[फार्म] UP Kanya Sumangla Yojana में Online Apply कैसे करें

Kanya Sumangla Yojana Kya Hai in Hindi 2023 : दोस्‍तों कुछ साल पहले उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना शुरू की गयी थी। यह योजना अभी भी निर्बाध रूप से चल रही है। इस साल यूपी सरकार ने अपने बजट में मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के लिये 1050 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की है। पिछले साल इस योजना को 1200 करोड़ रूपये दिये गये थे। यानि इस साल इस योजना में 150 करोड़ रूपये की बड़ी कटौती की गयी है।

यह UP Kanya Sumangala Yojana पूरी तरह राज्‍य की कन्‍याओं को समर्पित है। इस योजना के तहत घर में कन्‍या के जन्‍म लेने पर यूपी सरकार के द्धारा सहायता प्रदान की जाती है।

यह सहायता राशि बालिका के जन्‍म लेते ही मिलना शुरू हो जाती है और फिर बालिका के स्‍नातक अथवा 2 वर्षीय डिप्‍लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक जारी रहती है। इस योजना के तहत प्रत्‍येक लाभार्थी लड़की को कुल 15,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Kanya Sumangala Yojana Online Form 2023 | कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन और mksy.up.gov.in Portal Application Form व Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana लाभ एवं विशेषताएं तथा पात्रता संबंधी विस्‍तृत जानकारी प्रदान करेंगें। इसलिये पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

UP Kanya Sumangla Yojana 2023 का सबसे ताजातरीन समाचार – UP Kanya Sumangala Yojana Latest News 2023

महिला कल्याण विभाग UP Kanya Sumangla Yojana Online Form के आकार (Size) को घटाने पर विचार कर रहा है। अभी इस समय कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय 6 पेज का फार्म भरना पड़ता है। यदि योजना में बदलाव किया जाता है, तो इस योजना से संबंधित फार्म केवल 1 पेज का ही रह जाएगा।

आपको यह जान कर हैरानी होगी कि उत्‍तरप्रदेश सरकार वर्ष 2023 से UP Kanya Sumangla Yojana में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

इस बात की जानकारी प्रमुख सचिव, महिला कल्‍याण वीना कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्‍होंनें बताया कि UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में आवेदन करने का प्रोसेस बहुत ही कठिन है। जिसकी वजह से यूपी की अधिकांश जनता इस योजना से दूरी बनाये हुये है।

उत्‍तरप्रदेश मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के तहत राज्‍य की लड़कियों को बड़ी धनराशि प्रदान की जाती है। लेकिन इस योजना का Process अत्‍याधिक जटिल होने की वजह से लाभार्थी स्‍वयं इसका आवेदन नहीं कर पाते हैं।

इसलिये महिला कल्‍याण विभाग UP Kanya Sumangla Yojana Online Form के आकार (Size) को घटाने पर विचार कर रहा है। अभी इस समय कन्‍या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय 6 पेज का फार्म भरना पड़ता है। यदि में बदलाव किया जाता है, तो इस योजना से संबंधित फार्म केवल 1 पेज का ही रह जाएगा।

Also Read :

UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana अन्‍य बदलाव कौन कौन से हो सकते हैं?

प्रमुख सचिव महिला कल्‍याण वीना कुमारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया, कि Kanya Sumangla Yojana में प्रदेश के अफसरों के द्धारा बहुत अधिक जटिलता पैदा कर दी गयी है। जिसकी वजह से यूपी में इस योजना के बारे में कोई भी चर्चा नहीं करता है, जबकि यह योजना यूपी सरकार की बहुत ही महत्‍वाकांक्षी योजना है।

उन्‍होंनें जानकारी देते हुये बताया कि आगामी कुछ महीनों में इस योजना से संबंधित बदलावों को अंजाम दे दिया जाएगा। जिसमें एक बदलाव राष्‍ट्रीकृत बैंक में खाते बाध्‍यता समाप्‍त करने से संबंधित होगा।

उत्‍तरप्रदेश के गांवों में अधिकतर खाते ग्रामीण बैंकों में ही खुलवाये जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण बैंकों के खाते भी मान्‍य कर दिये गये हैं।

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना 2023 उत्‍तरप्रदेश के तहत पहले लाभार्थी बालिका के नाबालिक होने की स्थिति में माता के बैंक खाते में पैसा भेजा जाता था। माता के न रहने पर पिता के और अंत में बालिका के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता था।

लेकिन नये बदलाव के तहत माता, पिता अथवा बालिका तीनों में से किसी के भी खाते में पैसा ट्रांसफर करना आसान होगा।

इसके अलावा यदि कोई व्‍यक्ति अपनी बच्‍ची का फार्म खुद नहीं भर पा रहा है, तो महिला कल्‍याण विभाग के अफसर स्‍वयं उसका Online Form भरवायेंगें।

Also Read :

Kanya Sumangla Yojan Uttar Pradesh के लाभ

  • (1) कन्‍या सुमंगला योजना उत्‍तरप्रदेश के तहत राज्‍य में जन्‍म लेने वाली प्रत्‍येक लड़की को 21 वर्ष तक की आयु पूरी होने तक कुल 15,000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
  • (2) इस योजना के लागू होने से उत्‍तर प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति पहले से बेहतर होगी।
  • (3) इस योजना के तहत प्राप्‍त होने वाली धनराशि से लड़कियों के पालन पोषण में मदत मिलेगी।
  • (4) लोग अपनी बच्चियों का टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित होंगे।
  • (5) Kanya Sumangla Yojana के त‍हत मिलने वाले पैसे से लड़कियों की स्‍नातक तक की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
  • (6) गर्भ में पल रही बेटियों की भ्रूण हत्‍या रूकेगी।

कन्‍या सुमंगला योजना राशि का पैसा कब कब मिलेगा

  • बालिका के जन्‍म होने पर माता को मिलेंगें एकमुश्‍त 2000 रूपये।
  • एक वर्ष के बाद टीकाकरण पूरा हो जाने पर 1000 रूपये एकमुश्‍त दिये जाएंगें।
  • कक्षा -1 में बालिका के प्रवेश लेने पर 2000 रूपये एकमुश्‍त दिये जाएंगें।
  • बालिका जब चौथी कक्षा में प्रवेश लेगी तब उसे 2000 रूपये एकमुश्‍त दिये जाएंगें।
  • कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3000 रूपये एकमुश्‍त दिये जाएंगें।
  • 10वीं/12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण बालिका जब स्‍नातक / 2 वर्षीय डिप्‍लोमा कोर्स में प्रवेश लेगी तब उसे एकमुश्‍त 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार कुल 6 चरणों में कन्‍या सुमंगला योजना यूपी के तहत लाभार्थी बालिका को 15000 हजार रूपये की कुल आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यूपी कन्‍या सुमंगला योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) आधार कार्ड (माता पिता का)
  • (2) लड़की का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • (3) टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र
  • (4) स्‍कूल में प्रवेश लेने पर स्‍कूली शिक्षा लेने का प्रमाण पत्र
  • (5) 11वीं में प्रवेश लेने पर लड़की की 10वीं कक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति
  • (6) स्‍नातक में प्रवेश लेने पर 12वीं कक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति
  • (7) जन्‍म लेने वाली लड़की का नवीनतम फोटो
  • (8) माता पिता का नवीनतम फोटो
  • (9) टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र
  • (10) घर के पते के लिये राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई 1 दस्‍तावेज
  • (11) निवास प्रमाण पत्र

Eligibility | कन्‍या सुमंगला योजना के लिये पात्रता

  • इस योजना का लाभ उन्‍हीं लड़कियों को मिलेगा, जो राज्‍य की मूल निवासी हैं।
  • आवेदन करने वाली बालिका के पास आधार कार्ड/वोटर आईडी/ राशनकार्ड का होना आवश्‍यक है।
  • लाभार्थी बालिका के परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार की केवल 2 बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 3 बच्‍ची तभी लाभ उठा सकेगी तब वह जुड़वां बच्‍ची के रूप में पैदा हुई हो।
  • लेकिन जुड़वा बच्‍ची का जन्‍म दूसरे प्रसव के दौरान होना मान्‍य होगा।
  • गोद लेने की स्थिति में भी केवल जैविक व गोद ली गयी बेटी को मिला कर 2 बेटियों की अनिवार्यता शर्त को पूरा माना जाएगा।

Kanya Sumangla Yojana Me Online Avedan Kaise Kare |  कन्‍या सुमंगला योजना यूपी में आवेदन कैसे करें

यदि आप Kanya Sumangla Yojana Me Online Avedan आवेदन करना चाहते हैं तो आपको महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्‍तरप्रदेश की आधिकारिक mksy.up.gov.in (कन्‍या सुमंगला योजना पोर्टल) पर जाकर Form भरना होगा।

आज जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप कन्‍या सुमंगला योजना पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Sumangla form Stage 1

यहां आपको बायीं ओर नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्‍प नजर आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपको नियम एवं शर्तो पर सहमति दर्ज कराने के लिये I Agree पर क्लिक करना है और फिर Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

इसके बाद आप Kanya Sumangla Yojana Online Form पर पहुंच जाएंगें।

Kanya Sumangla Online Form Kaise Bhare

  • यहां आपको बालिका के साथ संबंध को दर्ज करना है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आवेदक का नाम भरें।
  • आवेदक के पिता/पति का नाम भरें।
  • लाभार्थी परिवार के कुल बच्‍चों की संख्‍या भरें।
  • आवेदक का प्रकार भरें।
  • भौतिक सत्‍यापन के लिये जिले का चुनाव करें।
  • पासवर्ड सेट करें।
  • एक बार पुन: पासवर्ड डालें और पुष्टि करें।
  • आप उत्‍तरप्रदेश के ना‍गरिक हैं इस बात की घोषणा करें।
  • 3 लाख रूपये वार्षिक आय की घोषणा करें।
  • कैप्‍चा भरें।
  • इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको फार्म में भरना है।

इस चरण को पूरा करते ही आप लॉगिन करने में सक्षम हो जाएंगें। अब आप चाहें तो लॉगिन कर सकते हैं और Kanya Sumangla Yojana Online Form 2023 को पूरा भर के तथा सभी जरूरी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी को अपलोड करने के बाद आप उसे सबमिट कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “[फार्म] UP Kanya Sumangla Yojana में Online Apply कैसे करें”

    • फार्म भरने का पूरा तरीका आपको पोस्‍ट में बताया गया है, यदि फिर भी आपको कोई दिक्‍कत आ रही है तो आप जन सेवा केंद्र में जाकर भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

      Reply

Leave a comment