[अप्लाई] Kalia Scheme Odisha Download Your Form And Apply | कालिया योजना उड़ीसा

Kalia Scheme Odisha | Kalia Scheme Green and Red Form pdf | Kalia Scheme 2019 | Odisha Kalia Scheme in Hindi | How to Apply in Odisha Kalia Yojana | Kalia.co.in |

दक्षिण भारत के राज्‍य उड़ीसा में राज्‍य सरकार के द्धारा एक बहुत ही महत्‍वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है। यह योजना उड़ीसा की सबसे बड़ी और लोकप्रिय योजना है।

Kalia Scheme Odisha को लांच करने का पूरा श्रेय उड़ीसा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को जाता है। यह योजना उनकी ही पहल पर राज्‍य में लागू हुई है।

उड़ीसा सरकार के द्धारा चलाई जार रही यह योजना बहुत बड़ी है। इस योजना के लिये प्रदेश सरकार ने 10 हजार 180 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की है।

इस योजना की भारी भरकम राशि को 2020 – 2021 तक खर्च किये जाने की योजना है। प्रदेश सरकार इस धनराशि के जरिये सभी गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Kalia Scheme उड़ीसा में बहुत लोकप्रिय है। इस योजना का लाभ राज्‍य के लाखों किसानों को मिल रहा है। इसलिये आज में आपको इस स्‍कीम के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी दूंगा। क्‍योंकि इस योजना की हिंदी भाषा में जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।

What is Kalia Scheme Odisha | कालिया योजना क्‍या है

Kalia Scheme Odisha Download Your Form And Apply All Details in Hindi
कालिया योजना उड़ीसा

Kalia का फुल फार्म Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation है। इस योजना के तहत राज्‍य के किसानों की आय में बढ़ोत्‍तरी करके गरीबी को समाप्‍त करके उन्‍हें समृद्धि की ओर ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

कालिया योजना उड़ीसा के तहत राज्‍य के किसानों को ऋण, बीमा तथा गरीबी दूर करने के लिये आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है।

Kalia Scheme Odisha Eligibility | कालिया योजना के लिये जरूरी पात्रता

(1) भूमिहीन कृषि मजदूर इस योजना के लिये पात्र हैं।

(2) छोटे व सीमांत किसान

(3) भूमि‍हीन किंतु कृषि कार्य पर निर्भर परिवार

(4) आर्थिक रूप से कमजोर कृषक इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र मानें जाते हैं।

Documents for Kalia Scheme Odisha | कालिया योजना उड़ीसा के लिये जरूरी दस्‍तावेज

(1) आधार कार्ड

(2) घर के पते के प्रणाम पत्र के लिये कोई भी दस्‍तावेज

(3) आय प्रमाण पत्र

(4) बैंक पास बुक की छाया प्रति

(5) मूल निवास प्रमाण पत्र

Benefits of Kalia Scheme Odisha | कालिया योजना के लाभ

Assistance for Cultivation | कृषि कार्य के लिये वित्‍तीय सहायता

कालिया योजना उड़ीसा के तहत राज्‍य के प्रत्‍येक पात्र किसान परिवार को 5 सीजन में 25,000 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

कालिया योजना में इस सहायता की शुरूआत 2018-2019 में रबी सीजन के बाद की गयी है। इस सहायता से उड़ीसा क किसानों को कृषि कार्य संबंधी गतिविधियों जैसे कीटनाशकों की खरीद, खाद तथा बीज की खरीद तथा फसल के लिये श्रम कार्यों के लिये इस धन का उपयोग कर सकते हैं।

Assistance for Livelihood | किसानों की आजीविका के लिये आर्थिक सहायता

कालिया योजना के तहत किसानों की आजीविका के लिये आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। कालिया योजना के तहत आजीविका के लिये 12,500 रूपये की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस धनराशि का प्रयोग किसान अपनी आजीविका बढ़ाने के लिये कर सकते हैं। इस सहायता राशि से राज्‍य के किसानों को मधुमक्‍खी पालन, मछली पकड़ने की किट, मशरूम की खेती तथा बकरी पालन जैसे कार्यों में इस धनराशि को खर्च कर सकते हैं।

इस आर्थिक सहायता का लाभ सबसे ज्‍यादा राज्‍य के अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को मिलेगा। यह तबका राज्‍य में सबसे अधिक कमजोर माना जाता है।

Assistance for Vulnerable Agricultural Household | कमजोर कृषक परिवारों को आर्थिक सहायता

कालिया योजना के तहत राज्‍य के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों तथा भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार वार्षिक 10,000 रूपये की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस सहायता को पाकर कमजोर भूमिहीन किसानों तथा खेतिहर मजदूरों के परिवारों के विकलांग, वृद्धजन तथा बीमारी के इलाज में बहुत मदत मिलती है।

Life Insurance for Cultivators and Landless Agricultural Laborers | भूमिहीन कृषकों के लिये जीवन बीमा

कालिया योजना एक और बड़ा लाभ Life Insurance के रूप में देखने को मिलता है। इस योजना के तहत 200000 लाख रूपये तक का बीमा बेहद Low Premium यानि 330 पर मिल जाता है।

इसके अलावा Personal Accident Cover के लिये किसानों को केवल सालाना 12 रूपये का Premium देना होता है।

इस बीमा योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके डाकघरों में बचत खाते चल रहे हैं।

Kalia Scheme Interest Free Crop Loan | ब्‍याज मुक्‍त फसल ऋण कालिया योजना

कालिया योजना के तहत राज्‍य के किसानों को कृषि कार्य के लिये यदि लोन की जरूरत पड़ती है, तो उन्‍हें 50,000 रूपये तक का ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है।

इस ऋण की खास बात यह है कि पूरी तरह Interest Free है। इसलिये आपको इसके एवज में ब्‍याज चुकाने की जरूरत नहीं है।

What is Farm Family Under Kalia Scheme Odisha | कालिया स्‍कीम के अंतर्गत फार्म फैमली का अर्थ

कालिया योजना के अंतर्गत Farm Family से आशय एक ऐसे परिवार से है, जिसमें किसान व उनकी पत्‍नी तथा उसके उसके आश्रित बच्‍चे शामिल होते हैं। इस परिवार को ही फार्म फैमिली कहा जाता है।

Kalia Scheme Odisha Green Form | कालिया योजना के तहत हरे रंग का फार्म किस काम आता है

कालिया योजना के तहत Green Form योजना में पात्र कृषकों को इस योजना से जोड़ने के लिये काम आता है।

यदि आप के नाम का चयन अभी तक कालिया योजना के तहत नहीं हुआ है और आप इस योजना के लिये पात्र किसान हैं।

तो आप हरे रंग के फार्म को भर कर ग्राम पंचायत के ड्राप बॉक्‍स में छोड सकते हैं। जिसके बाद आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।

Odisha Kalia Scheme Red Form | कलिया योजना के तहत लाल रंग के फार्म का क्‍या काम है

यह फार्म मुख्‍य रूप से उन लोगों के लिये है, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं और फिर भी उनका नाम इस योजना में सम्मिलित है।

जैसे Serving and Retired Employee of the State / Central Government / PSU and Income Tax Payee Farmers आदि।

यदि आप कालिया योजना उड़ीसा के लिये पात्र व्‍यक्ति नहीं हैं और आपका नाम लिस्‍ट में शामिल हैं। तो आप Red Form को भर कर ग्राम पंचायत के कार्यालय में मौजूद ड्राप बॉक्‍स में डाल सकते हैं। इस प्रकार आपका नाम लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

How to Apply for Kalia Scheme Odisha | कालिया योजना में आवेदन कैसे करें

कालिया योजना उड़ीसा में यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं है, तो आप Green Form को भर कर इस योजना से जुड़ सकते हैं।

इस फार्म को डाउनलोड करने का लिंक आपकी सुविधा के लिये ऊपर दिया जा चुका है। हरे रंग के इस फार्म को आप ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्‍त किया जा सकता है।

इस फार्म को सही सही भर कर ग्राम पंचायत कार्यालय में मौजूद ड्राप बॉक्‍स में डालना होता है। बॉक्‍स में फार्म डालते ही, जांच प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

यदि आपका आवेदन जांच में सही पाया जाता है, तो कालिया योजना उड़ीसा के तहत मिलने वाले सभी लाभ आपको मिलना शुरू हो जाते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment