Income Certificate Form Pdf : आज हम आपको Income Certificate Form Pdf राजस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यह एक बहुत ही महत्वपूर्णं दस्तावेज होता है। Aay Praman Patra Form को भरकर आय प्रमाण पत्र बनवाया जाता है।
यह प्रमाण पत्र बहुत जरूरी होता है। इसके उपयोग से छात्र छात्राओं को स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्धालयों में एडमिशन मिलने तथा छात्रवृत्ति प्राप्त की जाती है।
साथ ही Income Certificate को अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के मकसद से भी बनवाया जाता है। इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको Income Certificate Form Pdf 2023-24 Rajasthan , Aay Form Pdf 2023-24 , Income Certificate Download , आय प्रमाण पत्र फार्म Pdf के बारे में उपयोगी जानकारी नीचे देने जा रहे हैं।
इनकम सार्टिफिकेट फार्म पीडीएफ को डाउनलोड करके आप बहुत ही आसानी से राज्य के राजस्व विभाग कार्यालय में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये Online अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Income Certificate Form बनवाने की जरूरत क्यों पड़ती है
Income Certificate Form Rajasthan Pdf का प्रयोग किसी व्यक्ति की अथवा उसके परिवार की वार्षिक आय पता करने के लिये किया जाता है। यह आय नौकरी पेशा व्यक्ति को मिलने वाली सैलरी के रूप में हो सकती है अथवा उस व्यक्ति की चल अचल संपत्ति से कमाई गयी आय के रूप में भी हो सकती है।
Aay Praman Patra राजस्थान में कौन जारी करता है
Aay Praman Patra Form को भर कर जब हम अपने जिले के राजस्व विभाग में जमा करते हैं, तब जिले का राजस्व अधिकारी आपके आवेदन पत्र पर विचार करके, आपकी वार्षिक आय को प्रमाणित करता है तथा आय प्रमाण पत्र जारी कर देता है।
Income Certificate Form कितने समय तक वैध रहता है
राजस्व विभाग के द्धारा जारी Income Certificate की वैधता 6 माह तक होती है। छह माह की अवधि बीत जाने के बाद इसे फिर से बनवाना पड़ता है।
Income Certificate Form Pdf 2023-24 बार बार भर कर नया आय प्रमाण पत्र क्यों बनवाना पड़ता है
चूंकि आय प्रमाण पत्र राजस्थान में केवल 6 माह के लिये ही वैध होता है इसलिये इसे जरूरत पड़ने पर पुन: बनवाने के लिये Apply करना पड़ता है। हर 6 महीने बाद इसे बनवाना इसलिये भी जरूरी होता है कि व्यक्ति की वार्षिक आय कभी स्थिर नहीं होती है। यह कभी भी घट या बढ़ सकती है। इस कारण से भी नया आय प्रमाण सार्टिफिकेट बनवाया जाता है।
- Also Read :
- बोनाफाइड सार्टिफिकेट कैसे बनायें?
- विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस कैसे चेक करें?
- ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनायें?
Aay Praman Patra Rajasthan क्यों बनवाया जाता है
- स्कूल कॉलेजों में प्रवेश के समय फीस में छूट का लाभ लेने के लिये आय प्रमाण प्रमाण पत्र बनवाया जाता है।
- आर्थिक आधार पर मिलने वाली छात्रवृत्तियों को इस प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करके आसानी से पाया जा सकता है।
- आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण को पाने के लिये EWS Certificate भी इसी Aay Praman Patra के आधार पर बनवाया जाता है।
- किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिये भी आय प्रमाण की आवश्यक्ता पड़ती है।
- राजस्थान सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ Income Certificate प्रस्तुत करके प्राप्त किया जा सकता है।
- बैंक ऋण प्राप्त करने के लिये आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
- आयुष्मान भारत योजना का लाभ इनकम प्रमाण पत्र के आधार पर ही मिलता है।
- वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा महिला पेंशन आदि भी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही मिलती है।
- यदि आप राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आपको आय प्रमाण पत्र को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना पड़ता है।
Documents Required for Income Certificate
- आय प्रमाण पत्र फार्म Pdf
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड पहचान हेतु
- राशन कार्ड की छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम अंकित हो
- 10 रूपये के स्टांप पर स्वघोषणा पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीन)
- पते की पहचान हेतु बिजली का बिल अथवा पानी का बिल
- नौकरी पेशा हैं तो सैलरी स्लिप की छाया प्रति
Aay Praman Patra Form भर कर Apply कैसे करें
How to Apply for Income Certificate Rajasthan : यदि आप राजस्थान में आय प्रमाण पत्र फार्म Pdf भर कर इनकम सार्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आपको राजस्थान के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले आप आय प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड करें।
- इसके बाद इस फार्म को साफ साफ अक्षरों में भरें।
- फार्म पर नवीनतम फोटोग्राफ चिपकायें।
- सभी जरूरी दस्तावेज इस फार्म के साथ संलग्न करें।
- फार्म पर उचित जगह पर अपने हस्ताक्षर करें।
- आय प्रमाण पत्र फार्म को 2 गवाहों से सत्यापित करना जरूरी होता है, ऐसे आप सरपंच, गजेस्टेड अधिकारी से सत्यापन करायें।
- अंत में Income Certificate Form 2023 को राजस्व अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद फार्म की जांच की जाती है, जांच में सब कुछ सही पाये जाने के बाद राजस्व अधिकारी आय प्रमाण पत्र जारी कर देता है जो अगले 6 माह तक वैध रहता है।
Aay Praman Patra Form pdf 2023-24 डाउनलोड कैसे करें
यदि आप राजस्थान में आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Income Certificate Form pdf 2023-24 डाउनलोड करना होगा।
आपकी सुविधा के लिये आय प्रमाण पत्र फार्म pdf की नमूना प्रति ऊपर प्रकाशित की जा रही है। (कृप्या तस्वीर देखें)
आय प्रमाण पत्र से अन्य कौन से सार्टिफिकेट बनवाने में आसानी होती है
यदि आप आय प्रमाण पत्र फार्म 2023 भर कर अपने लिये आय प्रमाण पत्र बनवाते हैं, तो आपको अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं। जैसे राजस्थान में 8 लाख रूपये से कम आय वाले सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिये आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण के तहत 10% भर्तियां सुरक्षित की गयी हैं। आप सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण का लाभ आय प्रमाण पत्र के जरिये उठा सकते हैं।
इसके अलावा 8 लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के नौजवानों को OBC कोटे का लाभ इस प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करने के बाद मिल सकता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट ( आय प्रमाण पत्र फार्म ) Income Certificate Form Pdf Download Kaise Kare आय प्रमाण पत्र फार्म 2023 राजस्थान से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
बड़ा ही आसान तरीका बता दिया। इसका लाभ राजस्थान के विधार्थी उठा सकेंगे।