scheme | दीन दयाल स्पर्श योजना 2020 |
भारत सरकार के संचार मंत्रालय के जरिये अपनी सेवायें प्रदान करने वाले डाक विभाग ने SPARSH Yojana यानि Scholarship for Promotion of Aptitude and Research in Stamps as a Hobby के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तरप्रदेश परिमंडल, लखनऊ के द्धारा विभिन्न समाचार पत्रों में Deen Dayal SPARSH Yojana से संबंधित एक विज्ञापन प्रकाशित कराया है।
इस विज्ञापन के अनुसार दीन दयाल स्पर्श योजना 2019 में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक की छात्र छात्रायें भारतीय डाकघर के द्धारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकती हैं।
(नोट – 2020 का विज्ञापन नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद प्रकाशित कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये आपको इस पोस्ट पर पुन: आना होगा)
Deen Dayal SPARSH Yojana क्या है?
दीन दयाल स्पर्श योजना India Post के द्धारा संचालित की जाने वाली एक बहुत ही शानदार योजना है।
इस योजना के तहत देश भर के ऐसे छात्र छात्राओं को Scholarship प्रदान की जाती है, जिनकी अभिरूचि, शौक तथा शोध के लिये डाक टिकटों का संग्रह करने मे है।
डाक विभाग की इस योजना का मकसद पूरे देश में डाक टिकटों के प्रति अभिरूचि को विकसित करना और उसका प्रचार प्रसार करना है।
यही कारण है कि डाक विभाग देश के अलग अलग राज्यों में इस योजना के तहत कुछ बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है।
Deen Dayal SPARSH Yojana 2020 के तहत कितनी Scholarship प्रदान की जाएंगीं?
इंडिया पोस्ट की स्पर्श योजना एक अखिल भारतीय स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाने वाली Scheme है। जिसका दायरा बहुत विशाल है।
पूरे देश में अखिल भारतीय स्तर पर SPARSH Yojana के तहत 920 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस योजना में डाक विभाग के पोस्टल सर्कल के आधार पर छात्रवृत्ति के लिये योग्य छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है।
प्रत्येक पोस्टल सर्कल से अधिकतम 40 छात्रों का चयन किया जाता है। जैसा कि उत्तर प्रदेश के डाक परिमंडल से 40 छात्र छात्रायें इस छात्रवृत्ति योजना के लिये चुनी जाएंगीं।
What is Philately? फिलेटली क्या है?
दीन दयाल स्पर्श प्रोग्राम का सीधा संबंध Philately Hobby से है। इसलिये हमारे लिये यह जानना बहुत जरूरी है, कि आखिर फिलेटली क्या है?
असल में Philately डाक टिकटों के संग्रहण (Stamps Collection) और अध्ध्यन से जुड़ा एक शौक है। डाक टिकटों को जमा करने का शौक बहुत ही शिक्षा प्रद होता है।
यह शौक बहुत कम बच्चों में पाया जाता है। जिन बच्चों पोस्टल स्टॉम्प कलेक्शन करने की Hobby होती है। उन बच्चों का मानसिक विकास और योग्यता दूसरे साधारण बच्चों से अच्छा होता है।
India Post SPARSH Program 2020 के तहत किन कक्षाओं के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?
इंडिया पोस्ट स्पर्श कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 10 बच्चे, कक्षा 7 से 10 बच्चों, कक्षा 8 से 10 बच्चों तथा कक्षा 9 से 10 बच्चों को Scholarship प्रदान की जाती है।
कुल मिला कर 1 पोस्टल सर्कल से 40 बच्चों का चयन किया जाता है। याद रखिये इस छात्रवृत्ति के लिये उन्हीं बच्चों का चयन होता है।
जो इसके योग्य होते हैं। यही कारण है, कि बच्चे दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिये होने वाली परीक्षा के लिये कड़ी मेहनत करते हैं।
दीन दयाल स्पर्श योजना Eligibility Criteria | स्पर्श योजना के लिये जरूरी पात्रता
- (1) इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र मूल रूप से भारतीय नागरिक होने चाहिए तथा उनका संबंध देश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा कॉलेज से होना चाहिए।
- (2) इस योजना में वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो ऐसे स्कूल में पढ़ रहे हैं, जो पहले से ही डाक विभाग के Philately Club अथवा उम्मीदवार क्लब का सदस्य हो।
- (3) आवेदन करने वाले छात्रों का शैक्षणिक रिकार्ड बहुत शानदार होना चाहिए।
- (4) आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जिन्होंनें पिछली कक्षा में 60% अंक हासिल किये हैं, वह सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
- (5) जिन आवेदकों ने में 60% अंकों के सापेक्ष समकक्ष ग्रेड अथवा ग्रेड प्वाइंट हासिल किये हैं, वह भी योजना के लिये पात्र हैं।
- (6) इस योजना में आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जिनका संबंध अनुसूचित जाति अथवा जनजाति से से उन्हें अंक सीमा में 5% की छूट का प्रावधान है।
- (7) यदि आवेदक छात्र का School Philately Club का सदस्य नहीं है, तो ऐसे छात्र जिनका डाकघर में फिलेटली जमा खाता है। वह इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
Philately Scholarship Scheme 2020 के मुख्य नियम
- (1) Deen Dayal SPARSH Yojana के तहत चयनित छात्र छात्राओं को प्रतिमाह 500 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- (2) छात्रों को इस छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक 6000 रूपये प्राप्त होते हैं।
- (3) इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिये चयन 1 साल के लिये किया जाता है।
- (4) ऐसा कोई भी छात्र जो पूर्व में इस योजना के तहत Scholarship प्राप्त कर चुका है। वह पुन: इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकता है। लेकिन उसे इस योजना से संबंधित सभी मानदंड पूरे करने होंगे।
- (5) इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्याशित विद्धालय को नामी गिरामी फिलैटलीविदों के द्धारा चयनित किये गये एक फिलेटली मेंटोर दिया जाएगा।
- (6) फिलेटली मेंटोर अपने विद्धालय स्तर पर Philately Club स्थापित करने में सहायता करेंगें।
- (7) इसके अलावा फिलेटली मेंटोर (परामर्श दाता) फिलेटली में रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं को उनके शौक को और अधिक उन्नत करने में सहायता प्रदान करेंगें तथा फिलेटली संबंधी प्रोजेक्ट बनाने में सहायता प्रदान करेंगें।
Deen Dayal SPARSH Yojana में चयन कैसे होता है?
स्पर्श योजना में आवेदन करने वाले छात्रों का चयन फिलैटली से संबंधित प्रोजेक्ट कार्यों के मूल्यांकन या परिमंडलों के द्धारा आयोजित होने वाली Philately Quiz प्रतियोगिता में किये जाने वाले प्रदर्शन के आधार पर होगा।
सर्कलों के द्धारा अधिसूचनायें जारी करते समय छात्रों को उन विषयों की सूची प्रदान की जाएगी। जिन पर उन्हें प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे।
परिमंडल स्तर पर गठित समिति जिनमें डाक अधिकारी तथा नामी गिरामी फिलैटलीविद्ध होगें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों द्धारा प्रस्तुत किये गये फिलैटली प्रोजेक्ट के मूल्यांकन करेंगें।
दीन दयाल SPARSH Yojana 2020 में स्कॉलरशिप का वितरण कैसे होता है?
- > India Post SPARSH Yojana के तहत जिन विद्धार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिये किया जाएगा। उन्हें अपने अभिभावकों के साथ एक सयुंक्त खाता खुलवाना होगा।
- > यह संयुक्त खाता डाकघर के पेमेंट बैंक या डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग शाखा में खोला जाना चाहिए।
- > प्रतियोगिता पूर्णं होने के बाद प्रत्येक डाक सर्कल Scholarship के लिये छात्रों का चयन करेगा तथा Scholarship भुगतान के लिये IPPB / POSB को चयनित छात्रों की सूची सौंप देगा।
- > जब देश भर के सभी सर्कलों से सूचियां IPPB / POSB को प्राप्त हो जाएंगी, तब छात्रवृत्ति के लिये चयनित किये गये विद्धार्थी को प्रति तिमाही 1500 रूपये उसके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिये जाएंगें।
Deen Dayal SPARSH Yojana में Apply कैसे करें?
जो छात्र Deen Dayal SPARSH Yojana में Apply करना चाहते हैं, वह सबसे पहले अपना Application Form भरें और फिर उसे अपने स्कूल के मार्फत जिले के डाक अधीक्षक के पास जमा कर दें।
यदि आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप प्रवर डाक अधीक्षक अथवा डाक अधीक्षक के पास जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read :