Hastshilp Ke Liye Sarkari Sahayata 2022 | Grant in Aid for Handicrafts | हस्तशिल्पियों के लिये वित्तीय सहायता | Hastshilp Vittiya Sahayta Application Form | हस्तशिल्प सहायता आवेदन पत्र |
भारत सरकार ने Hastshilp के क्षेत्र में नाम कमाने वाले लोगों को वित्तीय सहायता देने का 1 बड़ा फैसला किया है। इस योजना के तहत देश भर के ऐसे हस्तशिल्पियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
जिन्होंने Hastshilp के क्षेत्र में काम करते हुए शिल्प गुरू पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) श्रेष्ठता प्रमाण पत्र अथवा किसी राज्य सरकार के द्धारा पुरस्कार प्रदान किया गया हो।
हस्तशिल्प वित्तीय सहायता योजना के तहत ऐसे सभी सिद्धहस्त शिल्पियों को प्रतिमाह 3,500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
Hastshilp Vittiya Sahayta Yojana 2022 का लाभ किन लोगों को मिलेगा

हस्तशिल्प वित्तीय सहायता योजना के दायरे में देश भर के ऐसे हस्तशिल्पियों को लाया जाएगा। जिनकी आयु 60 वर्ष की हो चुकी है।
इस योजना के तहत शिल्प गुरू पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) श्रेष्ठता प्रमाण पत्र अथवा किसी राज्य सरकार के द्धारा पुरस्कार पाने वाले हस्तशिल्पी जो आर्थिक रूप से कमजोर अथवा दरिद्र परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें हर माह वित्तीय सहायता के रूप में एक निश्चित धनराशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
Hastshilp Ke Liye Sarkari Sahayata 2022 पाने के लिये जरूरी पात्रता एवं नियम
- (1) Hastshilp के लिये लागू इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
- (2) इस योजना के तहत केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसने शिल्प गुरू पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) श्रेष्ठता प्रमाण पत्र अथवा किसी राज्य सरकार के द्धारा पुरस्कार प्राप्त किया है।
- (3) हस्तशिल्प वित्तीय सहायता पाने के लिये आवेदक की वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 50,000 रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- (4) ऐसे आवेदक जिनकी आयु 31 मार्च 2019 को 60 वर्ष पूरी हो चुकी है, वह इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगे।
- (5) यदि आवेदक दिव्यांग है, तो उसे आयु में छूट प्राप्त हो सकती है।
- (6) आवेदक को मुख्य कार्यालय में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से पहले आवेदन पत्र में भरा गया आवेदक का ब्यौरा योजना के अनुसार सत्यापित कराना जरूरी होगा। तथा आवेदक की फोटो Hastshilp सेवा केंद्र / क्षेत्रीय कार्यालय के संबंधित अधिकारी के द्धारा अनुप्रमाणित होना आवश्यक है।
- (7) आवेदन के साथ संलंग्न होने होने वाले पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा सभी फोटोग्राफ आदि विकास आयुक्त (Hastshilp) कार्यालय के संबंधित सहायक निदेशक / क्षेत्रीय कार्यालय से सत्यापित तथा अनुप्रमाणित होने जरूरी हैं।
- (8) आय, आयु तथा किसी अन्य स्रोत से वित्तीय सहायता प्राप्त न करने का प्रमाण पत्र / शपथ पत्र जिला आयुक्त / उपायुक्त / जिलाधिकारी / प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्धारा जारी किया गया हो।
हस्तशिल्प वित्तीय सहायता योजना 2022 के लिये जरूरी दस्तावेज
- पुरस्कार प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- वित्तीय सहायता किसी दूसरे स्रोत से प्राप्त न करने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी
- आवेदक का नवीनतम फोटोग्राफ
Handicrafts (Hastshilp) Regional Offices Address | हस्तशिल्प क्षेत्रीय कार्यालयों के पते
आप नीचे दिये गये विवरण के अनुसार Handicrafts Regional Offices Address के पते पर अपने निकटतम फील्ड कार्यालयों के पते तथा टेलीफोन नंबर सहित अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Lucknow Handicrafts (Hastshilp) Regional Office
क्षेत्रीय कार्यालय, निदेशक (मध्य क्षेत्र), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कार्यालय, केंद्रीय भवन, 7वीं मंजिल, अलीगंज, सेक्टर H, लखनऊ – 226024, उत्तरप्रदेश
फोन नंबर – 0522 – 2324033, फैक्स नंबर – 0522 – 2763056
Kolkata Handicrafts Regional Office
क्षेत्रीय निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय – 1, सीजीओ कॉम्पलेक्स, ए विंग, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता – 700064, पश्चिम बंगाल
फोन नंबर – 033 – 23345403, फैक्स नंबर – 033 – 23345601
Guwahati Handicrafts Regional Office
क्षेत्रीय निदेशक (पूर्वोत्तर क्षेत्र), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, सेंट्रल ब्लॉक, दूसरी मंजिल, हाउसफेड ऑफिस कॉम्पलेक्स, बेलटोला वशिष्ट रोड, गुवाहाटी – 781006, असम
फोन नंबर – 0361 – 2266123, फैक्स नंबर – 0361 – 2260174
Mumbai Handicrafts Regional Office
क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, 294, पी नरीमन प्वाइंट, हारून हाउस फोर्ट, मुंबई – 400001, महाराष्ट्र
फोन नंबर – 022 – 22661959, फैक्स नंबर – 022 – 22660911
New Delhi Handicrafts Regional Office
क्षेत्रीय निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, पश्चिमी खंड 8, आर के पुरम, नई दिल्ली -110066
फोन नंबर – 011 – 26109760, 26175784, फैक्स नंबर – 011 – 26168479
Chennai Handicrafts Regional Office
क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिणी क्षेत्र), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, शास्त्री भवन, 26, हैडोज रोड, चेन्नई – 600006, तमिलनाडु
फोन नंबर – 044 – 28276321, फैक्स नंबर – 044 – 28270078
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय नई दिल्ली का पता एवं टेलीफोन नंबर
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय,
वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार
पश्चिमी खंड – 7 आर के पुरम, नईदिल्ली -110066
फोन नंबर – 011 – 26100049, फैक्स नंबर – 011 – 26163085
Hastshilp Vittiya Sahayta ke Liye Application Form Download कैसे करें
यदि आप Hastshilp वित्तीय सहायता योजना में आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने की आवश्यक्ता पड़ेगी।
यदि आपको Handicrafts विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Form उपलब्ध नहीं हो रहा है, तो आप ऊपर दिये गये किसी भी पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये प्रार्थना पत्र भेज कर घर बैठे भी मंगवा सकते हैं।
हस्तशिल्प वित्तीय सहायता योजना में आवेदन कैसे करें
यदि आपने वित्तीय सहायता पाने का फार्म डाउनलोड अथवा घर पर डाक द्धारा मंगवा लिया है, तो आप पूरा फार्म सही सही भरें।
इस पर जरूरी नवीनतम फोटोग्राफ चिपकायें तथा संलंग्न किये जा रहे सभी प्रमाणपत्रों को सत्यापित तथा अनुप्रमाणित करा कर अटैच करें।
भरा हुआ सत्यापित फार्म Handicrafts डिपार्टमेंट के Hastshilp सेवा केंद्रों अथवा क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करा सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों के पते आपकी सुविधा के लिये ऊपर दिये जा चुके हैं। कृप्या उन्हें देखें।
हस्तशिल्प वित्तीय सहायता योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है।
(नोट – वर्ष 2022 के लिये आवेदन पत्र पत्र जल्द ही मांगें जाएंगें। जिसकी सूचना आपको इसी पोस्ट में दी जाएगी।)
Also Read :
एक बेहतरीन खबर के लिए बधाई🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹