{फार्म} Online EWS CERTIFICATE कैसे बनायें | Process / Documents / Benefits

Online EWS CERTIFICATE in Hindi 2023 | 10 Percent Reservation Certificate | EWS Certificate Form | EWS प्रमाणपत्र से आरक्षण कैसे मिलता है

दोस्‍तों जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि भारत में अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के लिये आरक्षण की व्‍यवस्‍था लागू है।

आरक्षण की इस व्‍यवस्‍था के तहत देश भर की अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के लोगों को सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्‍थानों में Reservation दिया जाता है।

लेकिन देश में इन जातियों को दिये जाने वाले आरक्षण का विरोध भी होता आया है। देश के सामान्‍य वर्ग के लोगों की मांग है, कि उन्‍हें भी SC/ST की तरह आरक्षण कोटे का लाभ प्रदान किया जाये।

इसी बात को मददेनजर रखते हुए मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सामान्‍य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण दिये जाने का प्रावधान किया था।

सामान्‍य वर्ग को 10% आरक्षण कोटे का लाभ सामान्‍य वर्ग को नौकरी के लिये Apply करते समय EWS Certificate प्रस्‍तुत करने के बाद मिलता है।

EWS Certificate क्‍या है? EWS Certificate Kaise Banaye?

Online EWS Certificate Kaise Banaye in Hindi
सामान्य कमजोर सवर्णों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा

अब आपके मन यह प्रश्‍न उठ रहा होगा कि आखिर यह EWS Certificate क्‍या है? तो चलिये मैं बताता हूं।

EWS प्रमाण पत्र का पूरा नाम Economically Weaker Sections है। इस EWS प्रमाण पत्र को बनवा कर नौकरी तथा शिक्षण संस्‍थानों में सामान्‍य वर्ग के युवाओं को 10% आरक्षण का लाभ मिलता है।

EWS Certificate एक प्रकार का आय प्रमाण पत्र है, जो केवल सामान्‍य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्‍यक्तियों को ही प्रदान किया जाता है।

इस प्रमाण पत्र के बन जाने के बाद इसका एक मात्र मकसद सामान्‍य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्‍यक्तियों को SC/ST की भांति आरक्षण दिलाना है।

Documents Required for EWS सार्टिफिकेट 2023 बनवाने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • फार्म 16 अथवा बैंक स्‍टेटमेंट की छाया प्रति
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जमाबंदी नकल
  • भामाशाह कार्ड (केवल राजस्‍थान के लिये)
  • स्‍वघोषणा पत्र

ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट 2023 संबंधी कुछ जरूरी नियम

  • (1) ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट के लिये केवल वही व्‍यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके परिवार की आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं है।
  • (2) परिवार की होने वाली आय के सभी स्रोतों को दर्शाना अनिवार्य होगा।
  • (3) परिवार की आय में आवेदक की आय, उसके माता पिता की आय, पति अथवा पत्‍नी की आय भी सम्मिलित की जाएगी।
  • (4) परिवार की आय में ऐसे बच्‍चों की आय तथा भाई बहन की आय को भी जोड़ा जाएगा, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है।
  • (5) ऐसे व्‍यक्ति ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट के लिये पात्र नहीं माने जाएंगें, जिनके पास 5 एकड़ अथवा इससे अधिक कृषि अथवा व्‍यवसायिक भूमि है।
  • (6) यदि आपके पास 1000 वर्ग फुट अथवा इससे अधिक आवासीय भूमि है, तो आप इस प्रमाण पत्र को किसी भी सूरत में हासिल नहीं कर पायेंगे।
  • (7) ऐसी आवासीय जगह जिसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज अथवा अधिक है और आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते हैं, तो आपको यह प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा।
  • (8) यदि आपके घर के अलावा 200 वर्ग फुट का कोई प्‍लाट है, और आप वह अधिसूचित नगरपालिका क्षेत्र में आता है, तो आपको EWS Certificate नहीं मिलेगा। (ews certificate eligibility)
  • Also Read :
  • ऑनलाइन दिव्‍यांग सार्टिफिकेट कैसे बनायें?
  • ऑनलाइन गुमाश्‍ता लाइसेंस के लिये आवेदन कैसे करें?

EWS Certificate कैसे बनायें? How to Make EWS Certificate in 2023

ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट बनवाने के लिये आप ऑनलाइन तरीके का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिये आपको ईमित्र, लोकवाणी केंद्र जाना होगा।

इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिये सबसे पहले आपको EWS Certificate Form Download करना होगा। जिसके बाद आप अपने सभी दस्‍तावेज संलंग्‍न करें और फिर आवेदन कर सकते हैं।

  • ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट को नगरीय क्षेत्र में मौजूद तहसील से बनवाया जा सकता है।
  • इसे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा डिप्‍टी कमिश्‍नर स्‍तर पर भी बनवाया जा सकता है।

Online EWS Certificate in Rajasthan | ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट राजस्‍थान में कैसे बनवायें

how to apply for ews certificate : यदि आप राजस्‍थान में ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट सा‍र्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं। तो इसे बनवाने का सबसे सही तरीका यह है, कि आप ऊपर दिये गये सभी दस्‍तावेज लेकर ई मित्र केंद्र पर जायें और अपना आवेदन पत्र सबमिट करायें।

लेकिन ईमित्र केंद्र पर जाने से पहले अपने स्‍वघोषणा पत्र पर पटवारी से हस्‍ताक्षर जरूर करवा लें। इसके बाद ही ई मित्र के जरिये Apply करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपको 15 दिन के भीतर ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट बना कर दे दिया जाएगा। जिसके बाद आप 10 Percent Reservation हासिल कर सकते हैं।

Online EWS Certificate in Delhi | दिल्‍ली में ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट कैसे बनायें?

अब दिल्‍ली में भी गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण कोटे का लाभ मिलने जा रहा है। यहां दिल्‍ली सरकार ने ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट बनवाने की व्‍यवस्‍था कर दी है।

दिल्‍ली में भी ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट बनवाने के लिये जरूरी नियम वही होंगें। जो पूरे देश के लिये निर्धारित किये गये हैं।

बस आपको अपना EWS Certificate Form Online भरना है। इस फार्म को आप ई-डिस्ट्रिक्‍ट पर भर सकते हैं और जरूरी दस्‍तावेजों को अपलोड कर सकते हैं।

Delhi में आवेदन करने के 15 दिन के भीतर एरिया SDM के द्धारा EWS Certificate बना कर दे दिया जाता है।

ईडब्‍ल्‍यूएस सार्टिफिकेट फार्म डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप ऑफलाइन मोड में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर दिये गये लिंक के जरिये आप अपने फार्म का प्रिंट आउट निकालें। फिर उसे भर कर सभी जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करें। साथ ही स्‍वघोषणा पत्र को पटवारी अथवा लेखपाल से प्रमाणित करायें और फिर उसे तहसील अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “{फार्म} Online EWS CERTIFICATE कैसे बनायें | Process / Documents / Benefits”

  1. आपके द्वारा बिल्कुल नयी जानकारी दी गई। धन्यवाद

    Reply

Leave a comment