{मुफ्त} Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Yojana में आवेदन कैसे करें

Jharkhand Mobile Phone Vitran Yojana | Jharkhand Free Smartphone Mobile Yojana Scheme | Mobile Phone Yojana Jharkhand |

झारखंड राज्‍य में किसानों के कल्‍याण के लिये कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन्‍हीं योजनाओं में से एक योजना का नाम Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Yojana है।

यह योजना झारखंड में वर्ष 2018 से लगातार संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत वर्ष 2018 में लगभग 7000 Free Smartphone किसानों को वितरित किये गये थे।

लेकिन 2019 में इस योजना के तहत 50000 Free Mobile Phone का वितरण किया जाएगा। जिसके लिये राज्‍य के किसानों को झारखंड फ्री मोबाइल फोन वितरण योजना के तहत विधिवत रूप से आवेदन करना जरूरी होगा।

Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Yojana क्‍या है?

Jharkhand Free Mobile Phone Scheme in Hindi
झारखंड में मुफ्त स्मार्टफोन योजना

Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Scheme in Hindi 2020 : देश के कई राज्‍यों में Free Smartphone योजनायें चल रही हैं। इन योजनाओं के तहत राज्‍य के गरीब नागरिकों, महिलाओं तथा किसानों को फ्री मोबाइल फोन प्रदान किये जाते हैं।

इसी क्रम में वर्ष 2018 में झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने Free Mobile Phone Vitran Yojana को लेकर Big Announcement किया था।

जिसके बाद से राज्‍य के किसानों को मुफ्त स्‍मार्टफोन बांटे जा रहे हैं। इस योजना के बारे में राज्‍य के बहुत कम किसानों को जानकारी है। जिसकी वजह से वह फ्री मोबाइल फोन पाने में बिफल हो रहे हैं।

इसलिये आज हम आपको इस पोस्‍ट में इस बात की जानकारी प्रदान करेंगें कि झारखंड में Free Mobile Phone Vitran Yojana में आवेदन कैसे किया जाता है?

Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Yojana 2020 के लाभ

झारखंड फ्री मोबाइल फोन वितरण योजना अब 2019 में प्रवेश कर चुकी है। इस योजना के अनेक लाभ हैं। जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

> वर्ष 2019 में Jharkhand Free Mobile Phone वितरण योजना के तहत राज्‍य के 50000 किसानों को मोबाइल फोन प्रदान किये जाएंगें।

> स्‍मार्टफोन मिलने के बाद राज्‍य के किसानों को कृषि संबंधी नई तकनीक जानकारी आसानी से सुलभ हो सकेगी।

> किसान स्‍मार्टफोन के जरिये मौसम का पूर्वानुमान आसानी से लगा कर कृषि कार्यों को कर पायेंगें।

> प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की जानकारी तथा पूर्वानुमान से किसान अपनी फसलों की सुरक्षा बेहतर ढंग से कर पायेंगें।

> झारखंड के किसानों को मोबाइल पर ही बाजार व्‍यवस्‍था की नवीनतम जानकारी हासिल हो सकेगी।

> सरकार के द्धारा दिये जा रहे मुफ्त स्‍मार्टफोन के कारण किसानों को मोबाइल खरीदने के लिये पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

> किसान अपने सगे संबंधियों से कभी भी और कहीं भी बात कर पाएंगें।

Free Mobile Phone Yojana Jharkhand के लिये जरूरी दस्‍तावेज

आधार कार्ड

भूमि की खसरा खतौनी

वोटर आईडी

मोबाइल नंबर

ईमेल एड्रेस

नवीनतम फोटो

बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी

Jharkhand Free Smartphone Yojana Scheme में आवेदन कैसे करें?

Mobile Phone Yojana Jharkhand के तहत केवल उन्‍हीं किसानों को फ्री स्‍मार्टफोन दिया जाता है, जो इस योजना में सही तरीके से आवेदन करते हैं।

यदि आप झारखंड में मुफ्त स्‍मार्टफोन पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले E Nam (ई नाम पोर्टल) पर खुद को रजिस्‍टर्ड करना होगा।

आप जैसे ही अपना पंजीकरण ई नाम पोर्टल पर करेंगें तो आपको सरकार की ओर से Jharkhand Free Mobile Phone Vitran Yojana के तहत स्‍मार्टफोन खरीदने के लिये, आपके बैंक खाते में DBT के माध्‍यम से 2000 रूपये जमा किये जाएंगें।

जिसके बाद आप इन पैसों से अपना मनपसंद मोबाइल फोन खरीद सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment