How to find free images for your blog posts

जब से Google AdSense ने Hindi भाषा को सपोर्ट करना शुरू किया है। तब से भारत के Youth का ध्यान Blogging की ओर आकृष्ट हुआ है। बड़ी संख्या में लोग Hindi Blogging के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। आजकल इंटरनेट पर अच्छी और गुणवत्ता युक्त नई वेबसाइटस देखने को मिल रही हैं। जो देश के आम जनमानस को अच्छी जानकारी युक्त सूचनाएं उपलब्ध करा रही हैं। आज की पोस्ट How to find free images for your blog posts ब्लागिंग कर रहे दोस्तों की मदत करने के मकसद से पेश की जा रही है।

How to find free images for your blog posts
फ्री फोटो कैसे पायें

Friends जैसा कि आपको पता है, कि किसी भी वेबसाइट और ब्लाग को चलाने के लिए 2 मुख्य चीजों की जरूरत पड़ती है। उनमें से एक है Blog Contant और दूसरी है उस कंटेंट से जुड़ी हुई Images, यह दोनों ही चीजें किसी भी Blog को उपयोगी और खूबसूरत बनाती हैं।

WordPress Blog हो या Blogspot Blog दोनों पर ही Contant और images गूगल की शर्तों यानि उसकी Rules and Regulation के हिसाब से ही होने चाहिए। यदि आपका Blog or Website गूगल की शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो गूगल आपके Blog पर AdSense की सुविधा नहीं देगा। यदि Blog पर AdSense के विज्ञापन नहीं हैं, तो आपका Blogging करने का मकसद भी बेमानी हो जाएगा।

असल में Google ने ऐसे Rules and Regulation इसलिए बनाए हैं, ताकि Bloggers अपनी वेबसाइट पर Original Contant लिखें और Original images भी डालें। आपके Blog or Website पर किसी भी तरह का Copy किया हुआ Contant और images नहीं होनी चाहिए।

How to find free images for your blog posts ? आखिर Royalty free images की किसी भी ब्लाग पर जरूरत क्यों पड़ती है ?

दोस्तों आपके Blog पर कंटेंट कितना भी अच्छा क्यों न हो..? वह तब तक आकर्षक नहीं होगा, जब तक उससे संबंधित images न हों। वैसे Original images हासिल करने का सबसे अच्छा साधन तो यह है कि आप खुद ही अपने कैमरे से फोटो खींचें और अपने Blog पर सेट कर दें। पर विषय के अनुरूप खुद फोटो जुटाना बहुत मुश्किल होता है।

इसलिए मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइटस के बारे में बताने जा रहा हूं, जहां से आप बिना झिझक गुणवत्ता युक्त images ले सकते हैं और अपने ब्लाग पर भी लगा सकते हैं। य‍कीन मानिए कि इस तरह के फोटोग्राफ पर Google भी आपत्ति नहीं करेगा।

How to find free images for your blog posts ? नीचे दी गई Websites के बारे में ध्यान से पढ़ें :

Unsplash :

यह Website काफी अच्छी है। यह हमें अच्छी गुणवत्ता युक्त और Royalty free फोटोग्राफ उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट पर काम, कार्यालय, प्रकृति आदि के बारे में फोटो सर्च की जा सकती हैं।यह वेबसाइट Google Chrome को बहुत अच्छे से सपोर्ट करती है। आप इस पर नई टैब खोल कर सर्च की गई image को बैकग्राउंड पर भी देख सकते हैं। इस Website को ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है। आप इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और इस पर अपना अकाउंट भी बना सकते हैं। https://unsplash.com

Pixabay :

यह Website बहुत मशहूर है। इस पर आप Royalty free CC-0 licensed images आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से Bloggers इस Website की Images इस्तेमाल करते हैं।यहां आपको बहुत सी कैटेगरी में फोटो प्राप्त होंगी। आप अपने Blog Contant के लिए मनपसंद फोटोग्राफ चुन सकते हैं। इस वेबसाइट की एक और खासियत यह है कि यहां आप अपने मनपसंद रंग के द्धारा भी सर्च करके Images हासिल कर सकते हैं।इस Website पर पहुंचने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपना Account बनाएं। https://pixabay.com ·

Splitshire :

यह वेबसाइट Daniel Nanescu का फोटो कलेक्शन है, जोकि CC0 लाइसेंस के तहत पब्लिक में जारी किया गया है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से नई फोटोग्राफ अपलोड होती रहती हैं।इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। www.splitshire.com·

Libreshot :

यह वेबसाइट आपके लिए Completely free है। इस पर आपको खूबसूरत Images देखने तथा डाउनलोड करने को मिलेंगीं।यहां बहुत सी कैटेगरी और विषय से संबंधित फोटोग्राफ मौजूद हैं। इस साइट पर पहंचने तथा Account बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। www.libreshot.com ·   

Photo Pin :

यह वेबसाइट Bloggers को अपनी Blogs posts पर फोटो चस्पा करने मे बहुत मदत करती है। यह वेबसाइट भी फ्री है। इस पर अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इस पर अपना Account बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं Find Free Images. www.photopin.com ·

Stock Snap :

इस वेबसाइट पर आपको रायल्टी फ्री फोटो CC0 लाइसेंस के तहत प्राप्त हो सकते हैं। इस पर तमाम खूबसूरत फोटोग्राफ मौजूद हैं, जो आपकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। साइट पर पहुंचने के लिए क्लिक करें। https://stocksnap.io · 

Pick Up Image :

यदि आप इस वेबसाइट पर अपना Account बनाते हैं तो यहां आपको फ्री फोटोग्राफ का बड़ा संग्रह हासिल हो सकता है। जहां आप विभिन्न विषयों और कैटेगरी में फोटो प्राप्त कर सकते हैं। इस Website पर पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। www.pickupimage.com ·

Skitter Photo :

यह Website आपको 100% रायल्टी फ्री फोटो CC0 लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट का लिंक है। www.skitterphoto.com यह Website भी Totally free है।·

PD Pics :

इस वेबसाइट पर हजारों फोटोग्राफ का बहुत बड़ा भंडार मौजूद है। आप बहुत सी कैटेगरी में फोटो सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए इस लिंक का क्लिक करें। www.pdpics.com ·

Shutter Stock :

अब बारी है सबसे महत्वपूर्णं Website के बारे में जानकारी देने की। यह वेबसाइट Free नहीं है। यदि आप इस वेबसाइट से फोटो हासिल करके अपने Blog Contant में लगाना चाहते हैं, तो आपको पैसे चुकाने होंगें। पर यह बहुत अच्छी साइट है।इस पर बहुत ही गुणवत्ता युक्त और यूनीक फोटोग्राफ आपको मिल सकते हैं। इस वेबसाइट से प्राप्त फोटोग्राफ आपकी Website या Blog की Speed को प्रभावित नहीं करते हैं। जोकि बहुत ही अच्छी बात है। इस वेबसाइट का लिंक है, www.shutterstock.com

How to find free images for your blog posts ? इस Article में दी गई जानकारी का सही इस्तेमाल करें :

इस Article में मैंनें आपको बहुत सी वेबसाइटस के बारे में बताया है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे उन वेबसाइटस पर पहुंच सकते हैं। अपने लिए अच्छी वेबसाइट का चुनाव करने के लिए आप इन्हें बारी बारी से खोलें और जो भी वेबसाइट अच्छी लगे, उस पर फौरन अपना Account बना लें।

Shutter Stock नामक वेबसाइट फ्री नहीं है। पर जो लोग अच्छी Images प्राप्त करने के लिए पैसे चुका सकते हैं। वह इस पर अपना Account बना सकते हैं।

Friends मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह Article जरूर पसंद आएगा और आपके लिए बड़ा मददगार साबित होगा। अपनी अगली पोस्ट में मैं आपको फ्री Images प्राप्त करने का दूसरा तरीका भी बताने वाला हूं। तब तक आप इसे ट्राई करें।

Photo via Google, Labeled for reuse.

Rate this post

Spread the love

22 thoughts on “How to find free images for your blog posts”

    • बहुत ही बढ़िया एवं संग्रहणीय आलेख ! इतनी आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के लिये आपका आभार जमशेद जी ! मैंने इस आलेख को बुकमार्क कर लिया है ! धन्यवाद आपका !

      Reply
  1. बहुत ही महत्वपूर्ण एवं तकनीकी जानकारी आपनें प्रस्तुत किया। बहुत-बहुत धन्यवाद जमशेद जी।

    Reply
  2. आपने तो चित्रों का भंडार ही खोल दिया ब्लॉगरों के लिए…
    धन्यवाद.

    Reply
  3. बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी। पोस्ट के साथ इमेज कहाँ से लें, यह समस्या हर ब्लॉगर को रहती है। इस पोस्ट से समस्या बहुत हद तक सुलझ जाएगी।

    Reply
  4. जमशेद जी, बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने। धन्यवाद।

    Reply
  5. हम ब्लॉगर के लिए यह जानकारी काफी लाभप्रद है। बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल है सर।

    Reply
  6. Images हमारे पोस्ट का look increase करता है साथ ही साथ ये Posts को और seo ऑप्टिमाइज़ करता है !

    अपने जो ब्लॉग बताये है उनमे बहुत से सारे अच्छे images है, मैं ऐसे और पोस्ट की आपसे उम्मीद करता हूँ !

    बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने।

    Reply
  7. इतनी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a comment