ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? Gramin Bijli Bill Check – View Bill & Pay Bill Online

Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe : दोस्‍तों, भारत गांवों का देश है। हमारे देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी गांवों में निवास करती है। जाहिर सी बात है, जहां ज्‍यादा आबादी होगी, वहां Electricity Connection भी ज्‍यादा होंगें।

ऐसे में यदि आपको Gramin Bijli Bill check Karna Hai तो आपको यह जरूर पता होना चाहिये कि Online Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe, वैसे शहरी तथा ग्रामीण बिजली चेक करने का तरीका लगभग एक समान है। शहरी तथा ग्रामीण बिजली बिल चेक करने में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है।

समस्‍या तकनीकी ज्ञान की है। जो लोग मोबाइल इंटरनेट व लैपटॉप पर इंटरनेट बखूबी चला लेते हैं, उन्‍हें अपना बिजली बिल चेक करने में किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत नहीं आती है।

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों को Gramin Bijli Bill Check करने का तरीका Step by Step समझायेंगें ताकि आप भी शहरों में रहने वाले Smart बिजली उपभोक्‍ताओं की तरह घर बैठे अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकें।

Gramin Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी दस्‍तावेज क्‍या हैं?

Gramin Bijli Bill Status Kaise Check Kare Full Online Process here

  • Account Number / Account ID
  • भीम यूपीआई आईडी
  • पेटीएम, गूगलपे, फोन पे ऐप डाउनलोड करने के लिये मोबाइल
  • वेब वर्जन के लिये लैपटॉप
  • तेज इंटरनेट स्‍पीड वाला कनेक्‍शन

हमें Online Gramin Bijli Bill घर बैठे चेक क्‍यों करना चाहिये?

  • घर बैठे ऑनलाइन Gramin Bijli Bill Check करने से हमें बिजली बिल आने का इन्‍तेजार करने से छुटकारा मिल जाता है।
  • ऑनलाइन बिजली बिजली बिल चेक करने से समय की काफी बचत होती है और हमें विद्धुत उपकेंद्रों के चक्‍कर लगाने से छुटकारा मिल जाता है।
  • Digital India के युग में Online Gramin Electricity Bill चेक करने से हमारा इंटरनेट व आधुनिक डिवाइसों के प्रति ज्ञान में बढ़ोत्‍तरी होती है। इसलिये हम सभी को ज्‍यादा से ज्‍यादा काम इंटरनेट के माध्‍यम से मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये ही निपटाने चाहिये।
  • मोबाइल से हम जब चाहे तब अपना ग्रामीण बिजली बिल चेक कर सकते हैं, साथ ही बिल अधिक प्रदर्शित होने पर घर में इस्‍तेमाल होने वाली बिजली को नियंत्रित भी कर सकते हैं।

Also Read :

Gramin Bijli Bill को चेक कैसे करें? ग्रामीण लाइट बिल चेक करने का तरीका क्‍या है?

How to Check Gramin Bijli Bill : दोस्‍तों, ग्रामीण बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। आज हम आपको Paytm App व Google Pay Tez App के जरिये बिजली बिल चेक करने का तरीका बतायेंगें।

इन दोनों ऐप की सहायता से आप देश के किसी भी राज्‍य का Gramin Bijli Bill Status आसानी से पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये उसको रजिस्‍टर करें।
  • रजिस्‍टर हो जाने के बाद पेटीएम Open करें।

Paytm Gramin Bijli Bill Seva

  • पेटीएम ओपन होते ही आपको Recharge  & Pay Bills का Option दिखेगा।
  • आपको इस विकल्‍प पर Click करना है।

Choose Electricity Option

  • अगले चरण में आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब आप पेटीएम ऐप के Gramin Electricity Bill के Main Page पर पहुंच गये हैं।
  • गांव की बिजली बिजली बिल देखने के लिये सबसे पहले यहां अपना State Select करें।
  • जैसे हम यहां यूपी का चयन कर रहे हैं। आप चाहें तो राजस्‍थान अथवा महाराष्‍ट्र भी सेलेक्‍ट कर सकते हैं, यदि आप वहां के मूल निवासी हैं तो।
  • इसके बाद आपको उस बिजली कंपनी का चयन करना है, जो आपके घर तक बिजली पहुंचाती है।
  • हम यहां UPPCL का चयन कर रहे हैं।
  • अगले चरण में हम District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select करेंगें। हम यहां Gramin Bijli Bill Select कर रहे हैं।
  • इसके तुरंत बाद आपको अपना Account Number / Consumer Number डालना है। यदि आपको अपनी उपभोक्‍ता आईडी नहीं पता है, तो नीचे के हिस्‍से में आपको Account Number / Consumer Number Find प्राप्‍त करने का तरीका मिल जाएगा।
  • अंत में आप Proceed बटन पर Click करें।
  • इतना करते ही आपके सामने ग्रमीण बिजली बिल मोबाइल स्‍क्रीन पर Show होने लगता है।

लाइट बिल चेक करने के लिये Account Number / Consumer Number / Account ID कहां से प्राप्‍त करें?

How to Find Account Number for Gramin Bijli Bill : Light Bill Check करने के लिये हम सभी को Account Number / Consumer Number / Account ID की जरूरत पड़ती है।

Find Your Account No or ID

इसे प्राप्‍त करना बहुत आसान होता है। यदि आपके घर में कोई पुराना ग्रामीण बिजली बिल पड़ा हुआ है। तो उसमें यह स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई पड़ती है। (कृप्‍या स्‍क्रीन शॉट इमेज देखें)

यदि आपके पास बिजली बिल नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस नंबर को अपने गांव के लिये निर्धारित विद्धुत उपकेंद्र पर भी जाकर पता कर सकते हैं।

Google Pay से ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें?

Check Gramin Bijli Bill Online : दोस्‍तों, पेटीएम के अलावा आप अपने मोबाइल पर गूगल पे के जरिये भी अपना ग्रामीण बिजली बिल देख सकते हैं। गूगल पे पर बिजली बिल चेक करना बहुत आसान है।

  • यदि आपके मोबाइल में पहले से गूगल पे ऐप नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप डाउनलोड व इंस्‍टॉल करें।
  • इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर से इसे रजिस्‍टर्ड करें।
  • फिर Google Pay Mobile Application को Open करें।

Google Pay Electricity Bill Section

  • यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।

Choose Now Electricity

  • Bill Payment पर Click करने के बाद आपको यहां Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को Select करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।

Select Electricity Provider for Gramin bijili Bill

  • हम यहां UPPCL Rural कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को बोलेगा।

Link Your Account No

  • आप यहां अपना अकाउंट बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number डालें और फिर Account Name भरे और Next पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।

इस तरह आपको समझ में आ ही गया होगा कि ग्रामीण इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे चेक की जाती है। आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिये Helpful साबित हुआ होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आप की पोस्‍ट ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? Gramin Bijli Bill – View Bill & Pay Bill Online 2022 यदि आप Gramin Electricity Bill check Online, Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe Mobile Se से सबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? Gramin Bijli Bill Check – View Bill & Pay Bill Online”

  1. ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? इसके बारे में आपने अच्छी जानकारी दी है…धन्यवाद

    Reply

Leave a comment