{फार्म} Dorilal Aggarwal Scholarship 2022 में आवेदन कैसे करें? दिव्यांग छात्रवृत्ति

Dorilal Aggarwal Scholarship 2021 | Dorilal Agrawal Scholarship 2021 | Dorilal Aggarwal Divyang chatravriti 2021 | How to Apply for Dorilal Aggarwal Scholarship |

भारत के प्राइवेट सेक्‍टर के उपक्रम अमर उजाला के फाउंडेशन के द्धारा देश के दिव्‍यांग छात्र छात्राओं के लिये Dorilal Aggarwal Scholarship योजना चलाई जा रही है।

समाचार पत्र अमर उजाला के द्धारा चलाई जाने वाली इस योजना का मकसद देश के मेधावी दिव्‍यांग छात्र छात्राओं को उच्‍च शि‍क्षा के लिये प्रोत्‍साहित करना है।

पिछले साल 2020 में डोरीलाल अग्रवाल राष्‍ट्रीय मेधावी दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत 21 राज्‍यों के 116 जिलों के 122 दिव्‍यांग छात्र छात्राओं को 22 लाख रूपये से ज्‍यादा की  राशि Scholarship के रूप में प्रदान की गयी थी। इन सभी चयनित दिव्‍यांग छात्र – छात्राओं को कुल 22 लाख रूपये से अधिक की धनराशि वितरित की गयी थी।

इसी क्रम में अब Dorilal Aggarwal Scholarship 2021 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया बुधवार 05 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है।

Dorilal Aggarwal Scholarship Schedule 2021

How to Apply for Dorilal Aggarwal Scholarship in Hindi
डोरीलाल अग्रवाल स्कॉलरशिप योजना
  • डोरीलाल अग्रवाल राष्‍ट्रीय मेधावी दिव्‍यांग छात्रवृत्ति के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का समय – 05 सितंबर 2021
  • डोरीलाल अग्रवाल दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र प्राप्‍त करने की Last Date – 10 अक्‍तूबर 2021
  • ईमेल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अक्‍तूबर 2021 से तक
  • स्‍पीड पोस्‍ट से डोरीलाल अग्रवाल मेधावी विकलांग छात्रवृत्ति योजना फार्म जमा करने की Last Date For Filling Application Form Dorilal Agrawal Divyang Scholarship – 10 अक्‍तूबर 2021

Dorilal Aggarwal Scholarship 2021 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्‍यांग प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति
  • बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति
  • नवीनतम फोटो

डोरीलाल अग्रवाल राष्‍ट्रीय मेधावी छात्रवृत्ति किस कक्षा के छात्रों को मिलती है?

भारत के किसी भी हिस्‍से में रहने वाले ऐसे दिव्‍यांग छात्र – छात्रायें जो बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, MS, MD, PHD, BTech, MTech, MPhill, MBBS, MBA, MCA, MEd, डीएलएड, LLM, LLB, Bed आदि कोर्स कर रहे हैं। उन्‍हें यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

दिव्‍यांग छात्र – छात्रायें जो इस प्रकार के किसी भी कोर्स में देश के किसी भी राजकीय कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्‍हें इस छात्रवृत्ति योजना के लिये पात्र माना जाता है।

डोरीलाल अग्रवाल राष्‍ट्रीय मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2021 के तहत विकलांगता की श्रेणियां

  • (1) शारीरिक रूप से अक्षम
  • (2) ऐसे छात्र जिनके हाथ अथवा पैर कट चुके हैं
  • (3) पोलियो के कारण अपना अंग गवां देने वाले छात्र
  • (4) मूक बधिर छात्र छात्रायें
  • (5) मानसिक रूप से दिव्‍यांग छात्र छात्रायें
  • (6) दृष्टिहीन छात्र छात्रायें समेत उपरोक्‍त सभी दिव्‍यांग जन आवेदन कर सकते हैं।

Dorilal Agrawal Scholarship Amount | डोरीलाल अग्रवाल छात्रवृत्ति की राशि

Dorilal Aggarwal Scholarship योजना के तहत सभी चयनित छात्र छात्राओं को 12,000 रूपये सालाना से लेकर 24,000 रूपये सालाना तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

डोरीलाल अग्रवाल Scholarship Scheme में Online Apply कैसे करें?

Dorilal Aggarwal Divyang chatravriti Latest News
छात्रवृत्ति योजना का नवीनतम समाचार

आपकी जानकारी के लिये बताना आवश्‍यक है, कि डोरीलाल अग्रवाल राष्‍ट्रीय मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2021 के तहत Online आवेदन करने की कोई व्‍यवस्‍था मौजूद नहीं है। इसलिये आप ऑनलाइन मोड में आवेदन करने के बारे में विचार न करें।

Also Read :

Dorilal Aggarwal Divyang chatravriti 2021 Form कैसे प्राप्‍त करें?

यदि आप इस योजना के तहत छात्रवृत्ति हासिल करना चाहते हैं। तो आपको ऑफलाइन मोड में डोरीलाल अग्रवाल मेधावी छात्रवृत्ति योजना फार्म 2021 के लिये पत्र लिखना होगा।

अमर उजाला फाउंडेशन को जैसे ही आपका पत्र मिलेगा तो वह आपके घर पर डाक द्धारा अथवा आपकी ईमेल आईडी पर फार्म को भेज देंगे।

डोरीलाल अग्रवाल स्‍कॉ‍लरशिप फार्म पाने के लिये आपको एक पत्र जिसमें आप अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि लिख कर इस मेल आईडी पर भेजना होगा।

  • फार्म पाने के लिये अपना पत्र इस मेल आईडी पर भेजें – vssagra2021[एट]gmail.com

Dorilal Aggarwal Scholarship 2021 में आवेदन कैसे करें?

जब आपको डाक द्धारा अथवा ईमेल के जरिये डोरीलाल अग्रवाल छात्रवृत्ति योजना का फार्म मिल जाए तो आप उसे पूरा भरें और अपनी नवीनतम फोटो चिपकायें।

इसके बाद फार्म के साथ मांगे गये सभी संबंधित दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करके फार्म में दिये गये पते पर डाक द्धारा अमर उजाला फाउंडेशन के पास भेज दें।

फार्म कैसे भेजना है? इस बात की जानकारी आपको फार्म में देखने को मिल जाएगी। यदि वह फार्म को मेल पर भेजने को कहें तो आप सभी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी उनकी मेल आईडी पर भेज सकते हैं।

डोरीलाल अग्रवाल स्‍कॉलरशिप योजना के तहत फिर से छात्रवृत्ति पाने के लिये क्‍या करना होगा?

यदि आप पूर्व में Dorilal Aggarwal Scholarship का लाभ हासिल कर चुके हैं, और आपने पिछली कक्षा उत्‍तीर्ण करके नई कक्षा में प्रवेश लिया है, तो आपको पुन: आवेदन करना होगा।

वहीं ऐसे दिव्‍यांग छात्र छात्रायें जिन्‍होंनें पिछले साल छात्रवृत्ति हासिल की थी और अभी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्‍हें मई – जून 2021 में उत्‍तीर्णं कक्षा की स्‍वप्रमाणित अंकतालिका की स्‍कैन कॉपी ऊपर दिये गये मेल आईडी पर भेजनी होगी।

ऐसे छात्रों की छात्रवृत्ति का रिनूवल कर दिया जाएगा और उन्‍हें फिर से नये सिरे से इस योजना के तहत आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

Dorilal Aggarwal Scholarship 2021 की चयन प्रक्रिया क्‍या है?

इस योजना के तहत जितने भी आवेदन किये जाएंगें। उनमें सभी पात्र दिव्‍यांग छात्र छात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

8 thoughts on “{फार्म} Dorilal Aggarwal Scholarship 2022 में आवेदन कैसे करें? दिव्यांग छात्रवृत्ति”

  1. दिव्यांग विधार्थियों के लिये एक ऐसा अवसर है।
    जहाँ से वह स्कालरशिप पाकर अपने भविष्य को
    मजबूत स्तम्भ के तौर पर खड़ा कर सकते हैं।

    Reply
    • आपको यह फार्म 2 के अंदर मिल जाना चाहिए। यदि आपको लगता है, कि फार्म समय से नहीं मिल पाएगा। तो आप अमर उजाला फाउंडेशन की मेल आईडी पर रिमाइंडर भेज कर पुन: मांग कर सकती है। आप नया मेल नहीं बल्कि पुराने मेल का रिमाइंडर भेजें।

      Reply
  2. Ser namaste Mera Naam Lakshman singh Mai Bareilly ka rahene wala hoon Mai left site se divyang hoon kya app meri help karenge apki ATI mahan kirpa hogi

    Reply
    • किस प्रकार की मदत चाहते हैं? स्पष्ट रूप से बताइये

      Reply
    • अंतिम तिथि गुजर चुकी है। वर्ष 2020 में फिर से आवेदन मांगें जाएंगें। जुलाई से नंवबर माह के बीच। तब तक थोड़ी प्रतीक्षा करें।

      Reply

Leave a comment