Free IAS PCS Coaching Scheme | Uttarpradesh Free IAS PCS Coaching Scheme | Free IAS PCS Coaching 2022 | यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म 2022 |
यूपी में सरकार के द्धारा गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये एक बहुत ही शानदार योजना चला रही है।
इस योजना का नाम Free IAS PCS Coaching Scheme Uttarpradesh है। इस योजना के तहत यूपी के छात्र छात्रायें IAS तथा PCS की फ्री कोचिंग हासिल कर सकते हैं और परीक्षा पास करने के बाद बड़ा अफसर बनने का सपना भी साकार कर सकते हैं।
यूपी सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी पात्र छात्र छात्रायें लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के लिये हर साल विज्ञापन प्रकाशित करा कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
इस साल भी वर्ष 2019 के लिये आवेदन पत्र आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिसके अंतर्गत सिविल सर्विसेज के लिये अगस्त 2019 से कोचिंग के बैच प्रारंभ किये जाएंगें।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना को समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के द्धारा संचालित किया जाता है।
यदि आप Free IAS PCS Coaching for SC ST in Lucknow, Hapur, Varansi, Agra, Prayag, Aligrah आदि शहरों में करना चाहते हैं। तो आप इसी माह आवेदन कर सकते हैं।
Free IAS PCS Coaching Scheme 2022 की विशेषतायें
फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार के द्धारा एससी, एसटी तथा पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाती है।
प्रदेश के ऐसे छात्र छात्रायें जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और जो मंहगी कोचिंग व्यवस्था के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में खुद को असमर्थ पाते हैं।
उनके लिये सरकार ने पूरी तरह फ्री कोचिंग की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत सरकार के द्धारा गरीब, निर्बल तथा सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नौजवानों को, फ्री कोचिंग योजना के साथ साथ Free Hostel, किताबें, फ्री लाइब्रेरी आदि भी उपलब्ध कराई जाती है।
जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को IAS PCS Coaching की सहायता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत सहायता मिलती है।
Uttarpradesh Free IAS PCS Coaching Scheme 2022 के तहत खाली सीटों का विवरण
- {1} संत रविदास आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर, वाराणसी में रिक्त सीटें – 200
- {2} डॉ. बी. आर. अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ में रिक्त सीटें – 200
- {3} छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एंव प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ में रिक्त सीटें – 250
- {4} आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अलीगंज, लखनऊ (केवल महिलाओं के लिये) में रिक्त सीटें – 150
- {5} डॉ. बी. आर. अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, आगरा में रिक्त सीटें – 200
- {6} IAS PCS Coaching Centre, निजामपुर, हापुड़ (पुरूष 120 + महिला 80) कुल रिक्त सीटें – 200
- {7} न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, प्रयागराज में रिक्त सीटें – 50
फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना उत्तरप्रदेश 2022 के लिये जरूरी पात्रता
- {1} फ्री IAS PCS Coaching योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाएगा, जो संघ लोकसेवा आयोग द्धारा निर्धारित मानदंडों पर खरे उतरेगें।
- {2} ऐसे छात्र जो शैक्षिक तथा आयु संबंधी सभी अर्हतायें पूरी करते हैं, वह इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र मानें जाएंगें।
- {3} उत्तर प्रदेश के सभी मूल निवासी Free IAS PCS Coaching Scheme के लिये पात्र माने जाएंगें।
- {4} इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को मिलेगा जिनका संबंध SC, ST तथा OBC वर्ग से है।
- {5} फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय किसी भी हालत में 6 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- {6} IAS PCS के लिये फ्री कोचिंग सेवा प्रदान करने वाले सभी संस्थान आवासीय (Hostel) रूप से संचालित हैं। ऐसे में आवेदक का किसी और संस्थान में अध्ययन रत नहीं होना चाहिए।
- {7} ऐसा आवेदक जिसने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्णं की है, वह इस योजना के लिये पात्र है।
- {8} यदि आवेदक ने पहले कभी किसी अन्य संस्थान से कोचिंग हासिल नहीं की है, तो उसे पात्र माना जाएगा।
आईएएस पीसीएस Coaching for SC ST in Lucknow, Hapur, Varansi, Agra, Prayag, Aligrah के लिये जरूरी नियम
- {1} कोचिंग के दौरान छात्र छात्राओं को संस्थान के Hostel में रहना अनिवार्य होगा।
- {2} अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये कोचिंग की व्यवस्था केवल छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ तथा आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में ही प्रदान की जाएगी।
- {3} इस योजना के तहत महिलाओं के लिये कोचिंग की व्यवस्था आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अलीगंज, लखनऊ तथा IAS PCS Coaching Centre, निजामपुर, हापुड़ में की जाएगी।
आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना 2022 की प्रशिक्षण अवधि क्या है
उत्तर प्रदेश में फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के तहत सामान्य प्रशिक्षण अवधि 5 माह अथवा परीक्षा की तिथि जो पूर्व हो, निर्धारित की गयी है।
वर्ष 2019 में Free Coaching सत्र आगामी अगस्त माह से प्रस्तावित है। इसके लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
फ्री IAS PCS कोचिंग योजना 2019 के कार्यक्रम का पूरा विवरण
विज्ञापन प्रकाशित किये जाने की तिथि – 27 मई 2019
आवेदन पत्र Online भरे जाने के लिये निर्धारित समय सीमा – 27 मई 2019 से 26 जून 2019 तक
आवेदन पत्र संशोधित करने की अंतिम तिथि – 26 जून 2019
Online प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की तारीख – 10 जुलाई 2019
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 21 जुलाई 2019
(नोट – वर्ष 2022 के लिये आवेदन पत्र पत्र जल्द ही मांगें जाएंगें। जिसकी सूचना आपको इसी पोस्ट में दी जाएगी।)
Uttarpradesh Free IAS PCS Coaching योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- यदि आप विकलांग हैं, तो विकलांग प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग ऑनलाइन आवेदन (Apply) कैसे करें
यदि आप Free IAS PCS Coaching Scheme के तहत आवेदन पत्र दाखिल करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिये सुनहरा मौका है।
इस समय वर्ष 2019 के लिये आवेदन की प्रक्रिया जारी है। फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिये सभी आवेदन पत्र Online Mode में ही किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
इसलिये आप UP Free IAS PCS Coaching Online Application Form 2019 को समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफीशियल वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर अपना Form भर सकते हैं।
आज जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर Click करेंगें तो आप समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट के मुख्य पेज पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको ऑनलाइन आवेदन भरें का 1 विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करे। इस पर क्लिक करते ही आप सीधे फार्म पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको पूरा फार्म सही सही भरना है सभी जरूरी दस्तावेजों को jpg तथा png फार्मेट में अपलोड करना है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप जो भी दस्तावेज अपलोड करें उसका Size 40 KB से अधिक नहीं हो।
पूरा फार्म भर जाने के बाद आप Save Details and Proceed to Upload Documents पर क्लिक करें और फिर दस्तावेजों को निर्धारित फार्मेट में अपलोड करें और फिर फार्म Save कर दें।
भरा हुआ फार्म सुरक्षित करने के बाद आप आप एक बार फिर उसे अच्छी तरह चेक करें और फिर फाइनल करके सबमिट कर दें। इस प्रकार आपका आवेदन पत्र सबमिट हो जाएगा।
Also Read :
Behatarin khabar….
thanks kanafusi.com aise mehtvapurn jankari dene ke liye
सराहना करने के लिये धन्यवाद।