{फार्म} Dwarf Pension Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare – हरियाणा बौना भत्ता योजना

Haryana Dwarf Pension Yojana in Hindi : हरियाणा देश का एक ऐसा राज्‍य हैं, जहां जन सामान्‍य को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं।

इन्‍हीं योजनाओं में से एक योजना का नाम Dwarf Pension Yojana है। इस योजना के जरिये हरियाणा के ऐसे लोगों को पेंशन प्रदान की जाती हैं। जो शारीरिक रूप से बौने होते हैं।

यहां बौनें से तात्‍पर्य ऐसे व्‍यक्तियों से है, जिनका शरीर पूर्णं रूप से विकसित नहीं हो पाता है और लंबाई न बढ़ने के कारण बौने रह जाते हैं।

Allowance to Dwarf Scheme को Bauna Bhatta Yojana 2021 (बौना भत्‍ता योजना) भी कहा जाता है। यदि आपके घर परिवार में अथवा आस पड़ोस में कोई ऐसा व्‍यक्ति रहता है। जो कद काठी से बौना है। तो आप उसे इस योजना का लाभ उठाने के लिये प्रेरित कर सकते हैं।

Haryana Dwarf Pension Yojana क्‍या है? हरियाणा बौना भत्‍ता योजना 2021

जिसके बाद आपके फार्म की जांच की जाएगी तथा स्थलीय सत्यापन भी कराया जाएगा। यदि जांच में आप पात्र माने जाते हैं तो आपको Dwarf Pension (बौना भत्ता योजना हरियाणा) प्रदान कर दी जाएगी।

Haryana Dwarf Pension Yojana एक विशेष प्रकार की पेंशन योजना है। जो केवल बौने लोगों को मिलती है। यह योजना बहुत पुरानी है। बौना भत्‍ता योजना को हरियाणा में 1 जून 2006 को लागू किया गया था।

इस योजना को Department of Social Justice and Empowerment हरियाणा सरकार के द्धारा संचालित किया जा रहा है।

हरियाणा में अब तक सैंकड़ों बौने व्‍यक्तियों को बौना भत्‍ता योजना का लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत बौने लोगों को प्रतिमाह मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

जिसकी वजह से उन्‍हें अपना जीवन जीने और आवश्‍यक्‍ताओं की पूर्ति के लिये मासिक आधार पर सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्‍त होती है।

Dwarf Pension Yojana Haryana 2021 के तहत किन लोगों को बौना माना जाता है?

Dwarf Pension Yojana Haryana के तहत राज्‍य के तहत उन लोगों को बौना माना जाता है। जिनकी लंबाई निर्धारित मापदंड से कम होती है।

यदि किसी पुरूष का कद 3 फुट 8 इंच या फिर इससे कम है। तो उसे बौना माना जाता है। वहीं किसी महिला का कद 3 फुट 3 इंच या फिर इससे कम हो (60% निशक्‍तता के बराबर) तो उसे बौना माना जाता है।

सरकार द्धारा बौनों के लिये घोषित कद काठी मापदंडों के आधार पर उन्‍हें बौना भत्‍ता योजना 2019 के तहत 1800 रूपये प्रतिमाह की दर से मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

Also Read :

Dwarf Pension Yojana 2021 के लिये जरूरी Eligibility Criteria

  • Dwarf Pension योजना के तहत वह सभी बौनें व्‍यक्ति पात्र मानें जायेंगें जो पिछले 1 साल से हरियाणा मे रह रहे हैं।
  • किसी भी आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदकों को खुद को बौना साबित करने के लिये सिविल सर्जन के द्धारा जारी प्रमाण पत्र हासिल करना अनिवार्य होगा।
  • पुरूषों का कद 3 फुट 8 इंच अथवा इससे कम होना पात्रता की श्रेणीं में आता है।
  • महिलाओं का कद 3 फुट 3 इंच अथवा इससे कम होने पर उन्‍हें सीधे तौर पर पात्र माना जाएगा।

हरियाणा बौना भत्‍ता योजना 2021 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • हरियाणा का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जिला चिकित्‍सा अधिकारी अथवा सिविल सर्जन द्धारा जारी Dwarf Certificate
  • बर्थ सार्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • संबंधित सरपंच/नंबरदार/वार्ड पार्षद/राजपत्रित अधिकारी द्धारा सत्‍यापित शपथ पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी

Dwarf Pension Yojana pdf form Download कैसे करें?

यदि आप Application form for Dwarf Allowance pdf 2021 को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको हरियाणा के सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसे डाउनलोड करना होगा।

हरियाणा बौना भत्‍ता योजना में Apply कैसे करें?

Dwarf Pension Yojana Haryana Me Apply करना बहुत आसान है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये जितने भी आवेदन किये जाते हैं, वह सभी ऑफलाइन मोड में होते हैं।

बौना भत्‍ता योजना हरियाणा 2021 में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले इस योजना से संबंधित फार्म को हासिल करना होगा।

आप इस फार्म को घर बैठे भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस फार्म को डाउनलोड करने के लिये आपकी सुविधा के लिये ऊपर एक लिंक भी दिया गया है। कृप्‍या उस पर क्लिक करके अपना फार्म डाउनलोड कर लें।

इसके बाद आपको पूरा फार्म साफ साफ अक्षरों में भरना है। उस पर स्‍वप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाना है। इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्‍तावेजों को अनिवार्य रूप से संल‍ंग्‍न करना है और फिर उन सभी दस्‍तावेजों को स्‍वप्रमाणित भी करना है।

पूरा फार्म कंपलीट हो जाने के बाद आपको भरे हुये फार्म को अपने जिले के सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण विभाग में जाकर जमा कर देना है।

जिसके बाद आपके फार्म की जांच की जाएगी तथा स्‍थलीय सत्‍यापन भी कराया जाएगा। यदि जांच में आप पात्र माने जाते हैं तो आपको Dwarf Pension 2021 (बौना भत्‍ता योजना हरियाणा) प्रदान कर दी जाएगी।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment