Delhi Govt School Admission कैसे लें? edudel.nic.in Online Form

How to Apply for Delhi Govt School Online Admission : दिल्‍ली में इन दिनों दिल्‍ली सरकार के अधीन चलने वाले स्‍कूल, कॉलेजों में Online Admission 2021-22 की प्रक्रिया चल रही है।

यदि आप Delhi Govt School में Admission लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये Online Application Form भर कर पंजीकरण कराना पड़ेगा।

दिल्‍ली सरकार के School / College में शैक्षिक सत्र 2021-22 के तहत Class 6 से 12 तक एडमिशन किये जा रहे हैं।

यदि आप Delhi Govt School Admission लेने के इच्‍छुक हैं, तो आप प्रवेश के लिये निर्धारित Last Date से पहले ऑनलाइन आवेदन करके अपना रजिस्‍ट्रेशन कर लें।

Delhi Govt School Admission के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज

Delhi Govt School में एडमिशन हेतु ऑनलाइन फार्म भरते समय किसी तरह की असुविधा हो रही है, तो आप किसी भी प्रकार की जानकारी, ऑनलाइन फार्म भरने में सहायता अथवा शिकायत के लिये सभी स्कूलों में बनाये गये Help Desk में जा सकते हैं।
Photo Courtesy – Delhi Govt School Pictures

What are the documents required for Delhi Govt School Admission – देखें लिस्‍ट

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल का ट्रांसफर सार्टिफिकेट
  • 6th से 8th Class तक के लिये MCD अथवा किसी अन्‍य स्‍थानीय निकाय द्धारा जारी जन्‍मतिथि का मूल प्रमाण पत्र / जन्‍मतिथि के संबंध में माता-पिता द्धारा जारी अंडरटेकिंग – आवेदन पत्र के पार्ट-बी के रूप में
  • 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा हेतु किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल का ट्रांसफर सार्टिफिकेट (TC)
  • 10th से 12th Class में Admission हेतु पिछली कक्षा उत्‍तीर्णं की मार्कशीट
  • आवास प्रमाण पत्र (बीपीएल कार्ड / माता-पिता के नाम जारी राशनकार्ड जिसमें बच्‍चे का नाम दर्ज हो / माता पिता या बच्‍चे का डोमिसाइल प्रमाण पत्र / माता पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र / अभिभावक के नाम पर बिजली का बिल / एमटीएनएल टेलीफोन बिल / पानी का बिल / बच्‍चे अथवा माता-पिता के नाम पर बैंक पासबुक / बच्‍चे – माता – पिता में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड / बच्‍चे – माता-पिता में से किसी का भी पासपोर्ट / माता अथवा पिता का ड्राइविंग लाइसेंस। इन सभी Documents को आवास प्रमाण के रूप में संलंग्‍न किया जा सकता है।
  • जाति प्रमाण पत्र (SC / ST / OBC के मामले में)
  • विकलांग प्रमाणपत्र (दिव्‍यांग छात्र के मामले में)

Delhi Govt School Admission Age Limit (31-03-2021 के आधार पर)

  • Class 6th – 10 वर्ष पूरी लेकिन 12 वर्ष से कम
  • Class 7th – 11 वर्ष आयु पूरी लेकिन 13 वर्ष से कम
  • Class 8th – 12 वर्ष आयु पूरी लेकिन 14 साल से कम
  • Class 9th – 13 वर्ष आयु पूरी लेकिन 15 साल से कम
  • Class 10th – 14 वर्ष आयु पूरी लेकिन 16 साल से कम
  • Class 11th – 15 वर्ष आयु पूरी लेकिन 17 साल से कम
  • Class 12th – 16 वर्ष आयु पूरी लेकिन 18 साल से कम

Must Read :

दिव्‍यांगों को Delhi Govt School Admission लेते समय कितनी आयु छूट का लाभ मिलेगा?

यदि कोई दिव्‍यांग छात्र Delhi Govt School Admission ले रहा है, तो उसे दिल्‍ली सरकार के नियम के तहत Age Limit में कम आयु वाले आवेदकों को 6 महीने तथा अधिक आयु वाले आवेदकों को अधिकतम 4 साल की छूट का लाभ प्राप्‍त हो सकता है।

अन्‍य आवेदकों को आयु में छूट के नियम क्‍या हैं?

दिल्‍ली सरकार के अधीन स्‍कूलों में प्रवेश के लिये अन्‍य उम्‍मीदवारों के मामले में स्‍कूल के हेड के द्धारा अधिकतम 6 माह तक की आयु छूट दी जा सकती है।

Must Read :

दिल्‍ली गवर्नमेंट स्‍कूल एडमिशन Last Date

  • Class 6th – 9th के लिये प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 8 सितंबर 2021
  • Class 10th – 12 के लिये प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 13 सितंबर 2021
  • अंतिम तिथि का मिलान दिल्‍ली सरकार की वेबसाइट से जरूर करें। यह संशोधित हो सकता है।

दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में प्रवेश संबंधी सूचना पाने के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

Delhi Govt School Admission Helpline Number Are

  • 1800 116 888
  • 10580

इन दोनों Helpline Numbers पर सभी कार्य दिवस में सुबह 07:30 बजे से शाम 07:00 तक कॉल करके प्रवेश संबंधी जानकारी ली जा सकती है।

दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में प्रवेश लेने संबंधी कुछ जरूरी नियम

ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आवेदक का नाम संबंधित क्‍ल्‍स्‍टर नोडल प्रभारी स्‍तर पर शो होने लगेगा। यह स्‍कूल आपके निवास स्‍थान के नजदीक होगा।

क्‍लस्‍टर लेवल प्रवेश समिति एमआईएस पर उपलब्‍ध माडयूल के जरिये क्‍लस्‍टर में खाली सीटों के आधार पर तथा आधारभूत संरचना के आधार पर निवास के नजदीक स्‍कूल आवंटित करेगी।

Delhi Govt School Admission कैसे लें?

Online Apply For Delhi Govt School Admission : दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में आप केवल ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करवा कर ही प्रवेश ले सकते हैं। यदि आप कक्षा 6 से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको दिल्‍ली Education Department की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप Education Department की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जायेंगें।

Govt School Admission

  • यहां आपको Govt School Admission का एक विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Delhi Govt School 6th to 12th Admission

  • Next Page पर आपको Government School Admission for the Session 2021-22 के तहत कक्षा 6 से कक्षा 9 तथा कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के 2 विकल्‍प नजर आएंगें।
  • हम यहां आपको कक्षा 6 से कक्षा 9 की Admission प्रक्रिया के बारे में Step by Step बता रहे हैं।

Admission Form Format

  • Class चुनें
  • Applicant Name भरें
  • Father Name डालें
  • Mother Name डालें
  • DOB भरें
  • Gender चुनें
  • श्रेणीं चयन करें
  • दिव्‍यांग जन का प्रकार चुनें
  • बतायें कि माता पिता मे से कोई शिक्षा निदेशालय में कार्यरत है अथवा नहीं
  • निवास का पता डालें
  • विधानसभा क्षेत्र चुनें
  • शहर चुनें
  • राज्‍य चुनें
  • पिनकोड डालें
  • लैंडलाइन फोन नंबर भरें
  • मोबाइल नंबर डालें
  • Alternate Mobile Number डालें
  • आवेदक का आधार नंबर डालें
  • आधार न होने पर आधार पंजीकरण संख्‍या डालें
  • बैंक खाता संख्‍या डालें
  • बैंक का नाम भरें
  • IFSC Code डालें
  • प्रवेश के समय जो निवास प्रमाणपत्र आप देंगें, उसका चयन करें
  • अब आपको अपने निवास के सबसे नजदीक Delhi Govt School को Select करना है
  • अंत में Next पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके द्धारा रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे आपको सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में भरना है। और फिर फार्म सबमिट कर देना है।
  • इस तरह आपका दिल्‍ली सरकार के अधीन स्‍कूल में एडमिशन हेतु फार्म सबमिट हो जाएगा।

जिस प्रकार हमनें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक का ए‍डमिशन फार्म भरा है। ठीक उसी प्रकार 10वीं से 12वीं तक का Delhi Govt School Online Form भरा जाएगा।

दिल्‍ली सरकार के स्‍कूल में प्रवेश के लिये Registration कराने के बाद क्‍या करें?

जब आप अपना दिल्‍ली सरकार स्‍कूल ऑनलाइन फार्म सबमिट कर देते हैं, तो आपका नाम क्‍लस्‍टर नोडल प्रभारी स्‍तर पर शो होने लगता है।

जहां क्‍लस्‍टर के अनुसार आपके निवास के सबसे नजदीकी स्‍कूल में खाली पड़ी सीट को आपके लिये आवंटित कर दिया जाता है।

जब आपको सीट आवंटित हो जाती है, तब आवेदक अपने माता पिता के साथ आं‍वटित School के हेड के पास दस्‍तावेज लेकर जाना होगा। जहां स्‍कूल के प्रधानाचार्य द्धारा आपके दस्‍तावजों की जांच की जाएगी तथा सब कुछ सही पाये जाने पर बच्‍चे को स्‍कूल में प्रवेश दे दिया जायेगा।

दिल्‍ली गवर्नमेंट स्‍कूल में एडमिशन के लिये स्‍कूल हेड से दस्‍तावेज सत्‍यापित कराये जाने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक है।

दिल्‍ली Govt School में एडमिशन हेतु ऑनलाइन फार्म भरते समय कोई दिक्‍कत हो रही है, तो क्‍या करें?

यदि आपको Delhi Govt School में एडमिशन हेतु ऑनलाइन फार्म भरते समय किसी तरह की असुविधा हो रही है, तो आप किसी भी प्रकार की जानकारी, ऑनलाइन फार्म भरने में सहायता अथवा शिकायत के लिये सभी स्‍कूलों में बनाये गये Help Desk में जा सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Delhi Govt School Admission Kaise Le? edudel.nic.in Online Form यदि आप Admission in 11th Class in Delhi Govt School 2021 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Delhi Govt School Admission कैसे लें? edudel.nic.in Online Form”

  1. दिल्ली सरकार का बच्चों की शिक्षा के लिए उठाया गया अच्छा कदम

    Reply

Leave a comment