Free Bicycle Yojana Gujarat Kya Hai | सरस्वती साधना योजना 2020

Free Bicycle Yojana Gujarat | Gujarat Free Bicycle Yojana | Saraswati Sadhana Yojana Gujarat | Gujarat Saraswati Sadhana Yojana | Saraswati Sadhana Free Bicycle Yojana 2020 |

इस वर्ष गुजरात में राज्‍य सरकार के द्धारा अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिये Saraswati Sadhana Yojana Gujarat यानि Free Bicycle Yojana Gujarat 2020 को लांच किया है।

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की अनुसूचित जाति की लड़कियों को Free Cycle दी जाएगी। ताकि वह उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये अपने विद्धालयों तक आसानी से पहुंच सकें।

Free Bicycle Scheme Gujarat के तहत राज्‍य की ऐसी लड़कियों को साइकिल दी जाएगी, जिन्‍होंनें 9वीं कक्षा में प्रवेश लिया है। गुजरात सरकार की इस योजना का लक्ष्‍य राज्‍य की अनुसूचित जाति वर्ग की लड़कियों को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करना है।

इसके अलावा लड़कियों को विद्धालय की दूरी अधिक होने पर अनेक समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए फ्री साइकिल योजना को शुरू किया गया है, ताकि SC समुदाय की लड़कियों को स्‍कूल तक आने जाने में किसी प्रकार की बाधा उत्‍पन्‍न न हो।

Free Bicycle Yojana Gujarat 2020 | सरस्‍वती साधना योजना के उद्देश्य

Free Bicycle Yojana Gujarat Kya Hai Jankari in Hindi
फ्री साइकिल योजना गुजरात
  • (1) फ्री साइकिल योजना गुजरात 2020 का एक मात्र उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग की लड़कियों को माध्‍यमिक तथा उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करना है।
  • (2) इस योजना के तहत महिला सशक्‍तीकरण को बढ़ावा देना है।
  • (3) राज्‍य की लड़कियां हाई स्‍कूल स्‍तर तक की शिक्षा जरूर हासिल करें, इसके लिये उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना है।
  • (4) फ्री साइकिल मिलने से अनुसूचित जाति समुदाय की लड़कियों के द्धारा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिये जाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी।

Free Bicycle Yojana Gujarat | सरस्‍वती साधना योजना में किन लड़कियों को शामिल किया जाएगा

फ्री साइकिल योजना के तहत उन लड़कियों को साइकिल प्रदान की जाएगी, जो वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ रही हैं।

अनुसूचित जाति समुदाय की सभी लड़कियां जो 9वीं कक्षा में अध्‍ययन रत हैं, वह इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र मानी जाएंगी।

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat के लिये आय संबंधी शर्त

सरस्‍वती साधना योजना (Free Bicycle Yojana) के लिये आय संबंधी शर्त कुछ इस प्रकार है। यदि लड़की ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखती है, तो उसके परिवार की वार्षिक आय 1,20,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के लिये परिवार की वार्षिक आय 1,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Gujarat Saraswati Sadhana Yojana 2020 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) आधार कार्ड
  • (2) बीपीएल राशन कार्ड
  • (3) पिछले साल की उत्‍तीर्णं परीक्षा की अंकतालिका
  • (4) जाति प्रमाण पत्र
  • (5) आय प्रमाण पत्र
  • (6) मूल निवास प्रमाण पत्र
  • (7) जन्‍म प्रमाण पत्र

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat में आवेदन कैसे करें

Free Bicycle Yojana Gujarat में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है। यदि आप अनुसूचित जाति वर्ग की लड़की हैं, और आप 9वीं कक्षा में अध्‍ययनरत हैं।

तो आप अपने लिये फ्री में साइकिल पाने के लिये आवेदन कर सकती हैं। इस योजना से संबंधित फार्म आपको अपने स्‍कूल अथवा जिला समाज कल्‍याण कार्यालय से मिल सकता है।

सबसे पहले आप अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से इस योजना के बाबत पूछताछ करें और फार्म मांगें। फार्म मिल जाने के बाद उसे अच्‍छी तरह भरें। फार्म भर जाने के बाद उसे स्‍कूल / जिला विद्धालय निरीक्षक कार्यालय / समाज कल्‍याण विभाग में जमा कर दें।

कुछ समय बाद आपके फार्म की जांच की जाएगी और यदि आपका आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो आपको फ्री साइकिल दे दी जाएगी।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment