Haryana Pragtishil Kisan Yojana में आवेदन कैसे करें – प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 हरियाणा

Haryana Pragtishil Kisan Yojana Application Form PDF : हरियाणा में मनोहर लाल खटटर सरकार के द्धारा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना शुरू की गयी है। Pragtishil Kisan Yojana के तहत राज्‍य के तरक्‍कीपसंद किसानों को हरियाणा सरकार के द्धारा पुरूस्‍कृत करके सम्‍मानित किया जायेगा।

जो किसान अपनी कृषि योग्‍य भूमि पर खेती के लिये आधुनिक तौर तरीके अपना कर कुशलता पूर्वक खेती का कार्य कर रहे हैं। वह हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के तहत चुनें जायेंगें।

हरियाणा सरकार की यह योजना किसानों के मन में पनपे रोष को कम करने के एक बड़े प्रयास के रूप में देखी जा रही है। असल में मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर चाहते हैं कि उनकी सरकार की कनेक्टिविटी किसानों के बीच बढ़े। इसी बात को मददेनजर रखते हुये सरकार ने किसानों को सम्‍मानित कर उनसे जुड़ने के प्रयास के बतौर प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना 2023 को आगे बढ़ाया है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | Haryana Pragatishil Kisan Samman Yojana 2023 | प्रगतिशील किसान योजना फार्म 2023 आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृप्‍या इसे ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Haryana Pragtishil Kisan Yojana क्‍या है – मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023

Haryana Pragtishil Kisan Yojana Registration / Apply Process
हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना

Pragtishil Kisan Yojana हरियाणा सरकार के द्धारा चलाई जा रही पुरस्‍कार योजना है। जिसके तहत प्रदेश के किसानों को सम्‍मनित किया जाता है। प्रदेश के ऐसे किसान जो जैविक खेती, पानी की बचत के लिये आधुनिक कृषि के तौर तरीकों, फसल कटाई के बाद अवशेष प्रबंधन के लिये नये तरीकों पर अमल करते हैं व एकीकृत कृषि प्रणालियों के साथ साथ नई तकनीकों को अपना कर कृषि कार्य कर रहे हैं। उन्‍हें इस पुरस्‍कार योजना के तहत पंजीकृत करके पुरूस्‍कृत किया जाता है।

जो किसान प्रधानमंत्री मोदी के ‘’किसानों की आय दुगुनी करने’’ के संकल्‍प को पूरा करने के लिये अथव परिश्रम व स्‍मार्ट कृषि के तौर तरीके अपना रहे हैं, वह इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जायेंगे।

Key Highlights of Haryana Pragtishil Kisan Yojana 2023

योजना का नाम – हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना

राज्‍य – हरियाणा

मुख्‍यमंत्री – मनोहर लाल खटटर

योजना के लाभार्थी – प्रदेश के प्रगतिशील किसान

योजना का स्‍टेटस – Active in 2023

संचालन – हरियाणा के कृषि विभाग के द्धारा

Pragtishil Kisan Yojana 2023 हरियाणा का उद्देश्य

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले किसानों को खेती तथा संबंधित क्षेत्रों से बढ़ती हुई आय के जरिये देश की सर्वश्रेष्‍ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित करना Haryana Pragatishil Kisan Samman Yojana 2023 का मुख्‍य उद्देश्य है।

प्रगतिशील किसान योजना हरयाणा के तहत प्रदेश के तरक्‍कीपसंद किसानों की पहचान करके उन्‍हें सम्‍मानित करने से अन्‍य किसानों को भी आधुनिक खेती के तौर तरीके अपनाने की प्रेरणा हासिल होगी।

प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना हरियाणा प्रदेश के बेहतरीन किसानों को चिन्हित करके, उन्‍हें नकद इनाम / पुरूस्‍कार प्रदान करेगी। इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के बेहतरीन इनाम राज्‍य सरकार के द्धारा दिये जायेंगें। यदि आपको लगता है कि आप प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के दायरे में आते हैं, तो आप भी इस योजना में पंजीकरण करके 5 लाख रूपये तक का बड़ा इनाम हासिल कर सकते हैं।

हरियाणा प्रगतिशील किसान योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत प्रथम स्‍थान हासिल करने वाले किसान को 5 लाख रूपये का पुरूस्‍कार दिया जायेगा।
  • द्धितीय पुरूस्‍कार हासिल करने वाले 2 किसानों को प्रति किसान 3-3 लाख रूपये का पुरूकार प्रदान किया जायेगा।
  • तीसरा पुरूस्‍कार हासिल करने वाले 5 किसानों को प्रति किसान 1-1 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा।
  • जिला स्‍तर पर सांत्‍वना पुरस्‍कार पुरूस्‍कार हासिल करने वाले 88 किसानों को प्रति किसान 50-50 हजार रूपये का पुरूस्‍कार प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के लागू होने के बाद किसानों का गुस्‍सा सरकार के प्रति कम होगा।
  • किसान कृषि के आधुनिक तौर तरीके अपनाने के लिये प्रेरित होंगें।
  • किसान कृषि कार्यों में होने वाली पानी की खपत को कम करने के लिये नयी तकनीक इस्‍तेमाल करना सीखेंगें व पानी की बचत के लिये नये नये तरीके खोजेंगें।

हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के लिये पात्रता

  • इस योजना में केवल हरियाणा राज्‍य के मूल निवासी किसान ही अपनी भागीदारी कर सकेंगें।
  • प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना 2023 के तहत 5 एकड़ से कम कृषि रखने वाले किसान नियमानुसार पात्र होंगें तथा 10 एकड़ भूमि रखने वाले किसान भी। इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिये आप सरकारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
  • प्रथम पुरूस्‍कार के लिये चयनित होने वाले किसान के पास 10 एकड़ या उससे अधिक की भूमि होना अनिवार्य है।
  • द्धितीय पुरूस्‍कार के लिये उन किसानों का चयन किया जायेगा जिनके पास कम से कम 5 से 10 एकड़ कृषि भूमि है।
  • 5 एकड़ से कम कृषि भूमि रखने वाले किसान सांत्‍वना पुरस्‍कार के लिये पात्र मानें जायेंगें।

प्रगतिशील किसान योजना हरियाणा के लिये जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • खसरा खतौनी की नकल
  • भूमि के स्‍वामित्‍व दर्शानें वाले कागजात
  • हरियाण परिवार पहचान पत्र
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Pragtishil Kisan Yojana एप्लीकेशन फॉर्म 2023

Pragtishil Kisan Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare : यदि आप हरियाणा के प्रगतिशील किसानों में एक हैं तो आप इस योजना के तहत अपना Registration करके दिये जाने वाले पुरूस्‍कार पर अपना दावा जता सकते हैं।

इस योजना के तहत सरकार के कृषि विभाग के द्धारा प्रिंट तथा इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के माध्‍यम से खरीफ सीजन तथा रबी सीजन के लिये विज्ञापन प्रकाशित कराये जायेंगे।

योजना का विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। पुरूस्‍कार पाने के इच्‍छुक किसान भाई अपना Registration संबंधित पोर्टल पर करायेंगें। इस पोर्टल की जानकारी प्रकाशित विज्ञापन में दर्ज होगी।

आप निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करके पुरूस्‍कार प्राप्‍त कर सकते हैं।

प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना हरियाणा के तहत पुरूस्‍कृत किसानों का चयन किस आधार पर होगा।

प्रगतिशील किसान योजना में शामिल होने वाले किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उपलब्धि समेत नयी तकनीक का इस्‍तेमाल करने के आधार पर चयनित किया जायेगा। पुरूस्‍कार हेतु चयनित किसानों का चयन नीचे दी गयी अंक प्रणाली के आधार पर होगा।

  • प्रौद्योगिकी एवं मूल्‍य संवर्धन – निर्धारित अंक – 10
  • फसल अवशेष प्रबंधन – निर्धारित अंक – 05
  • फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर प्रमुख फसलों में उत्‍पादकता – निर्धारित अंक – 10
  • जैविक खेती – निर्धारित अंक – 10
  • सूक्ष्‍म सिंचाई – निर्धारित अंक – 10
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के आधार पर पोषक तत्‍व प्रबंधन – निर्धारित अंक – 05
  • फसल विविधिकरण – निर्धारित अंक – 10
  • बागवानी / सब्जियां – निर्धारित अंक – 10
  • पशुपालन – निर्धारित अंक – 10
  • मत्‍सय पालन – निर्धारित अंक – 10
  • अतिरिक्‍त सामान्‍य गतिविधि – निर्धारित अंक – 10

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या योजना के तहत पुरूस्‍कृत हो चुके किसान अन्‍य किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिये शिक्षित कर सकेंगें?

जी हां, हरियाणा मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान योजना के तहत इनाम पाने वाले किसान अपने क्षेत्र के अन्‍य किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिये शिक्षित कर सकेंगें।

क्‍या पुरूस्‍कार विजेता किसान के द्धारा शिक्षित किये गये किसान इस योजना के लिये पात्र होंगें?

जी हां, पुरूस्‍कार विजेता किसान द्धारा शिक्षित व प्रगतिशील किसान इस योजना के पात्र होंगें तथा उन्‍हें चिन्हित करके पुरूस्‍कार योजना के तहत पंजीकृत किया जा सकेगा।

हरियाणा प्रगतिशील किसान योजना में आवेदन कब होगा?

इस बात की जानकारी राज्‍य कृषि विभाग आपको प्रदेश के सभी बड़े अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर देगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Haryana Pragtishil Kisan Yojana Me Avedan Kaise Kareप्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 हरियाणा यदि आप योजना से संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a comment