How to use Google Search Images in your blog posts

कल मैंनें आप सभी को Royalty free images कैसे हासिल करें। यह बताया था। आज की पोस्ट How to use Google Search Images in your blog posts में भी Royalty free images प्राप्त करने का एक और आसान तरीका बताने जा रहा हूं।

How to use Google Search Images in your blog posts
गूगल सर्च इमेजिस

Friends आप अपने Blog Contant में Royalty free Google Search Images भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिल्कुल free Images होती हैं और इस तरह की फोटो Blog में लगाने पर Google आपत्ति नहीं करता है। मतलब इस तरह की Images प्रयोग करने की इजाजत खुद Google आपको देता है।

बस इसमें सिर्फ एक परेशानी है कि कभी कभी हमें जिस तरह की फोटो चाहिए, वह यहां उपलब्ध नहीं होती है। आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहता हूं, कि इस तरह की फोटो मैं अपने Blog में खुद Use करता हूं।

Google Search Images क्या हैं ? आइए जानते हैं :

Google Search Images उन्हें कहा जाता है, जिन्हें हम गूगल सर्च के माध्यम से हासिल करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे हम साधारण जानकारी जुटाने के लिए किसी शब्द को Google Search में डाल कर जानकारी हासिल करते हैं।

Google Search Images में Labeled for reuse क्या है ? आइए पता करते हैं :

Google Search Images में Labeled for reuse का बहुत महत्व है। इसके जरिए प्राप्त होने वाली Images को गूगल खुद Reuse करने की इजाजत हम सभी को देता है। इसके जरिए भी हमें अच्छी गुणवत्ता की Images प्राप्त होती हैं।

इसका आधिकारिक मतलब यह होता है कि कोई भी Individualy यहां से फोटो ले सकता है तथा व्यावसायिक और गैरव्यवसायिक इस्तेमाल भी कर सकता है। इसके जरिए प्राप्त होने वाली Images को बिना किसी कानूनी झिझक के अपने Blog Contant में इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to use गूगल सर्च फोटो in your blog posts में हम जानेंगें कि कैसे Royalty free images हासिल की जाती हैं :

1 – सबसे पहले आप जिस विषय पर Images खोजना चाहते हैं, उस शब्द को आप गूगल पर सर्च करेंगें। मसलन आपने सर्च किया Dog, तो आपके सामने Dog से संबंधित रिजल्ट आ जाएंगें।

इन रिजल्टस के ठीक ऊपर आपको कुछ Options भी दिखाई पड़ेंगें।

मसलन All, Images, Videos, News, Maps, More, Search tools

2 – अब आपको दिखाई पड़ रहे Options में से Images पर क्लिक करना होगा। से Images पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सी Images आ जाएंगीं।

3 – इस Step में आपको जितनी भी Images दिखाई पड़ रही हैं, उन्हें आपको भूल कर भी Use नहीं करना है। क्योंकि इनके Copyrights दूसरी Websites के पास हो सकते हैं। Copyright की स्थिति से बचने के लिए आप पुन: Images के ऊपर दिख रहे Options में से Search tools पर क्लिक करना होगा। मतलब इस Step में आप Search tools पर क्लिक करेंगें।

4 – Search tools पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ अन्य Options आ जाएंगें। जोकि इस तरह दिखाई पड़ेंगें। Size, Color, Type, Usage rights, More tools

5 – अब आपको दिखाई पड़ रहे Options में से Usage rights पर क्लिक करना है।

6 – Usage rights पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा। इस बॉक्स में भी कई Options होंगें। जोकि इस तरह दिखाई पड़ेंगें।

  • Not filterred by license
  • Labeled for reuse with modification
  • Labeled for reuse
  • Labeled for non commercial reuse with modification
  • Labeled for non commercial reuse

7 – इस स्टेप में आपको बॉक्स में दिख रहे Labeled for reuse पर क्लिक करना है। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगें, तो आपके सामने फिर से बहुत सी Images सामने आ जाएंगीं। अब आप इनमें से मनपसंद और उचित फोटोग्राफ चुनकर Save कर लें और अपने Blog Contant में लगा दें।

इस तरह आपकी पोस्ट को सुंदर Royalty free image मिल जाएगी और आपकी पोस्ट भी अच्छी दिखाई पड़ने लगेगी। इस तरह आप Google Search Images को अपने Blog में लगा सकते हैं और वह भी बिना किसी झंझट के।

How to use गूगल सर्च इमेजिस in your blog posts में आप Labeled for reuse के अलावा भी अन्य विकल्प अजमा सकते हैं :

Labeled for reuse with modification इस Option के जरिए हासिल होने वाले फोटोग्राफ को आप मनचाहे तरीके से Modify कर सकते हैं। Google इस Options में आपको फोटोग्राफ Modify करने की इजाजत देता है।

Labeled for non commercial reuse with modification इस Option के तहत आप फोटोग्राफ को Modify कर सकते हैं और उसका गैरव्यवसायिक इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस विकल्प के तहत Google फोटोग्राफ का गैरव्यवसायिक इस्तेमाल करने की इजाजत देता है।

Labeled for non commercial reuse इस Option के तहत Google आपको फोटोग्राफ के साथ छेड़छ़ाड़ करने की इजाजत नहीं देता है। पर आप इसे बिना किसी छेड़छाड़ के गैरव्यवसायिक काम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो यह थी How to use Google Search Images in your blog posts पोस्ट। उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी और आपकी तमाम मुश्किलों को कम करने में सहायक सिद्ध होगी। आपको यह पोस्ट कैसी लगी और क्‍या आपको समझ में आई ? यह मुझे जरूर अवगत कराइएगा।

Photo via Google, Labeled for reuse

Rate this post

Spread the love

11 thoughts on “How to use Google Search Images in your blog posts”

  1. बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी आप नें उपलब्ध करायी।सच तो ये है कि आप के ब्लाग पर जब भी आता हूँ तो ढ़ेरों खूबसूरत जानकारी विभिन्न विषयो पर मिलती है।बहुत-बहुत धन्यवाद जमशेद जी।

    Reply
    • राजेश भाई, आपका बहुत बहुत शुक्रिया। भाई, लिखते तो आप भी बहुत अच्छा हैं। सच कहूं तो मैं आपकी गज़लों का मुरीद हूं। वैसे काव्य में मेरी ज्यादा रूचि नहीं है। पर जब भी मैं आपके ब्लाग पर आता हूं, तो आपकी गज़लों को पूरा ही पढ़ता हूं। आपकी कुछ गज़ले तो इतनी अच्छी हैं कि वह पढ़ने वालों के दिमाग पर गहरा असर डालती हैं। मैं चाहूंगा कि आपका लेखन और आपका ब्लाग ब्लागिंग के चरम स्थान तक पहुंचे ऐसी मेरी कामना है।

      Reply
  2. Wow sir Great. Maine abhi tak is tarak se socha hi nahi tha. Main to ab tak har tarah ki image utha leta tha. Jamshed ji apki yah knowledge mere liye bahut kaam ki hai. AB hamesha aise hi image choose karunga.

    Reply
    • संदीप भाई, अापने जैसा सुझाव दिया है। वह अमल में आ चुका है। जल्दी ही 2 और कैटैगरी सेट करने वाला हूं। भले ही विजिटर समस्या गहरी हो। पर हम सबकी मेहनत के आगे प्रभावी साबित नहीं होगी। कोशिश करूंगा कि लेखन में पूरी ईमानदारी बरतने की।

      Reply
  3. जमशेद जी नमस्कार। आपके द्धारा प्रदान की गई जानकारी बहुत अच्छी लगी तथा उपयोगी है। सबसे अच्छी बात यह लगी कि आपने बिल्कुल सरल शब्दों में जानकारी दी है जो मेरे जैसे गैर तकनीकी लोगों के दिमाग में भी आसानी से फिट हो सकेगी।

    Reply
  4. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने आज़मी साहब। इस तरह से बहुत समय बच सकेगा। इमेज बनाने में समय तो लगता ही है और इमेज भी इतनी अच्छी नहीं बन पाती है.।

    Reply
  5. Jamsed ji mai khud es samasya se kafi paresan tha ki google se photo lene par koi copyright act use na kr de. Samajh ni aa rha tha eska rasta kya hai. Apne achi jankari di ham sabhi ko. Eske liye thanks

    Reply
  6. Mai bhi pehle ese hi image ko dhundhta tha. Lekin ab aapki ye post ko padhne ke baad Mujhe wo tarika mil hi gya

    Reply
  7. Wow great information dear jamshed aaj bahut umdah baat sikhne ko mili isdke liye aapko dil se shukarya bahut simple aur bahut asaan tatiqe se samjhaya hai aapne

    Reply

Leave a comment