Dudharu Maveshi Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare | समग्र गव्य विकास योजना

Dudharu Maveshi Yojana Bihar | Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar | Pashu Palan Ki Jankari | Cow Palan in Hindi | गव्‍य विकास योजना बिहार 2018 – 19 | समग्र गव्‍य विकास योजना बिहार 2018 – 19

Dudharu Maveshi Yojana Bihar Cow Palan in Hindi
समग्र गव्य विकास योजना बिहार

बिहार के ग्रामीण इलाकों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना चलाई जा रही है। इसका नाम Dudharu Maveshi Yojana Bihar है। इस योजना को समग्र गव्‍य विकास योजना के नाम से पिछले साल लांच किया गया था।

यह योजना बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत बिहार के ऐसे लोगों को सहायता प्रदान की जाती है।

जो लोग राज्‍य में पशुपालन के क्षेत्र में स्‍वरोजगार करना चाहते हैं। Dudharu Maveshi Yojana Bihar के अंतर्गत 2, 4 व 10 पशुओं की संख्‍या के आधार पर पशुपालन ईकाई स्‍थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के तहत सरकार के द्धारा पशुओं की संख्‍या के आधार पर निर्धारित दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत पशुपालन की ईकाई स्‍थापित करने के लिये व्‍यक्ति को 50 प्रतिशत खर्च स्‍वयं अथवा बैंक ऋण के द्धारा वहन करना होता है।

बाकी रकम बिहार के गव्‍य विकास निदेशालय के द्धारा सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों को प्रदान की जाती है।

Dudharu Maveshi Yojana Bihar| Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के लिये अनुदान की राशि

(1) सामान्‍य वर्ग के लिये Dudharu Maveshi Yojana Bihar के लिये स्‍वीकृत होने वाले अनुदान सब्सिडी की राशि 50% है।

(2) अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों के लिये स्‍वीकृत होने वाले अनुदान की निर्धारित राशि 66.66% मान्‍य की गयी है।

Dudharu Maveshi Yojana Bihar| Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के लिये पात्रता

(1) इस योजना के तहत राज्‍य के सभी भूमिहीन किसान पात्र माने जाएंगें।

(2) सीमांत किसान, छोटे किसान तथा किसान इस पात्र हैं।

(3) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोग भी इस योजना के लिये पात्र मानें जाएंगें।

(4) बिहार के शिक्षित बेरोजगार भी इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्र हैं।

Dudharu Maveshi Yojana Bihar| Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar पशुपालन ईकाइयों का विवरण

02 Dudharu Maveshi Yojana Bihar के अंतर्गत पाले गये पशुओं की संख्‍या 2 होगी।

04 Dudharu Maveshi Yojana Bihar के अंतर्गत पाले गये पशुओं की संख्‍या 4 होगी।

10 उन्‍नत नस्‍ल के Dudharu Maveshi Yojana Bihar के अंतर्गत पाले गये पशुओं की संख्‍या 10 होगी।

इन 3 वर्गों के आधार पर ही Samagra Gavya Vikas Yojana के तहत प्रस्‍तावित अनुदान सरकार की ओर से देय होगा।

Dudharu Maveshi Yojana Bihar | समग्र गव्‍य विकास योजना बिहार 2018 – 19 के उद्देश्य

दुघारू मवेशी पालन योजना बिहार का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य से होने वाले पलायन को रोकना तथा लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार के संसाधन उपलब्‍ध कराना है।

राज्‍य के किसानों, बेरोजगार नौजवानों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराना है।

गव्‍य विकास योजना बिहार 2018 – 19 के तहत पशुपालन ईकाई स्‍थापित कराने के साथ साथ डेयरी युनिट स्‍थापित कराना है।

इस योजना का एक अन्‍य उद्देश्य राज्‍य के कुपोषण से ग्रस्‍त लोगों को उच्‍च गुणवत्‍ता युक्‍त दूध आधारित उत्‍पादों की उपलब्‍धता बाजार में बढ़ाना है।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar Kaise Kam Karti Hai

  • Dudharu Maveshi Yojana Bihar पूरे राज्‍य के सभी जिलों में समान रूप से लागू है।
  • इस योजना का पूरा क्रियान्‍वयन जिला गव्‍य विकास पदाधिकारी के द्धारा किया जाएगा। आवेदकों को अपना आवेदन जिला गव्‍य विकास अधिकारी के समक्ष ही प्रस्‍तुत करना होगा।
  • आवेदन प्राप्‍त होने के बाद गव्‍य अधिकारी, अग्रणी बैंक के अधिकारियों साथ गठित एक समिति के द्धारा आवेदन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar में आवेदन करने वाले व्‍यक्ति का साक्षात्‍कार किया जाएगा और इसमें उत्‍तीर्ण आवेदकों के आवेदन ऋण स्‍वीकृति के लिये बैंकों को अग्रसा‍रित कर दिये जाते हैं।
  • बैंक ऋण स्‍वीकृत हो जाने के बाद दुधारू मवेशियों की खरीद तथा डेयरी उपकरणों की खरीद क्रय समिति के सामने राज्‍य के हाट बाजारों में की जाएगी।
  • गाय, भैंसों तथा डेयरी में काम आने वाली मशीनों को खरीदते समय विभाग की क्रय समिति के द्धारा फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।
  • यदि किसी भी ईकाई पर पूर्व निर्धारित लागत व्‍यय से अधिक खर्च आ रहा है, तो भी सरकार के द्धारा पूर्व निर्धारित दर से सामान्‍य व अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसलिये अतिरिक्‍त खर्च पशुपालक को ही वहन करना होगा।
  • सब्सिडी अनुदान की राशि पशुपालक को तब मिलेगी, जब वह ऋण खाता संख्‍या तथा खाते में Disburse की गयी राशि को अंकित रूप में जिला गव्‍य विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा। जिसके बाद जांच के उपरांत बैंक को अनुदान की राशि अवमुक्‍त करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
  • जिन लोगों ने पहले से डेयरी स्‍थापित की हुई है, तो वह मिल्किंग मशीन जैसे उपकरणों की खरीद के लिये पूर्व निर्धारित दर से सब्सिडी अनुदान पाने के योग्‍य होगें।
  • इस योजना के तहत उन लोगों को अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी जाएगी जो लोग राज्‍य में शराब बंदी से प्रभावित हैं।

Dudharu Maveshi Yojana Bihar| Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • नवीनतम फोटोग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पशुओं को चारा उपलब्‍ध कराने वाली जमीन के कागजात
  • पटटे की भूमि के लिये पटटा प्रमाण पत्र

Dudharu Maveshi Yojana Bihar| Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare

समग्र गव्‍य विकास योजना बिहार में आवेदन करने के लिये आपको अपने जिले के जिला गव्‍य विकास कार्यालय से फार्म हासिल करना होगा।

जिसको भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करने हैं। सभी दस्‍तावेजों को संलग्‍न करने के बाद फार्म को जिला गव्‍य विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।

जिसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और पात्र पाये जाने की स्थिति में आपकी पशुपालन युनिट के लिये अनुदान स्‍वीकृत कर दिया जाएगा।

Also Read :

डेयरी विकास योजना में आवेदन कैसे करें?

मुर्गी फार्म लोन योजना में आवेदन कैसे करें?

बकरी पालन कैसे करें बिहार में?

Image Credit – Pixabay & Developed by Kanafusi

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “Dudharu Maveshi Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare | समग्र गव्य विकास योजना”

    • इस बारे में आपको अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर संपर्क करना होगा। आप वहां इस योजना से संबंधित फार्म की मांग भी कर सकते हैं। योजना प्रभावी होने पर आपको विभाग द्धारा फार्म उपलब्ध करा दिया जाएगा।

      Reply

Leave a comment