Golden Forest Committee Portal Se Investor Paise Wapas Kaise Paye

Golden Forest Committee Portal | Golden Forest India Limited Latest News In Hindi | Golden Forest India Limited | गोल्‍डन फारेस्‍ट कंपनी से पैसे वापस कैसे पाएं | Golden Forest India Supreme Court Orders 05/09/2018, 30/07/2018 |

Golden Forest Committee Portal | Golden Forest India Limited Latest News In Hindi
गोल्डन फारेस्ट इंडिया लिमिटेड में जमा धन वापस पाने का तरीका

Golden Forest India Limited ने चिटफंड कंपनी के रूप में कार्य करना शुरू किया था। इस कंपनी ने देश के अलग अलग राज्‍यों में अपने ऑफिस खोल कर अपनी बचत योजनाओं में आम जनता से पैसे जमा करवाये थे।

गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कंपनी ने सन 1997 में इसी पैसे से SEBI के नियमों को धता बता कर देहरादून व उसके आसपास के इलाकों में कृषि योग्‍य जमीन खरीदी थी।

यह भूमि करीब 12000 बीघा थी। कंपनी ने अपने इस काम को अंजाम देने के मकसद से अपने जमाकर्ताओं को उनके द्धारा निवेश की गई रकम को कम समय 2 करके वापस लौटाने का वादा किया था।

Golden Forest India Limited के इस आकर्षक प्रस्‍ताव के चलते निवेशकों ने इस कंपनी की जमा योजनाओं में धड़ाधड़ पैसे जमा करने भी शुरू कर दिये।

लेकिन इस कंपनी ने लोगों को पैसे लौटाये नहीं। जिसके बाद इस कंपनी के खिलाफ मुकदमें पंजीकृत करके जांच शुरू की गई और संपत्तियां भी जब्‍त कर ली गईं।

Golden Forest Committee Portal | गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कंपनी ने कैसे किया घोटाला

Golden Forest India Limited तथा Golden Projects Limited की 100 से अधिक Sister कंपनियों से सेबी के नियमों धता बता कर इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया था।

जिसके बाद इस कंपनी के खिलाफ लोगों ने Deposit Amount का भुगतान न किये जाने की शिकायतें दर्ज दर्ज कराई थीं।

करीब 20 साल की लंबी सु‍नवाई के बाद Golden Forest India Supreme Court Orders 05/09/2018, 30/07/2018 आदेश जारी कर दिये गये हैं।

जिसके बाद लोगों को इस कंपनी में जमा रकम वापस का 75 प्रतिशत हिस्‍सा वापस मिल जाएगा।

लेकिन इसके लिये निवेशकों को Golden Forest Committee Portal पर जाकर अपना Online Registration कराना होगा।

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कंपनी की सभी संपत्तियां नीलाम करके जमाकर्ताओं का पैसा लौटा दिया जाये।

अब इन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है और उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेशानुसार जमाकर्ताओं को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Golden Forest Committee Portal | Eligible Claimants Registration Date

जो लोग इस कंपनी में जमा अपना धन वापस पाना चाहते हैं। वह अपना आवेदन Golden Forest Committee Portal पर कर सकते हैं।

गोल्‍डन कमेटी पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 01 अक्‍तूबर 2018 से शुरू कर दी गई है। इस पोर्टल पर राजिस्‍ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 अक्‍तूबर 2018 है।

(New Update On 01 / 11 / 2018  कमेटी – GFIL ने 27/09/2018, 14/10/2018, 23/10/2018 सार्वजनिक सूचनाओं की निरंतरता में गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कंपनी के निवेशकों को सूचित किया है कि अगले आदेश तक कमेटी के वेब पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। अब आप अगला आदेश जारी होने तक कभी भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं)

इसलिये जितनी जल्‍दी हो सके आप अपना रजिस्‍ट्रेशन कर लें। यह रजिस्‍ट्रेशन कैसे किया जाएगा? इस बारे में विस्‍तार से आपको जानकारी दी जाएगी।

Golden Forest Committee Portal में क्‍लेम के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • Bank Account Number
  • रसीद संख्‍या
  • जमाकर्ता का नाम अथवा नॉमिनी का नाम
  • कंपनी में जमा की रकम का ब्‍यौरा
  • मोबाइल नंबर
  • जमाकर्ता की ईमेल आईडी

Golden Forest Committee Portal पर आवेदन करने के लिये जरूरी नियम

  • Eligible Claimants के लिये आवेदन करने से पहले आपको माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस संबंध में दिये गये आदेशों को अच्‍छी तरह पढ़ना होगा।
  • Eligible Claimants का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप ही होगा। इसमें कुछ भी जोड़ा अथवा घटाया नहीं जा सकता है।
  • गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कमेटी अपने इस पोर्टल के जरिये कुल जमा रकम का केवल 75 प्रतिशत हिस्‍सा ही आपको देगी।
  • यदि Golden Forest India Limited में आपके 10000 रूपये जमा हैं, तो आपको केवल 75 प्रतिशत के हिसाब से 7000 रूपये ही वापस किये जाएंगें।
  • अदालती आदेश के अनुसार इस भुगतान को प्राप्‍त करने के लिये वही निवेशक दावेदार माने जाएंगें, जो GFIL के साथ 10 अगस्‍त 2006 को सुप्रीम कोर्ट के द्धारा गठित समिति के समक्ष पंजीकृत थे।
  • जिन लोगों ने समय पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया था और वह कट ऑफ तिथियों में पात्र सूची में सम्मिलित नहीं हैं, ऐसे लोगों को क्‍लेम नहीं दिया जाएगा।
  • जिन लोगों के नाम Golden Forest Committee ने पूर्व में जांच के दौरान खारिज कर दिये थे, वह इस क्‍लेम के हकदार नहीं माने जाएंगें।
  • Claimants के लिये अंतिम तारीख 31 अक्‍तूबर 2018 रात 12 बजे तक ही निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद कोई भी निवेशक इसमें अपना रजिस्‍ट्रेशन नहीं कर पाएगा।
  • यदि जमाकर्ता की इस अवधि के दौरान मृत्‍यू हो चुकी है, तो उसके नॉमिनी वारिस को जमाकर्ता का मृत्‍यू प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
  • यदि जमाकर्ता और नॉमिनी दोनों की मृत्‍यू हो चुकी है, तो केवल जमाकर्ता का ही मृत्‍यू प्रमाण पत्र स‍बमिट करना होगा।
  • यदि जमाराशि की रकम 20 हजार रूपये से कम है और कोई नामांकित व्‍यक्ति नहीं है, तो कानूनी वारिस को सक्षम प्राधिकारी द्धारा जारी NOC प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
  • यदि जमा रकम 20 हजार रूपये से ज्‍यादा है, तो कानूनी वारिस को हर हाल में कानूनी उत्‍तराधिकारी प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
  • गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कंपनी के निवेशकों को पैसा वापस लौटाने के लिये निर्धारित कमेटी ने प्रतिष्ठित कंपनी Karvy Computershare को पोर्टल बनाने की जिम्‍मेदारी दी है।
  • Karvy Computershare केवल GFIL से संबंधित प्रश्‍नों के उत्‍तर देने के लिये उत्‍तरदायी होगी। अन्‍य प्रश्‍नों के जवाब की उससे अपेक्षा न करें।
  • निवेशकों को जमा रकम का पैसा डिजीटली उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। Demand Drafts और चेक से भुगतान किये जाने की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है।
  • इस योजना में दावा भुगतान के संबंध सभी सूचनाएं SMS और ईमेल के जरिये ही दी जाएंगी।
  • जमा रकम का भुगतान तभी मिलेगा, जब आपके दावे का सत्‍यापन कर लिया जाएगा।

Golden Forest Committee Portal से संबंधित जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर

यदि आपको कोई अतिरिक्‍त जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर – 1800 3454 001

इस नंबर पर बात करने के लिये समय निर्धारित है। आप कामकाजी दिन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कभी भी कॉल करते बात कर सकते हैं। यह नंबर सोमवार से शनिवार तक सक्रिय रहता है।

Golden Forest Committee Portal Se Investor Paise Wapas Kaise Paye

गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कमेटी के आधिकारिक पोर्टल पर निवेशक अपना दावा पेश कर सकते हैं और नियमानुसार अपना जमा धन भी वापस पा सकते हैं।

दावा करने के लिये सबसे पहले आपको गोल्‍डन फॉरेस्‍ट कमेटी की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्‍ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज शो होगा। जिसको आप अच्‍छी तरह पढ़ लें और फिर Accept Terms and Conditions पर टिक करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद दिखाई पड़ने वाले पेज पर आपको सभी जरूरी जानकारी बिल्‍कुल ठीक ठीक भरनी है और फिर Next बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है।

इसके बाद आप बारी बारी सभी सूचनायें भरें और फिर सबमिट बटन दबा कर अपना दावा सबमिट कर दें।

यदि आपके द्धारा दी गई सभी सूचनाएं सही हुईं तो आपको Golden Forest India Limited में जमा धन आपको वापस मिल जाएगा।

दोस्‍तों यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर अवगत करायें। साथ ही इस पोस्‍ट सोशल मीडिया पर ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करें। ताकि इस कंपनी के निवेशकों तक इसकी सूचना पहुंच सके।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment