[फार्म] Ekal Nari Samman Pension Yojana Rajasthan में आवेदन कैसे करें

Ekal Nari Samman Pension Yojana | CM Ekal Nari Samman Pension Yojana | Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana | Ekal Nari Samman Pension Yojana Rajasthan | Ekal Nari Samman Pension 2020 |

राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने Ekal Nari Samman Pension Yojana के तहत दी जाने वाली Pension की धनराशि में इजाफा कर दिया है।

जिससे साफ पता चलता है, कि राजस्‍थान की गहलोत सरकार राज्‍य की नारी शक्ति के सम्‍मान के लिये कितनी संवेदनशील है।

राजस्‍थान सरकार के सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता विभाग के द्धारा संचालित की जाने वाली Ekal Nari Samman Pension Yojana की पेंशन राशि को एक सर्कुलर जारी करके बढ़ाया गया है।

Ekal Nari Samman Pension Yojana के तहत कितनी पेंशन राशि बढ़ाई गयी है

Ekal Nari Samman Pension Yojana Me Avedan Kaise Kare in Hindi
एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान

मुख्‍यमंत्री एकल नारी सम्‍मान पेंशन योजना की धनराशि बढ़ाने के लिये राज्‍य सरकार के द्धारा एक आदेश सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता विभाग को जारी किया गया है।

इस आदेश की पत्र संख्‍या क्रमांक – एफ 9 (05) (12 – 11) पेंशन / सा.न्‍या.अ.वि. / 2014 – 15 / 15 / 73 जयपुर दिनांक 28/02/2019 है।

नये आदेश के अनुसार अब निम्‍न दर से पेंशन दी जाएगी।

(1) यदि किसी विधवा, तलाक शुदा अथवा परित्‍यक्‍ता महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, लेकिन 55 वर्ष से कम है, तो उसे 500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन दी जाएगी।

(2) यदि विधवा, तलाकशुदा अथवा परितयक्‍ता महिला की आयु 55 वर्ष से अधिक है, लेकिन 60 साल से कम है, तो उसे 750 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जाएगी।

(3) यदि महिला की आयु 60 साल से अधिक है, लेकिन 75 साल से कम है तो ऐसे में उसे 1000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन दी जाएगी।

(4) लेकिन ऐसी विधवा, तलाकशुदा अथवा परितयक्‍ता महिला जिसकी आयु 75 वर्ष से अधिक है, तो उसे जीवन यापन के लिये 1500 प्रतिमाह के हिसब से पेंशन बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

यह आदेश 01 मार्च 2019 से पूर्ण रूप से प्रभावी माना जाएगा व अगला शासनादेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा।

Also Read :

Ekal Nari Samman Pension Yojana क्‍या है

एकल नारी पेंशन योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिये संचालित की जा रही है। जिनके आगे पीछे कोई नहीं है। अथवा उन्‍हें पति के द्धारा त्‍याग दिया गया है।

राज्‍य की ऐसी महिलाओं को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से ही मुख्‍यमंत्री एकल नारी सम्‍मान पेंशन योजना चलाई जा रही है। ताकि अकेली परित्‍यक्‍ता महिला भी सम्‍मान पूर्वक अपना जीवन आसानी से जी सके। यह योजना बहुत पुरानी है। तथा इस योजना का लाभ अब तक राज्‍य की हजारों माहिलाओं ने उठाया है।

CM Ekal Nari Samman योजना के लिये जरूरी पात्रता

Rajasthan Mukhymantri Pension Yojana के लिये जरूरी पात्रता इस प्रकार है। कृप्‍या ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

  • (1) कम से कम 18 वर्ष की आयु वाली माहिलायें इस योजना के लिये पात्र मानी जाएंगीं।
  • (2) एकल नारी सम्‍मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिये महिला का विधवा / तलाकशुदा अथवा परित्‍यक्‍ता होना बेहद जरूरी है।
  • (3) महिला के पास राजस्‍थान का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है।

मुख्‍यमंत्री एकल नारी सम्‍मान योजना 2020 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) आधार कार्ड
  • (2) भामाशाह कार्ड
  • (3) राज्‍य का बोनाफाइड सार्टिफिकेट
  • (4) बैंक खाते की पासबुक
  • (5) मोबाइल नंबर
  • (6) आवेदक का नवीनतम फोटोग्राफ

CM Ekal Nari Samman Pension Yojana pdf Form 2020 कैसे डाउनलोड करें

राजस्‍थान सीएम नारी सम्‍मान पेंशन योजना का पीडीएफ फार्म सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी इस फार्म को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एकल नारी पेंशन योजना राजस्‍थान में आवेदन कैसे करें

एकल नारी पेंशन योजना राजस्‍थान में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले इस योजना से संबंधित फार्म को हासिल करना होगा। इस फार्म को Online डाउनलोड करने के लिये एक लिंक ऊपर दिया गया है। कृप्‍या फार्म डाउनलोड करें।

जब फार्म डाउनलोड हो जाए तो उसे अच्‍छी तरह भरें और फिर अपना पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो चिपका कर ग्रामीण क्षेत्र के विकास अधिकारी (पंचायत समिति) अथवा आपका संबंध शहरी क्षेत्र से है तो फार्म उपखंड अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा किया जा सकता है।

यदि आपको इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी की जरूरत है, तो आप समाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय अथवा संबंधित पंचायत समिति / उपखंड कार्यालय में जाकर भी पूछतांछ कर सकती हैं।

फार्म भर जाने के बाद जब आप फार्म नियत कार्यालय में जमा कर देंगी, तो कुछ दिन बाद आपके आवेदन पत्र जांच शुरू की जाएगी।

यदि आपका आवेदन पत्र जांच में एकदम ठीक पाया जाता है तो आपको CM Ekal Nari Samman Pension Yojana के तहत पेंशन सीधे आपके बैंक खाते में पहुंचनी शुरू हो जाएगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Ekal Nari Samman Pension Yojana Rajasthan यदि आप मुख्‍यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्‍थान 2020 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment